herzindagi
cotton saree wearing style hindi

Saree Draping Tips: इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें और कॉटन साड़ी को आसानी से ड्रेप करना सीखें

समर सीजन में अगर आप कॉटन साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो पहले आपको उसे ड्रेप करने का सही तरीका पता होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको स्‍टेप्‍स में बताएंगे कॉटन साड़ी को ड्रेप करना। 
Editorial
Updated:- 2023-03-30, 11:40 IST

गर्मियों का मौसम आते ही वॉर्डरोब से सारे गर्मियों के कपड़े निकलकर बाहर आ जाते हैं। मेरे जैसे लोग तो इस समर सीजन में केवल वेस्‍टर्न ही नहीं बल्कि एथनिक आउटफिट्स भी बड़े शौक से पहनते हैं। अगर आप मेरी तरह साड़ी लवर हैं तो आपके पास भी कॉटन साड़ी का अच्‍छा कलेक्‍शन जरूर होगा। वैसे कई महिलाएं साड़ी लवर होने के बाद भी कॉटन साड़ी पहनने में कतराती हैं, क्‍योंकि उन्‍हें या तो कॉटन साड़ी ठीक से पहननी नहीं आती है या फिर वह उसे कैरी नहीं कर पाती हैं।

इसलिए आज मैं आपको बताउंगी कि कॉटन साड़ी को सलीके से कैरी करने का सही तरीका क्‍या है और उसे ड्रेप करते वक्‍त आपको किन बातों को विशेष ध्‍यान रखना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-Kajol के इन ब्लाउज डिजाइंस को पहन आप देखेंगी और खूबसूरत

cotton saree draping tips

स्‍टेप-1

कॉटन फैब्रिक में आपको 1 नहीं अनेक वैरायटी मिल जाएंगी। आपको इसमें पेपर कॉटन भी मिलेगा और बटर कॉटन भी। अगर आप पहली बार कॉटन साड़ी पहनने का अनुभव कर रही हैं तो हम आपको यही सलाह देंगे कि आप ऐस कॉटन फैब्रिक का चुनाव करें, जिसे आसानी से कैरी किया जा सके। बटर कॉटन फैब्रिक की साड़ी बिगनर्स के लिए बहुत ही अच्‍छा विकल्‍प हो सकती है।

स्‍टेप-2

साड़ी में क्रीज नहीं होनी चाहिए और वो प्रेस होनी चाहिए। कई बार हम गलती कर बैठते हैं और महीनों पहले से वॉर्डरोब में रखी प्रेस्‍ड कॉटन साड़ी की ओर देखते भी नहीं हैं और फिर जब गर्मियां आती हैं तो हम उसे दोबार प्रेस किए हुए ही पहन लेते हैं। दरअसल, ज्‍यादा दिन पहले की रखी हुई कॉटन साड़ी में क्रीज पड़ जाती हैं और जब आप साड़ी पहनती हैं तो प्‍लेट्स बनाने में बहुत दिक्‍कत आती है।

स्‍टेप-3

अब बारी आती है साड़ी को ड्रेप करने की। कॉटन साड़ी को ड्रेप करने के लिए आपको सबसे पहले एक बेसिक टक करना है। कॉटन साड़ी के लिए भी आप बॉडी शेपर पेटीकोट का चुनाव कर सकती हैं। इससे साड़ी पहनने पर फिटिंग अच्‍छी आती है। आप बेसिक टकइन जब करें तो ध्‍यान रखें कि साड़ी कहीं से मुड़ न रही हो। बहुत ज्‍यादा कसकर आपको बेसिक टकइन नहीं करना है वरना आप जब पूरी साड़ी पहन लेंगी तो अनइजी फील करेंगी।

इसे जरूर पढ़ें-रोजाना के लिए पहन सकती हैं कॉटन साड़ी के ये डिजाइंस, दिखेंगी कमाल

cotton saree draping guide

स्‍टेप-4

बेसिक टकइन के बाद साड़ी की लोअर प्‍लेट्स या फिर शोल्‍डर प्‍लेट्स बनाने की बारी आती है। यह आपको तय करना है कि आप पहले क्‍या बनाना चाहती हैं क्‍योंकि मैं पहले पल्‍लू की प्‍लेट्स बनाती हूं। इसे बनाने के लिए भी आपको पहले ही तय करना होगा कि पल्‍लू लंबा चाहिए या फिर छोटा । वैसे अगर आपकी हाइट कम है तो पल्‍लू की लेंथ का लंबा रखें और हाइट ज्‍यादा है पल्‍लू की लेंथ को कम रखें।

स्‍टेप-5

पल्‍लू बनाने के लिए आप अपने शोल्‍डर की चौड़ाई को भी नजर अंदाज न करें। अगर शोल्‍डर ब्रॉड हैं तो आपको पल्‍लू की चौड़ाई कम रखनी चाहिए और शोल्‍डर पतले हैं तो चौड़ा पल्‍लू लेना आपके लिए बेहतर विकल्‍प रहेगा।

स्‍टेप-6

आप जब लोअर प्‍लेट्स बनाएं तो इस बात का ध्‍यान रखें कि कॉटनर साड़ी में आपको लोअर प्‍लेट्स बनाते वक्‍त पतली की जगह चौड़ी प्‍लेट्स बनानी चाहिए। क्‍योंकि इससे उन्‍हें मैनेज करना आसान रहता है। इतना ही नहीं, आपको हथों की मदद से प्‍लेट्स को एक बार प्रेस भी कर देना चाहिए।

स्‍टेप-7

सबसे आखिरी स्‍टेप में आपको यह देखना है कि साड़ी में कहीं से ज्‍यादा वॉल्‍यूम नजर आ रहा है या फिर शोल्‍डर और लोअर प्‍लेट्स ठीक से मैनेज नहीं हो रही हैं तो सेफ्टी पिन की मदद से आप इसे सेटल करें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।