(Latest Chanderi Saree Design) साड़ी पहनना लगभग हर महिला को पसंद होता है। इसके लिए काफी मार्केट्स भी एक्स्प्लोर करती हैं।
महिलाएं अक्सर अपने स्टाइल को लेकर बहुत चिंतित रहती हैं। इसी कारण वे अपने लुक को क्रिएट करते समय कई छोटी से छोटी चीजों का ख्याल भी रखती नजर आती हैं।
वहीं कई महिलाएं तो केवल तरह-तरह की साड़ियों का कलेक्शन रखना ही पसंद करती हैं।
लेकिन कई महिलाएं ऐसी भी मौजूद हैं, जो आज भी केवल सिंपल और सोबर डिजाइन वाली साड़ियां पहनना ही पसंद करती हैं।
इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे चंदेरी साड़ियों के कुछ डिजाइंस, जिन्हें पहनकर आप भी अपने स्टाइल में थोड़ा बदलाव ला सकती हैं।
बॉर्डर वर्क वाली चंदेरी साड़ी डिजाइन (Chanderi Saree With Border Work)

- अगर आप प्लेन साड़ी पहनने की शौकीन हैं, तो कुछ इस तरह के केवल बॉर्डर वर्क वाली चंदेरी साड़ी पहन सकती हैं।
- इस तरह की साड़ी देखने में बेहद सोबर दिखाई देती है।
- साथ ही आप इस तरह की साड़ी को किसी भी छोटे-मोटे फंक्शन के लिए पहन सकती हैं।
- इस तरह की साड़ी को नया लुक देने के लिए आप चाहे तो स्लीवलेस ब्लाउज को वियर कर सकती हैं।
- हेयर स्टाइल के लिए आप कोशिश करें कि बन हेयर स्टाइल ही ट्राई करें।
- साथ ही बन को सजाने के लिए आप ताजे गजरे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में बेहद आसानी से मिल जाएगी।
फुल वर्क में चंदेरी साड़ी डिजाइन (Chanderi Saree With Full Work)

- आप अगर हल्के वजन में फुल वर्क वाली साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो कुछ इस तरीके की चंदेरी साड़ी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगी।
- इस तरह की साड़ी आप किसी भी तरह के छोटे या बड़े फंक्शन के लिए स्टाइल कर सकती हैं।
- हेयर स्टाइल के लिए बन ही बनाएं, साथ ही बन को गजरे से सजाएं।
- कोशिश करें कि गजरे की मदद से आप बन को अच्छी तरह से कवर कर दें ताकि बन थोड़ा हैवी दिखाई देने लगे।
- इस तरीके की साड़ी आपको 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में बेहद आसानी से मार्केट में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें :Jewellery Tips : अपनी प्लेन साड़ी के साथ ट्राई करें ये ज्वेलरी डिजाइन, दिखेंगी लाजवाब
स्ट्रिप्स वर्क में चंदेरी साड़ी (Chanderi Saree With Strips Work)

- इस तरह की साड़ी का डिजाइन देखने में काफी मॉडर्न दिखाई देता है।
- साथ ही आप इस तरह की साड़ी को नार्मल वियर से लेकर फॉर्मल वियर तक कभी भी कहीं भी पहन सकती हैं।
- इस तरह की साड़ी के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं।
- इस स्टाइल की साड़ी के साथ अगर आप झुमकी पहनेंगी, तो आपका लुक बेहद स्टाइलिश दिखाई देने लगेगा।
- ऐसी साड़ी आपको मार्केट में करीब 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
अगर आपको हमारे बताए गए ये चंदेरी साड़ी के ये डिजाइन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों