स्लिम और फिट नया ट्रेंड है। ज्यादातर महिलाएं स्लिम होने के लिए तरह-तरह की एक्सरसाइज करती हैं। लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बाद भी कुछ नहीं होता है। जिसके कारण वह अपने फेवरेट कपड़े पहन नहीं पाती हैं। ज्यादातर लड़कियों को ड्रेस पहनना पसंद होता है। लेकिन अक्सर लड़कियों की यह परेशानी होती है कि वह इसमें मोटी लगती हैं। इसके कारण वह ड्रेस में अच्छे से फ्लॉन्ट नहीं कर पाती हैं और उनका कॉन्फिडेंस लो हो जाता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो कर आप ड्रेस में पतली नजर आएंगी। क्या आप जानना चाहती हैं इन फैशन टिप्स के बारे में? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
अंडरगारमेंट्स आपके आउटफिट का बेस होते हैं। आपको ढीली-ढाली ब्रा नहीं पहननी चाहिए। ऐसी ब्रा पहनें, जो आपको फुल कवरेज दें। आपकी अडंरवियर स्ट्रेचिबल होनी चाहिए। इसलिए केवल लॉन्जरी शॉप से ही अंडरगारमेंट्स खरीदें। अगर आपको अपना परफेक्ट साइज नहीं पता है तो दुकानदार से मदद लें। इस बात का भी ध्यान रखें कि अंडरवियर की लाइन्स ज्यादा मोटी न हो। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगी तो आप ड्रेस में पतली दिख सकती हैं।
यह कहना गलत नहीं होगा कि शेपवियर आपके आउटफिट को परफेक्ट बनाते हैं। यह मिडरिफ, हिप्स और थाइज के फैट को छुपाने में मदद करता है। जिससे आप पतली नजर आएंगी। इसलिए अगर आप ड्रेस में स्लिम दिखना चाहती हैं तो शेपवियर को अपनी वॉर्डरोब का हिस्सा जरूर बनाएं। लेकिन सही शेपवियर खरीदना भी बेहद जरूरी है। ऐसा शेपवियर खरीदें, जो आपके ब्रेस्ट और बट को लिफ्ट करें। टम्मी कंट्रोल वाले शेपवियर पतला सिल्हूट बनाते हैं। यह खासतौर पर हाई वेस्ट जैसे पेसिंल स्कर्ट के लिए होते हैं। बॉडीसूट, बॉय शॉर्ट्स, ब्रीफ, कैमिस चुनें।
इसे भी पढ़ें:लहंगे में दिखना चाहती हैं पतली, तो ये टिप्स आएंगे आपके काम
ड्रेस में पतला दिखने के लिए सही पैटर्न और डिजाइन भी मायने रखता है। हॉरिजॉन्टल प्रिंट और ए-लाइन कट ड्रेस बिल्कुल भी न पहनें। इससे आप मोटी नजर आएंगी। वर्टिकल प्रिंट विद डीप नेक ड्रेसिस में लुक स्लिम नजर आता है। बड़े प्रिंट वाली ड्रेसिस भी आपको मोटा दिखा सकती हैं। आप छोटे फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहन सकती हैं। (Salwar Kameez में लंबा कैसे दिखें)
कलर हमारे अपीरियंस पर असर डालते हैं। इसलिए अगर आप किसी भी ड्रेस में स्लिम दिखना चाहती हैं तो सही रंग चुनें। डार्क कलर्स की ड्रेस पहनें। जैसे पर्पल, ब्राउन और ब्लू कलर। ये कलर आपको पतला दिखाएंगे। हल्के रंग के कपडों में आप मोटी नजर आ सकती हैं। कोशिश करें कि आपकी ड्रेस में मल्टीपल कलर न हो। आप कुछ इस तरह की ड्रेस पहन सकती हैं, जो फिटेड हो और जिसका अपर कलर ब्राइट और वेस्ट डार्क कलर की हो।
इसे भी पढ़ें:स्कर्ट को इस तरह करें स्टाइल, मिलेगा स्लिम लुक
वी-नेकलाइन ड्रेसिस स्लिम लुक के लिए एकदम बेस्ट होती हैं। इस तरह की ड्रेस आपके मिडसेक्शन के बजाय चेहरे पर फोकस डालती हैं। इससे न केवल आप पतली नजर आएंगी, बल्कि लंबी भी लगेंगी। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि वी-नेक ज्याद डीप न हो।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।