साड़ी बेशक भारतीय महिलाओं का पारंपरिक परिधान हो, मगर इसका क्रेज और फैशन दोनों में ही कभी कमी नहीं आती है। वक्त के साथ-साथ साड़ी के रंग-रूप में काफी बदलाव आए हैं। खासतौर पर साड़ी अब केवल एथनिक ही नहीं वेस्टर्न फैशन का भी हिस्सा बना चुकी है।
साड़ी को ड्रेप करने का एक तरीका नहीं बल्कि अब साड़ी को अलग-अलग अंदाज में ड्रेप किया जा रहा है। मजे की बात तो यह है कि बाजार में आपको प्री-ड्रेप साड़ी भी मिल जाएंगी। यह साड़ी दिखने में स्टाइलिश और एलिगेंट तो नजर आती ही हैं, इन्हें ड्रेप करना भी मुश्किल नहीं होता है।
चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही इंडो-वेस्टर्न साड़ी के लुक्स दिखाएंगे, जो आप भी ट्राई कर सकती हैं और सेलिब्रिटी जैसा लुक पा सकती हैं।
राधिका मर्चेंट इंडो-वेस्टर्न साड़ी लुक
- इस तस्वीर में राधिका मर्चेंट ने जो साड़ी कैरी की हुई है, उसे फैशन डिजाइनर साहब डरोजी ने डिजाइन किया है। लैक्मे फैशन वीक 2023 में भी इसे शोकेस किया गया था।
- लगभग 5 लाख रुपये से भी ज्यादा कीमत की इस साड़ी को सिल्क जॉर्जेट फैब्रिक से तैयार किया गया है और इस साड़ी में सफेद रेशम के धागों से फ्लोरल एंब्रॉयडरी की गई है।
- इस साड़ी को राधिका ने बेहद स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है। इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए राधिका ने साड़ी की लोअर प्लेट्स तो बेसिक तरीके से ड्रेप की है मगर शोल्डर प्लेट्स को कंधे पर कैरी करने की जगह उन्हेंने अपने हाथों में फोल्ड किया हुआ है। साड़ी ड्रेपिंग का यह अंदाज आजकल काफी ट्रेंड में है।
- इस तरह की साड़ी में स्टाइलिश और डिजाइनर ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं और उसे फ्लॉन्ट कर सकती हैं। आप ब्लाउज की जगह क्रॉप टॉप या फिर शॉर्ट कुर्ती भी कैरी कर सकती हैं।

प्रियंका चोपड़ा इंडो-वेस्टर्न साड़ी लुक
- इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा ने फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल द्वारा डिजाइन की हुई इंडो-वेस्टर्न अंदाज में बनारसी ब्रोकेड सिल्क की साड़ी पहनी हुई है।
- इस साड़ी को सिल्वर थ्रेड और गोल्डन इलेक्ट्रोप्लेटिंग से तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि यह साड़ी 65 वर्ष पुरानी है और इसे अपसइकिल्ड किया गया है।
- प्रियंका ने साड़ी को स्ट्रकचर्ड स्टाइल में ड्रेप किया है और साड़ी के साथ स्टाइलिश ट्यूब ब्लाउज कैरी किया है।
- इस साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल में प्रियंका को स्लिट लुक दिया गया है, जो काफी यूनिक नजर आ रहा है। अगर आपके पास भी कोई बेहद पुरानी सिल्क साड़ी रखी हुई है, जो आपको लगता है कि आउट ऑफ फैशन हो चुकी है आप उसे इसी अंदाज में ड्रेप करे इंडो-वेस्टर्न साड़ी लुक पा सकती हैं।

सोनम कपूर इंडो-वेस्टर्न साड़ी लुक
- बॉलीवुड फैशनिस्ता सोनम कपूर ने तस्वीर में जो साड़ी कैरी की है उसे फैशन डिजाइनर जेजे वाल्या द्वारा डिजाइन किया गया है। साड़ी के साथ सोनम ने फ्लोर लेंथ फ्रंट स्लिट स्टाइल गाउन ब्लाउज कैरी किया है साथ ही पल्लू को ऊपर से शोल्डर पर टकइन किया है और बेल्ट से स्टाइलिश लुक दिया है।
- सोनम की साड़ी का यह इंडो-वेस्टर्न साड़ी लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आप जो साड़ी कैरी कर रहीं है उसके साथ गाउन ब्लाउज का फैब्रिक मैच करता हुआ हो।

दिशा पटानी इंडो-वेस्टर्न साड़ी लुक
- दिशा पटानी ने इस तस्वीर में कस्टमाइज सिल्वर कलर की फिश टेल साड़ी कैरी की है। साड़ी में ग्लैमरस नजर आने के लिए उन्होंने स्ट्रेपलेस ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है।
- साड़ी को नया अंदाज देने और ब्लाउज डिजाइन को फ्लॉन्ट करने के लिए आप काउल स्टाइल में पल्लू को ड्रेप कर सकती हैं।
- इस तरह की कस्टमाइज साड़ी आपको मार्केट में वैरायटी में मिल जाएंगी और आप चाहें तो किसी अच्छे लोकल डिजाइनर से इसे रीक्रिएट भी करा सकती हैं।

ईशा अंबानी इंडो-वेर्स्ट साड़ी लुक
- इंडो वेस्टर्न साड़ी लुक में ईशा अंबानी भी कमाल नजर आ रही हैं। उन्होंने साड़ी गाउन के ऊपर अनारकली जैकेट कैरी की हुई है।
- आपको बाजार में साड़ी गाउन की डिजाइंस में ढेरों वैरायटी देखने को मिल जाएंगी। आप अपनी पसंद के अनुसार साड़ी का चुनाव कर सकती हैं और उसे हैवी या नया अंदाज देने के लिए आप ईशा अंबानी की तरह ऊपर से श्रग, केप या जैकेट को कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों