herzindagi
jewllery styling tips

Jewellery Tips : अपनी प्लेन साड़ी के साथ ट्राई करें ये ज्वेलरी डिजाइन, दिखेंगी लाजवाब

Jewellery On Plain Saree : कई महिलाएं अपने वॉर्डरोब में केवल साड़ियों का कलेक्शन रखना पसंद करती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-09-06, 15:33 IST

(Jewellery Tips With Plain Saree) हर दूसरी महिला को सजना-संवरना बेहद पसंद होता है। इसके लिए वे ऑनलाइन मार्केट से लेकर ऑफलाइन मार्केट तक सभी जगहों पर जमकर शॉपिंग करती हैं।

साथ ही महिलाओं को लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करने का भी एक अलग ही क्रेज होता है।

आजकल प्लेन साड़ियां मार्केट का लेटेस्ट ट्रेंड बनी दिखाई दे रही हैं और उन्हें स्टाइल करने के लिए आए दिन महिलाएं नई से नई एक्सेसरीज खरीद रही हैं।

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपनी प्लेन साड़ी के साथ ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

प्लेन साड़ी के साथ गले का चोकर (Neck Choker With Plain Saree)

 Neck Choker With Plain Saree

  • अगर आप बड़े गले वाले ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं, तो आप प्लेन साड़ी के साथ कुछ इस तरह के चोकर गले में पहन सकती हैं।
  • इसके साथ आप छोटे इयररिंग्स ही स्टाइल करें।
  • अगर आपके ब्लाउज में फुल वर्क डिजाइन बना हुआ है, तो आप थोड़े हल्के डिजाइन वाला चोकर भी पहन सकती हैं।
  • चोकर के लिए आप कुंदन वर्क वाला ही कोई ऑप्शन ही चुनें।
  • ऐसा करने से आपकी प्लेन साड़ी बेहद स्टाइलिश दिखाई देने लगेगी।
  • कोशिश करें कि मेकअप को आप सॉफ्ट ही रखें।
  • ऐसा करने से आपका लुक बेहद खूबसूरत दिखाई देगा।
  • इस तरीके का चोकर आपको मार्केट में करीब 700 रुपये तक का मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :  Salwar Designs : अपने स्टाइल में चाहती हैं थोड़ा बदलाव तो प्लेन कुर्ती के साथ ट्राई करें ट्यूनिक सलवार के ये डिजाइंस

प्लेन साड़ी के साथ रानी हार (Rani Haar With Plain Saree)

Rani Haar With Plain Saree

  • अगर आपकी पहनी हुई साड़ी में बॉर्डर वर्क बिल्कुल सिंपल है, तो आप कुछ इस तरह का रानी हार ट्राई कर सकती हैं।
  • रानी हार के लिए आप सिल्वर ज्वेलरी में कोई हेवी डिजाइन स्टाइल कर सकती हैं।
  • अगर आप सिल्वर ज्वेलरी स्टाइल कर रही हैं, तो आप आई मेकअप में ब्लैक काजल का इस्तेमाल करें।
  • ऐसा करने से आपका लुक बेहद बोल्ड दिखाई देने लगेगा।
  • इस तरह का रानी हार आपको मार्केट में करीब 500 रुपये से लेकर 700 तक का आसानी से मिल जाएगा।
  • कोशिश करें कि आप साथ में नग वाले डिजाइन के छोटे इयररिंग्स को स्टाइल करें।
  • ऐसा करने से आपका लुक कंप्लीट दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें :  लहंगे के साथ बैकलेस ब्‍लाउज की ये डिजाइंस आपको देगी ग्‍लैमरस लुक

 

प्लेन साड़ी के साथ हैवी इयररिंग्स (Heavy Earrings With Plain Saree)

Heavy Earrings With Plain Saree

  • अगर आप ब्लाउज के गले का डिजाइन थोड़ा फैंसी रखना पसंद करती हैं, तो आप कुछ इस तरीके की इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं।
  • इयररिंग्स के ऑप्शन के लिए आप हैवी झुमकी भी खरीद सकती हैं।
  • साथ ही आप लिपस्टिक के लिए डार्क कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • लिपस्टिक कलर में आप रेड कलर फैमिली की कोई भी लिपस्टिक को चुन सकती हैं।
  • हेयर स्टाइल के लिए आप हैवी बन हेयर स्टाइल को चुनें।
  • साथ ही बन हेयर स्टाइल को सजाने के लिए आप ताजे गजरे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • ऐसा करने से आपका लुक बेहद लाजवाब दिखाई देगा। 
  • इस तरह के हैवी इयरिंग्स आपको मार्केट में करीब 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में बेहद आसानी से मिल जाएंगे।

 

अगर आपको हमारे बताई गई ये प्लेन साड़ी के साथ ज्वेलरी को स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।