herzindagi
main glam Mini Skirt Looks

इन सात बॉलीवुड दीवाज के मिनी स्कर्ट लुक्स से लें आईडियाज और क्रिएट करें अपना स्टाइल स्टेटमेंट

अगर आप क्रॉप टॉप से लेकर शर्ट के साथ मिनी स्कर्ट को पेयर करना चाहती हैं तो पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस के यह लुक्स देखकर आईडियाज लें।
Editorial
Updated:- 2021-06-20, 12:01 IST

जब समर में खुद को स्टाइल करने की बात आती है तो यकीनन यंग गर्ल्स के लिए मिनी स्कर्ट ही पहली पसंद होती है। समर्स में जब आप अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करने की बात होती है तो यकीनन मिनी स्कर्ट एक बेहतर ऑप्शन है। हालांकि, मिनी स्कर्ट पहनते समय आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप उसे सही तरह से स्टाइल करें ताकि आपका लुक निखरकर सामने आए। यूं तो मिनी स्कर्ट को टॉप से लेकर स्कर्ट व शर्ट आदि के साथ टीमअप किया जा सकता है। हो सकता है कि आप भी समर्स में मिनी स्कर्ट को कई अलग तरीकों से कैरी करने का मन बना रही हों, लेकिन अपनी स्टाइलिंग को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज़ हो। ऐसे में आप बॉलीवुड दीवाज के लुक्स से आईडियाज लेने चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड दीवाज के कुछ मिनी स्कर्ट लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आईडियाज लेकर आप अपना स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट कर सकती हैं-

सान्या मल्होत्रा

inside saina malhotra

बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का यह मिनी स्कर्ट लुक काफी ब्राइट है और समर्स के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में ब्लू एंड व्हाइट पोल्का डॉट शर्ट के साथ ब्राइट ऑरेंज मिनी स्कर्ट को पेयर किया है। अगर आप सान्या के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो इसके साथ आप लाइट पेंडेट की लेयरिंग कर सकती हैं। वहीं मैसी पोनीटेल आपके लुक को और भी एलीगेंट बनाएगा।

तमन्ना भाटिया

inside tamanna bhatiya

अगर आप डे टाइम में डेट पर जा रही हैं तो ऐसे में तमन्ना भाटिया का यह लुक यकीनन आपको इंस्पायर करेगा। इस लुक में तमन्ना ने को-आर्ड टॉप विद मिनी स्कर्ट को कैरी किया है, जिस पर डिफरेंट प्रिंट्स को खूबसूरती के साथ उकेरा गया है। इस लुक को रिक्रिएट करते हुए आप लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स या हूप्स ईयररिंग्स भी टीमअप कर सकती हैं।

अनन्या पांडे

inside ananya pandey

अगर आप लेटेस्ट ट्रेन्ड को ध्यान में रखते हुए मिनी स्कर्ट को कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की तरह टाई-डाई मिनी स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। इस तरह के आउटफिट के साथ सी-शेल ज्वेलरी काफी अच्छी लगेगी।

सारा अली खान

inside sara ali khan

समर एक ऐसा मौसम है जिसमें आप डिफरेंट कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। सारा अली खान ने भी इस लुक में कुछ ऐसा ही किया है। मल्टीकलर मिनी स्कर्ट के साथ रेड क्रॉप टॉप को पहना है। इस तरह से अगर आप मिनी स्कर्ट पहन रही हैं तो इसके साथ मैसी पोनीटेल बना सकती हैं। वही थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होने के लिए चोकर पहनें।

जान्हवी कपूर

insie shardha kapoor

अगर आप समर पार्टी में मिनी स्कर्ट पहनना चाहती हैं तो जान्हवी का यह लुक आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में जान्हवी ने सीक्वेंस मिनी स्कर्टके साथ बो स्टाइल टॉप को टीमअप किया है। आप भी पार्टी में सीक्वेंस मिनी स्कर्ट के साथ टॉप के साथ जैकेट पहन सकती हैं। इसके अलावा, हॉल्टर नेकलाइन टॉप या वन शोल्डर टॉप के साथ भी सीक्वेंस मिनी स्कर्ट लुक काफी अच्छा लगता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-डिजाइनर ब्‍लाउज को फ्लॉन्‍ट करने के लिए इस तरह ड्रेप करें साड़ी

करिश्मा तन्ना

inside karishma kapoor

अगर आप ऑफिस में मिनी स्कर्ट पहनना चाहती हैं तो करिश्मा तन्ना का यह लुक आपको इंस्पायर करेगा। इस लुक में करिश्मा ने लाइट पिंक प्लंजिंग नेकलाइनबो स्टाइल क्रॉप्ड शर्ट के साथ मिनी स्कर्ट को पेयर किया है। आप भी थिन स्ट्राइप्स शर्ट के साथ लाइट कलर मिनी स्कर्ट को पहन सकती हैं। वहीं इसके साथ लाइट मेकअप और स्लीक लो पोनीटेल लुक काफी अच्छा लगेगा।

श्रद्धा कपूर

inside jahanvi kapoor

अगर आप समर्स में मिनी स्कर्ट में एक कूल और कंफर्टेबल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में श्रद्धा कपूर का यह ऑल व्हाइट लुककैरी कर सकती हैं। इस लुक में श्रद्धा ने हाई नेक व्हाइट शर्ट के साथ मैचिंग मिनी स्कर्ट को पेयर किया है। अगर आप श्रद्धा के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप शर्ट के अलावा, टैंक टॉप, क्रॉप टॉप या टी-शर्ट को भी टीमअप कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें- Fashion Trend : 'Naked Dress' में गजब ढा रही हैं आपकी ये पसंदीदा एक्ट्रेसेस

आपको किस एक्ट्रेस का मिनी स्कर्ट लुक अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।