Jewellery Designs : इस ओणम पर ट्राई करें ये झुमकी डिजाइंस, देखें तस्वीरें

South Indian Jewellery : नए से नए डिजाइन वाली ज्वेलरी पहनना तो हर महिला पसंद करती हैं।

jhumki design

(Designer Jewellery For Onam) लगभग सभी महिलाओं को ज्वेलरी पहनना बेहद पसंद होता है।

इसके लिए वे कई तरीके के डिजाइन वाली ज्वेलरी खरीद लेती हैं।

वहीं कई महिलाओं को ज्वेलरी में केवल झुमकी पहनना पसंद होता है।

खासकर त्योहारों के लिए महिलाएं अलग-अलग तरह की झुमकी खरीद लेती हैं और उसे अपने ऑउटफिट के साथ स्टाइल कर लेती हैं।

इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे झुमकी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन जिन्हें आप इस ओणम के मौके पर अपनी साड़ी के साथ पहन कर दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत।

मोती के साथ नग वाली झुमकी (Pearl And Stone Work Jhumki Design)

Pearl And Stone Work Jhumki Design

  • इस तरह की झुमकी देखने में बेहद एलिगेंट दिखाई देती है।
  • अगर आप नग वाली ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
  • कोशिश करें कि आप इस तरह की झुमकी को हैवी साड़ी के साथ स्टाइल करें।
  • मोतियों के साथ नग वाली ये झुमकी आपके लुक को बेहद यूनिक बनाएगी।
  • आप चाहे तो नग वर्क में कोई भी मैचिंग हेयर एक्सेसरीज भी कैरी कर सकती हैं।
  • ताकि हेयर एक्सेसरीज आपकी झुमकी के साथ मैच करें।

इसे भी पढ़ें :40 की उम्र के बाद एक्सेसरीज कैरी करते समय इन टिप्स को करें फॉलो

कलरफुल नग वाली झुमकी (Colourful Jhumki Design)

Colourful Jhumki Design

  • इस तरह की झुमकी देखने में बेहद खूबसूरत दिखाई देती है।
  • अगर आप ब्राइट कलर पहनना पसंद करती हैं तो कुछ इस तरह की झुमकी ट्राई कर सकती हैं।
  • इस तरह की झुमकी देखने में काफी फ्लोरल लुक देती है।
  • साथ ही ये वजन में बेहद हल्की भी होती है।
  • इस तरीके की झुमकी को आप किसी भी तरह की साड़ी या सूट के साथ पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :हूप्स इयररिंग्स को स्टाइल करते समय इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

बारीक डिजाइन वाली झुमकी (Detailed Work Jhumki Design)

Detailed Work Jhumki Design

  • अगर आप मोनोक्रोम ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके की झुमकी अप ट्राई कर सकती हैं।
  • कोशिश करें कि इस तरह की झुमकी को आप हल्के कलर की साड़ी के साथ स्टाइल करें।
  • इस तरह की ज्वेलरी आप किसी भी फंक्शन या त्योहार के लिए पहन सकती हैं।
  • इस झुमकी में हुआ बारीक डिजाइन देखने में बेहद क्लासी दिखाई देता है।

तो इस ओणम के मौके पर आप भी खरीद सकती हैं झुमकी के इन डिजाइंस को और अगर आपको हमारी बताई गई ये टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP