Jewellery Tips : 40 साल से ऊपर की महिलाएं ज्वेलरी चुनते समय रखें इन बातों का ख्याल,दिखेंगी लाजवाब

Jewellery For Women : अपने स्टाइल को बदलते रहने के लिए लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करना जरूरी होता है।

jewellery for  plus

(Jewellery Tips For 40s Women) वैसे तो उम्र कोई भी हो, महिलाओं को सजना-संवरना बेहद पसंद होता है। जिसके लिए वे नए से नए डिजाइन इंटरनेट की मदद से देखती हैं और ऑनलाइन मार्केट से खरीद लेती हैं।

आए दिन फैशन ट्रेंड बदल रहा है और बात अगर ज्वेलरी के डिजाइन की करें, तो रोजाना ही नए से नए बदलाव आपको देखने को मिल जाएंगे।

लेकिन क्या आप ये जानती हैं कि वे डिजाइन आपके ऊपर अच्छे भी लगेंगे या नहीं?

अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सही ज्वेलरी का चुनाव करके अपने पूरे लुक में बदलाव ला सकती हैं, जानें।

ओवर न करें (Do Not Over Style The Jewellery)

Do Not Over Style The Jewellery

  • अगर आपकी पहनी हुई ड्रेस सिंपल है तो आप या तो इयररिंग्स स्टाइल करें या फिर नेकलेस का इस्तेमाल करें।
  • लेकिन ध्यान रहें कि आप इसके लिए किसी भी तरह का नेकलेस या इयररिंग्स चुन सकती हैं।
  • इयररिंग्स के लिए आप कुंदन वर्क में कोई भी डिजाइन को चुन सकती हैं।
  • साथ ही अगर आप चोकर पहन रही हैं, तो आप उसके साथ आप छोटे से छोटे साइज वाले इयररिंग्स को स्टाइल करें।
  • ऐसा करने से आपका लुक कंप्लीट दिखाई देगा।
इसे भी पढ़ें :हाथफूल के ये खूबसूरत डिजाइंस देख हर कोई करेगा आपके हाथों की तारीफ

रानी हार लगता है क्लासिक (Rani Haar For 40 Plus Women)

Rani Haar For  Plus Women
  • अगर आप क्लासिक लुक कैरी करना पसंद करती हैं, तो आप कुछ इस तरीके का हैवी वर्क वाला रानी हार ट्राई कर सकती हैं।
  • आपको बता दें कि इस तरह का लुक देखने में बेहद एलिगेंट दिखाई देता है और 40 वर्षीय महिलाओं के ऊपर खूब खिलता हुआ भी दिखाई देता है।
  • इस तरह का लुक आप किसी भी फंक्शन या पार्टी के लिए भी कैरी कर सकती हैं।
  • आप इस तरह की ज्वेलरी को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए साथ में झुमकी भी ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :Jewellery Designs : इस ओणम पर ट्राई करें ये झुमकी डिजाइंस, देखें तस्वीरें

ड्रेस के हिसाब से ही खरीदें ज्वेलरी (Buy Jewellery According To Your Dress)

Buy Jewellery According To Your Dress
  • अगर आप ड्रेस के हिसाब से अपनी ज्वेलरी नहीं खरीदेंगी तो ये छोटी सी गलती आपका पूरा लुक बेहद भद्दा बना देंगी।
  • कोशिश करें कि आप ज्वेलरी को खरीदते समय अपनी ड्रेस को साथ में ही लेकर जाएं।
  • लेकिन अगर आपकी ड्रेस का कलर थोड़ा भी चंकी है, तो आप कोशिश करें कि गोल्डन या सिल्वर कलर में कोई ज्वेलरी स्टाइल करें।
  • इसके लिए आप चाहे तो डायमंड ज्वेलरी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अगर आपको गोल्डन या सिल्वर से कुछ हट के ट्राई करना चाहती हैं, तो आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी भी चुन सकती हैं।

अगर आपको हमारे बताई गई ये 40 वर्षीय या ज्यादा की उम्र वाली महिलाओं के लिए ज्वेलरी स्टाइलिंग करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP