Salwar Designs : अपने स्टाइल में चाहती हैं थोड़ा बदलाव तो प्लेन कुर्ती के साथ ट्राई करें ट्यूनिक सलवार के ये डिजाइंस

Tunic Salwar Designs : स्टाइल और फैशन की जानकारी रखने में महिलाएं सबसे आगे रहना पसंद करती हैं।

tunic salwar suit design

(Trendy Tunic Salwar Designs) महिलाओं को तैयार होना बेहद पसंद होता है। इसके लिए महिलाएं अलग-अलग की मार्केट में जाकर शॉपिंग करती हैं और उन कपड़ों को अपने हिसाब से स्टाइल भी करती हैं।

महिलाएं अक्सर अपने स्टाइल में बदलाव लाने के लिए तरह-तरह की नई से नई चीजें ट्राई करती हैं। साथ ही वे लेटेस्ट ट्रेंड के साथ खुद को अप-टू-डेट भी रखती हैं।

अगर आप भी लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करना पसंद करती हैं तो आप अपनी सिंपल प्लेन कुर्ती के साथ ट्यूनिक सलवार को स्टाइल कर सकती हैं, देखें तस्वीरें।

अनारकली के साथ ट्यूनिक सलवार (Anarkali Kurti With Tunic Salwar)

Anarkali Kurti With Tunic Salwar Design

  • अगर आप शोर्ट कुर्ती पहनना पसंद करती हैं, तो आप कुछ इस तरह की शोर्ट लेंथ वाली अनारकली को ट्यूनिक सलवार के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
  • इस तरह के ट्यूनिक सलवार-सूट को आप किसी भी छोटे फंक्शन के लिए भी पहन सकती हैं।
  • अगर आप रेडीमेड ड्रेस पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो आप इस तरीके की ड्रेस को टेलर की मदद से खुद भी डिजाइन करवा सकती हैं।
  • कोशिश करें कि ट्यूनिक सलवार और कुर्ती का कलर अलग-अलग रखें।
  • साथ ही आप चाहे तो स्लीव्स पर किसी भी तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं।
  • इस तरह की ऑउटफिट आपको लगभग 1000 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :Trendy Kajal : इस तरह से काजल लगाएंगी तो आंखें दिखेंगी बेहद बोल्ड

लॉन्ग कुर्ती के साथ ट्यूनिक सलवार (Long Kurti with Tunic Salwar)

Long Kurti with Tunic Salwar

  • अगर आप लॉन्ग कुर्ती पहनना पसंद करती हैं, तो आप कुछ इस तरह से अपनी प्लेन कुर्ती को ट्यूनिक सलवार के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
  • कोशिश करें कि आप ट्यूनिक सलवार और कुर्ती का कलर एक सा रखें।
  • ऐसा करने से आपका लुक मोनोक्रोम दिखाई देने लगेगा।
  • इस तरह की ड्रेस आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
  • मार्केट में आपको इस तरीके की ऑउटफिट लगभग 1200 रुपये में बेहद आसानी से मिल जाएगी।
  • साथ ही आप चाहे तो इस तरह की ड्रेस के साथ सिल्वर ज्वेलरी भी स्टाइल कर सकती हैं।
  • आप चाहे तो कुर्ती को थोड़ा फैंसी बनाने के लिए किनारी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • कुर्ती पर किनारी के लिए गोटा-पट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Style Tips : प्लेन सलवार-सूट से बोर हो गई हैं तो कुर्ती के साथ ट्राई करें लॉन्ग स्कर्ट्स, देखें तस्वीरें

सिमिट्रिकल कुर्ती के साथ ट्यूनिक सलवार (Symmetrical Kurti with Tunic Salwar)

Asymmetrical Kurti with Tunic Salwar
  • अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना करती हैं, तो आप कुछ इस तरह कीसिमिट्रिकल कुर्ती अपनी ट्यूनिक सलवार के साथ ट्राई कर सकती हैं।
  • आप इस तरह की कुर्ती के साथ सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
  • इस तरह की ऑउटफिट को फैंसी बनाने के लिए आप चाहे तो ट्यूनिक सलवार में किनारी भी लगवा सकती हैं।
  • किनारी के लिए आप मोतियों वाली किनारी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इस तरह की ऑउटफिट आपको मार्केट में करीब 1500 रुपये से लेकर 1700 तक का मिल जाएगी।

अगर आपको हमारे बताई गई ये कुर्ती के साथ ट्यूनिक सलवार को स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

Recommended Video

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP