साड़ी से लेकर लहंगा स्कर्ट के साथ स्टाइल करें ट्यूब स्टाइल ब्लाउज, दिखेंगी बोल्ड

ब्लाउज की परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ही डिजाइन और पैटर्न को चुनना चाहिए।

tube blouse designs latest in hindi

स्टाइलिश दिखने के लिए हम और आप क्या कुछ नहीं करते हैं। अपने ट्रेडिशनल लुक को आकर्षक बनाने के लिए हम स्टाइलिंग पर खास ध्यान देते हैं। साड़ी हो या लहंगा ब्लाउज तो दोनों के साथ ही पहना जाता है। वहीं कई बार इस बदलते फैशन ट्रेंड के कारण हम अपने लिए परफेक्ट स्टाइल का ब्लाउज नहीं कर पाते हैं और कंफ्यूज होकर कुछ भी खरीद लेते हैं।

बता दें कि आजकल ब्लाउज के लिए ट्यूब स्टाइल डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी अपने लिए परफेक्ट ब्लाउज ढूंढते समय कंफ्यूज हो जाती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन जिसे आप साड़ी से लेकर लहंगा स्कर्ट तक के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं और अपने लुक को अप-टू-डेट बना सकती हैं।

पर्ल डिजाइन में

pearl tube blouse

पर्ल डिजाइन एवरग्रीन फैशन है। इसमें आपको कई तरह के कलर और डिजाइन मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह का ब्लाउज आपको मार्केट में रेडीमेड करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (कांजीवरम साड़ी के नए डिजाइंस)

HZ Tip : बता दें कि ऐसा ब्लाउज आप साड़ी से लेकर लॉन्ग स्कर्ट तक के साथ में स्टाइल कर सकती हैं। बालों के लिए आप वेवी ओपन हेयर स्टाइल को चुनें।

इसे भी पढ़ें :क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

मैटेलिक कलर में

metallic color tube blouse

आजकल मैटेलिक कलर काफी चलन में है। बता दें कि इस तरह का ब्लाउज आप लॉन्ग वर्क वाली स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं और इसके अलावा चाहे तो प्लेन साटन साड़ी के साथ भी इस तरह का ब्लाउज आप पहन सकती हैं। ऐसा ब्लाउज आपको रेडीमेड करीब 700 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : ऐसे ब्लाउज के साथ आप बालों के लिए मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो स्लिट कट स्कर्ट के साथ भी इस तरह का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के ये डिजाइंस आपके लुक को बना देंगे मॉडर्न

प्लेन डिजाइन के साथ

plain tube blouse

वहीं अगर आपकी साड़ी हैवी वर्क वाली है तो आप ब्लाउज के लिए प्लेन और सिंपल डिजाइन ही चुनें। इसके लिए आप चाहे तो नेकलाइन को थोड़ा कस्टमाइज कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ आप केवल साड़ी को ही कैरी करें। (चंदेरी साड़ी के डिजाइंस)

HZ Tip : इस तरह का ब्लाउज आप साटन के फैब्रिक का बनवाएंगी तो आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा। साथ ही आप चाहे तो गले में चोकर सेट कैरी कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ट्यूब ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP