जब भी स्टाइल या आउटफिट की बात होती है तो अमूमन महिलाएं अपनी ड्रेस के कलर से लेकर पैटर्न, एंब्रायडरी व स्लिट्स आदि पर ध्यान देती हैं। जबकि, नेकलाइन पर उनका ध्यान कम ही जाता है। हालांकि, आपके आउटफिट का नेकलाइन भी आपके पूरे लुक को चेंज कर सकता है।
वो कहते हैं ना कि कभी-कभी एक छोटा सा बदलाव भी रात और दिन की तरह हो सकता है। ऐसा ही कुछ फैशन वर्ल्ड में भी होता है। अगर आप नेकलाइन को अवॉयड करती हैं तो इससे भी आपका लुक गड़बड़ा जाता है। शायद आपने कभी नोटिस किया हो तो हाई नेक आउटफिट और प्लंजिंग नेकलाइन आउटफिट दोनों में आपका लुक बेहद ही अलग नजर आता है। वैसे जब नेकलाइन सलेक्ट करने की बात हो तो कोशिश करें कि आप किसी भी नेकलाइन को फाइनल करने से पहले अपने बॉडी टाइप पर भी ध्यान दें। अगर आप अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर नेकलाइन सलेक्ट करती हैं तो आपसे कभी भी कोई गड़बड़ नहीं होती। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि बॉडी टाइप के अनुसार आपको कौन सा नेकलाइन सलेक्ट करना चाहिए-
राउंड नेकलाइन
राउंड नेकलाइन एक क्लासिक डिजाइन है। यह आपके नेकएरिया के करीब है और मुख्य रूप से लोगों का ध्यान आपके चेहरे और कंधों की ओर खींचता है। चिन के करीबन होने के कारण बिग ब्रेस्ट और शॉर्ट नेक का इल्यूजन क्रिएट होता है। अगर आपकी गर्दन लंबी है और चेहरा पतला है, तो आप राउंड नेकलाइन आउटफिट को सलेक्ट कर सकती हैं। वहीं अगर आपके शोल्डर वाइड है या फिर ब्रेस्ट साइज स्मॉल है तो भी आप इस नेकलाइन को पहनकर अपने लुक को अधिक ब्यूटीफुल बना सकती हैं।
स्क्वेयर नेकलाइन
यह विंटेज स्टाइल नेकलाइन हमेशा आपके आउटफिट में एक इंटरस्टिंग और स्पेशल टच देता है। इसके अलावा, इसका चौकोर आकार थोड़ा कंट्रास्ट बनाने में मदद कर सकता है। अगर आपका ब्रेस्ट साइज अधिक है तो आप स्क्वेयर नेकलाइन आउटफिट को पहन सकती हैं, क्योंकि यह बिना वल्गर तरीके के आपको एक रिविलिंग लुक देता है। साथ ही यह लार्जर नेक और वाइड शोल्डर का इल्यूजन भी क्रिएट करता है।
वी नेकलाइन
यह एक ट्रेडिशनल डिजाइन है जो सभी बॉडी टाइप पर अच्छा लगता है। हालांकि, जब आप वी नेकलाइन आउटफिट पहन रही हैं तो आपकी इसकी डेप्थ को ध्यान में रखना चाहिए। छोटे स्तनों वाली महिलाओं के लिए एक छोटी वी-नेकलाइन आदर्श है जो आपके चेहरे पर अधिक ध्यान आकर्षित करती है, वहीं डीप वी नेकलाइन बिग ब्रेस्ट वाली महिलाओं पर अच्छा लगता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-इन 5 तरीकों से अलग-अलग ड्रेसेस के साथ पहनें अपनी Oxidised Jewellery
ऑफ शोल्डर नेकलाइन
ऑफ शोल्डर नेकलाइन आउटफिट इन दिनों काफी पसंद किए जा रहे हैं। यह आपको अधिक फेमिनिन व स्टाइलिश लुकदेते हैं। चूंकि यह नेकलाइन आपके शोल्डर्स व कॉलरबोन पर अधिक फोकस करते हैं। इसलिए, यह उन महिलाओं के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिनके शोल्डर्स नैरो होते हैं। साथ ही साथ, शॉर्ट या मीडियम ब्रेस्ट साइज की वुमन भी इस नेकलाइन आउटफिट को पहनने पर विचार कर सकती हैं।
टर्टलनेक नेकलाइन
यह नेकलाइन हाई नेक से भी कुछ इंच ऊपर तक होती है और लगभग आपकी चिन को टच करती है। केज़ुअल रहते हुए भी किसी भी आउटफिट को यह बेहद स्टाइलिश दिखाती है। आप इसे जींस या मिनीस्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। अगर आपका लॉन्ग फेस या नेक है तो आपके लिए टर्टलनेक पहनना यकीनन एक अच्छा ऑप्शन है। आप टर्टल नेक वाला टॉप या ड्रेस चुनें जो ज्यादा ऊंचा न हो। यह आपको एक बेहद ही स्टाइलिश लुक देगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-DIY: घर पर इन आसान तरीकों से बनाएं स्टाइलिश इयररिंग्स
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों