साड़ी ड्रेप करने के ये स्टाइल आपको देंगे बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा लुक

यूथफुल लुक पाने के लिए आप भी साड़ी के इन ड्रेपिंग स्टाइल को अपना सकती हैं और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा लुक पा सकती हैं। 

Anuradha Gupta
saree wearing style hindi

उम्र के किसी भी पड़ाव पर भी हम महिलाएं पहुंच जाएं, मगर साड़ी पहनने का क्रेज हमारे अंदर कभी कम नहीं होता है। यह बात अलग है कि साड़ी को सहजता के साथ कैरी करना हम में से बहुत सारी महिलाओं के लिए आसान नहीं होता है, इसलिए हम विशेष अवसरों पर ही साड़ी कैरी कर पाते हैं।

जाहिर है, जब साड़ी कैरी करने के कम मौके मिलते हैं। हम महिलाएं उसे और भी स्टाइलिश अंदाज में पहनने के लिए ड्रेपिंग स्टाइल तलाशते रहते हैं। इसलिए आज हम आपको साड़ी ड्रेपिंग के कुछ बॉलीवुड स्टाइल की झलक दिखाएंगे।

इन स्‍टाइल्‍स को खासतौर पर 30 से 35 वर्ष की उम्र वाली महिलाएं कैरी करती हैं, तो उन्‍हें ग्‍लैमरस लुक के साथ-साथ यूथफुल अंदाज भी मिल जाएगा।

saree draping styles at age

साड़ी ड्रेपिंग स्‍टाइल-1

  • इस तस्‍वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुशरत भरूच ने फैशन डिजाइनर रिद्धि मेहरा द्वारा डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत पिंक साड़ी पहनी हुई है। इस तरह की सॉलिड कलर में आपको बहुत सारे फैब्रिक में साड़ी बाजार में मिल जाएगी। नुशरत ने जो साड़ी पहनी है उसका फैब्रिक सिल्क टच में है।
  • इस तरह के साड़ी को ड्रेप करने के कई अंदाज हैं, मगर आपको स्टाइलिश लुक चाहिए तो आप साड़ी को बेसिक तरीके से ड्रेप करें और पल्‍लू को काउल अंदाज देते हुए शोल्डर पर पिनअप कर लें।
  • साड़ी ड्रेपिंग के इस अंदाज को अगर आप अपना रही हैं तो आपको ब्लाउज डिजाइन का चुनाव करते वक्‍त थोड़ा केयरफुल रहना चाहिए। आपको ब्लाउज की फ्रंट नेकलाइन पर बहुत फोकस करना चाहिए। आप चाहें तो प्लंजिंग, डीप-वी नेक या फिर कोई और डीप नेकलाइन ब्लाउज में बनवा सकती हैं। वैसे टर्टल नेकलाइन पर भी काउल स्‍टाइल पल्‍लू को कैरी करना अच्‍छा लुक देता है।
trendy saree draping style

साड़ी ड्रेपिंग स्‍टाइल-2

  • फ्लोरल स्कर्ट साड़ी में जैकलीन फर्नांडिस का यह अंदाज भी आप पर खूब जंचेगा। आपको बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइन और वैरायटी में रेडीमेड साड़ी मिल जाएंगी। आप चाहें तो ऑनलाइन भी इस तरह की साड़ी मंगवा सकती हैं।
  • इस तरह की साड़ी में आप जो भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, वह साड़ी के पल्‍लू के साथ ही कर सकती हैं। अगर आप जैकलीन की तरह साड़ी के पल्‍लू को ड्रेप कर रही हैं, तो आपको सलीके से शोल्‍डर प्‍लेट्स बनानी होंगी।
  • साड़ी को थोड़ा स्टाइलिश अंदाज देने के लिए आप डिजाइनर बेल्ट या फिर कमरबंद पहन सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि इस तरह की साड़ी के साथ ज्वेलरी का चुनाव संभलकर करें, क्‍योंकि ओवर एक्‍सेसरीज आपके लुक को बिगाड़ भी सकती है।
saree draping styles

साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल-3

  • पैंट साड़ी का फैशन नया नहीं है, मगर इसका क्रेज अभी भी हम महिलाओं में कम नहीं हुआ है। आज भी पैंट साड़ी में आपको बाजार में ढेरों वैरायटी देखने को मिल जाएंगी।
  • इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस प्रज्ञा कपूर ने भी डिजाइनर पैंट के साथ ब्‍लैक रफल साड़ी कैरी की हुई है। साड़ी का यह ड्रेपिंग स्टाइल आप भी कैरी कर सकती हैं, मगर आपको इसके लिए अपने कंर्फट के हिसाब से साड़ी का चुनाव करना चाहिए।
  • अगर आप पैंट साड़ी कैरी कर रही हैं, तो हाफ साड़ी लुक के लिए 3 से 4 लोअर प्‍लेट्स बना लें और पल्‍लू को रफली शोल्डर पर पिनअप कर लें। अगर साड़ी की लेंथ कम हैं, तो आप साड़ी के एक कॉर्नर को पैंट में टकइन करें और शोल्‍डर प्‍लेट्स बना लें। दोनों ही ड्रेपिंग स्‍टाइल आपको यूथफुल लुक देंगे।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।