(Easy Way To Style Kurti With Long Skirts) महिलाओं को तैयार होना बेहद पसंद होता है। जिसके लिए वे ढेरों मार्केट्स में जाकर शॉपिंग करती हैं और अपने हिसाब से अपनी ड्रेस को डिजाइन भी करती हैं।
कपड़ों से लेकर जूतों तक सभी चीजें महिलाएं अप-टू-डेट रखना पसंद करती हैं।
वहीं कई महिलाओं को स्टाइल और फैशन की कोई जानकारी नहीं होती है।
जिसके कारण वे आज भी सिंपल स्टाइल की कुर्ती पहनना ही पसंद करती हैं।
लेकिन अगर आप अपने स्टाइल में थोड़ा सा बदलाव लाना चाहती हैं तो अपनी सिंपल कुर्ती को लॉन्ग स्कर्ट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
ट्यूनिक कुर्ती के साथ लॉन्ग स्कर्ट (Tunic Kurti With Long Skirt)
- इस तरह की लॉन्ग स्कर्ट के साथ आप ट्यूनिक स्टाइल की कुर्ती पहन सकती हैं।
- साथ ही लुक को कंप्लीट करने के लिए आप हैवी इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं।
- इस तरह का ऑउटफिट आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
- इस तरीके की ड्रेस आपको मार्केट में लगभग 1500 से 2000 रुपये तक की मिल जाएगी।
शोर्ट कुर्ती के साथ लॉन्ग स्कर्ट (Short Kurti With Long Skirt)
- अगर आप शोर्ट कुर्ती पहनना पसंद करती हैं तो कुछ इस तरीके की ऑउटफिट आप ट्राई कर सकती हैं।
- इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप चाहे तो दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।
- दुपट्टा आपके लुक को कंप्लीट करेगा।
- इस तरह की ड्रेस आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में मिल जाएगी।
- ज्वेलरी के लिए आप गले में चोकर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
लॉन्ग अनारकली कुर्ती के साथ लॉन्ग स्कर्ट (Long Anarkali With Long Skirt)
- इस तरह का ऑउटफिट देखने में बेहद खूबसूरत दिखाई देता है।
- साथ ही इस तरह का ऑउटफिट आप किसी भी तरह की पार्टी या फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं।
- कोशिश करें कि आप इस तरह की ऑउटफिट के साथ गले में चोकर ट्राई करें।
- साथ ही चोकर के लिए आप पर्ल्स या कुंदन में कुछ ट्राई करें।
- ऐसी ऑउटफिट आपको मार्केट में लगभग 2500 रुपये से .लेकर 3000 रुपये तक में बेहद आसानी से मिल जाएगी।
अगर आपको हमारे बताई गई ये कुर्ती के साथ लॉन्ग स्कर्ट को स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों