कहते हैं कि घर आपके व्यक्तित्व का आईना है। ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि आप अपने घर को सजाते समय ना सिर्फ पसंद-नापसंद का ख्याल रखें, बल्कि घर के हर हिस्से का डेकोर को उस कमरे को इस्तेमाल करने वाले के अनुरूप ही करें। अगर आपका अपना बेडरूम सजा रही हैं तो कोशिश करें कि यह एक फेमिनिन लुक दें। हालांकि ऐसा करना मुश्किल नहीं है। अगर आपका बेडरूम अब एक डल लुक देने लगा है और इसलिए अब आप अपने बेडरूम को एक मेकओवर देना चाहती हैं और चाहती हैं कि आपका बेडरूम आपके व्यक्तित्व को रिफलेक्ट करे और एक फेमिनिन लुक दे तो इसके लिए आपको कुछ छोटे-छोटे बदलाव करने होंगे। फेमिनिन स्टाइल बेडरूम किसी भी महिला को बेहद पसंद आता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बेहद आसानी से अपने बेडरूम को बेहद आसानी से एक फेमिनिन लुक दे सकती हैं-
न्यूट्रल कलर्स का करें इस्तेमाल

यह एक बेहद आसान और प्रभावी तरीका है अपने बेडरूम के लुक को चेंज करने का। ऐसे कलर्स ना सिर्फ आपके बेडरूम को एक फेमिनिन लुक देते हैं। बल्कि इसकी वजह से आपका बेडरूम अधिक बड़ा व एलीगेंट नजर आता है। इतना ही नहीं, इस तरह के कलर्स मन को काफी शांत करते हैं, जिससे आपको अच्छी नींद आती है।
लाइटिंग पर करें फोकस

किसी भी रूम के डेकोर में लाइटिंग का एक अहम् रोल होता है। ऐसे में आपको भी लाइटिंग को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। सॉफ्ट लाइटिंग आपके कमरे के लुक को बेहद ही ब्यूटीफुल बनाती है। इतना ही नहीं, आप लाइटिंग में कई शेड्स को भी यूज कर सकती हैं। अगर आप अपने बेडरूम को फेमिनिन लुक दे रही हैं तो ऐसे में फेयरी लाइट का इस्तेमाल करना भी एक अच्छा आईडिया है।
इसे जरूर पढ़ें: इन टिप्स की मदद से क्रिसमस पर सीढ़ियों को दें एक यूनिक लुक
क्लटर को करें क्लीन
यह किसी भी रूम के डेकोर का सबसे जरूरी स्टेप है। कोशिश करें कि आपके बेडरूम में किसी तरह का क्लटर ना हो। जब आप अपने बेडरूम को हमेशा क्लीन रखती हैं तो इससे वह अधिक व्यवस्थित तो लगता है ही, साथ ही वह अधिक खूबसूरत नजर आता है। इसके अलावा वह अधिक बड़ा दिखाई देगा।
इसे जरूर पढ़ें: घर पर ऐसे साफ करें अपना तकिया, दूर हो जाएगी सारी गदंगी
एड करें पर्सनल टच

भले ही आप अपने रूम को एक फेमिनिन स्टाइल में डेकोरेट कर रही हैं, फिर भी आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप उसे एक पर्सनल टच दें। इससे आपके रूम का डेकोरएकदम डिफरेंट बनता है। इसके लिए आप अपनी तस्वीरों के अलावा पसंदीदा चीजों के कलेक्शन को क्रिएटिव तरीके से डिस्पले करें।
कैंडल्स का लें सहारा

बेडरूम में कैंडल्स का इस्तेमाल सिर्फ उसे रोमांटिक टच देने के लिए ही नहीं किया जाता, बल्कि यह आपके बेडरूम को अधिक फेमिनिन बनाता है। आप भी अपने कमरे में कुछ अरोमा कैंडल्स या फिर क्लासिक कैंडल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका कमरा महकने लगेगा। इसके अलावा कमरे को डेकोरेट करते हुए आप ताजा फूलों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों