टीवी सीरियल्स की बहू जैसे पहने सीधे पल्‍लू की साड़ी, जानें आसान स्‍टेप्‍स

शादी-विवाह के मौके पर सीधे पल्‍लू की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो पहले जान लें इसे ड्रेप करने का सही अंदाज। 

how to wear saree details

शादी का मौसम आ चुका है और इसी के साथ वॉर्डरोब में रखीं भारी भरकम डिजाइनर साड़ियां भी हमने निकाल ली हैं। मगर जब शादी-विवाह के मौके पर साड़ी पहनने की बात आती है, तो हमारे जहन में पहला ख्याल यही आता है कि हम सीधे पल्ले की साड़ी पहन लें।

जाहिर है, यह ट्रेडिशनल साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल है जिसमें बहुत अच्छा लुक मिलता है। मगर सीधे पल्‍लू की साड़ी में परफेक्ट लुक पाना आसान नहीं है। इसके लिए जरूरी है कि आपको साड़ी को ड्रेप करने का सही अंदाज पता हो।

इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आपको सीधे पल्लू की साड़ी पहनते वक्त किन बातों का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए।

seedha pallu saree look

साड़ी का चुनाव

  • आजकल बाजार में तरह-तरह के फैब्रिक में साडि़यां आ रही हैं। मगर सीधे पल्‍लू की साड़ी ड्रेप करने के लिए किस तरह के फैब्रिक की साड़ी का चुनाव करना चाहिए, यह समझना बहुत जरूरी होता है क्योंकि साड़ी के फैब्रिक पर ही साड़ी की अच्छी फिटिंग निर्भर करती है।
  • आजकल बाजार में ऑर्गेंजा, 3डी एम्ब्रॉयडरी एवं फैंसी वर्क वाली साड़ियों की भरमार है। इसके अलावा साड़ी में तरह-तरह के पैटर्न, जैसे रफल साड़ी और प्री-स्टिच साड़ी जैसे कई तरह के पैटर्न आ रहे हैं। इस तरह की साड़ियों में अगर आप सीधा पल्लू लेना चाहें, तो वह इतना जंचेगा भी नहीं और आपका लुक भी खराब लगने लगेगा।
  • सीधे पल्लू की साड़ी के लिए बेस्‍ट है कि आप कॉटन, शिफॉन, सिल्क, रॉ सिल्क, सिंथेटिक या फिर नेट फैब्रिक की साड़ी का चुनाव करें। इससे आपके पल्लू की प्‍लेट्स भी बहुत अच्छी तरह से ड्रेप होंगी। साथ ही इस तरह के फैब्रिक की साड़ी में सीधा पल्लू भी अच्छा लगता है।

साड़ी को बेसिक टकइन करने का तरीका

  • अमूमन देखा गया है कि साड़ी को बेसिक टकइन करने में हम लोग अक्सर गलती कर बैठते हैं। खासतौर पर जिन्‍हें साड़ी पहनने का कोई खास तजुर्बा नहीं होता है, उन्हें सबसे ज्यादा दिक्‍कत बेसिक टकइन में ही आती है।
  • अक्सर देखा गया है कि पेटीकोट ( पेटीकोट चुनते वक्‍त ध्‍यान रखें ये बातें) के अंदर साड़ी को टकइन करते वक्त हम बेतरकीब अंदाज में बस उसे जैसे-तैसे घुसेड़ लेते हैं। यह भी नहीं देखते हैं कि साड़ी हर ओर से बराबर पेटीकोट के अंदर टकनइन हुई है या नहीं। इससे भी साड़ी के लुक में काफी अंतर पड़ता है।
  • इसलिए साड़ी को बेसिक टकइन करते वक्त जितना हिस्सा आपको अंदर करना है उसे आगे की ओर मोड़ लें, इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि आपने सही ऊंचाई पर साड़ी को मोड़ा है। इसके बाद ही उस भाग को टकइन करें।
celebriry style saree look

साड़ी की लोअर प्‍लेट्स कैसे बनाएं?

  • साड़ी की लोअर प्‍लेट्स बनाने का अंदाज सभी का अलग-अलग होता है। मगर एक बेसिक टिप जो हम आपको देना चाहते हैं, वह यह है कि सीधे पल्लू की साड़ी के लिए आप लोअर प्‍लेट्स बना रही हों या फिर उल्टे पल्ले की साड़ी के लिए, पहली प्लेट जो सबसे ऊपर आती है उसे थोड़ा चौड़ा रखना चाहिए।
  • अधिक घेरदार साड़ी के लिए आपको कम चौड़ी और कम घेरदार साड़ी के लिए अधिक चौड़ी प्लेट्स आपको बनानी चाहिए।
  • कोशिश करें कि पहली के बाद सभी प्‍लेट्स की चौड़ाई एक जैसी हो। अगर प्‍लेट्स को टकइन करते वक्त आपको दिक्कत होती है, तो आप पहले प्‍लेट्स को पिनअप करें और फिर उसे टकइन करें इससे आपकी प्‍लेट्स सिक्योर हो जाएंगी।

साड़ी की फ्रंट शोल्डर प्‍लेट्स को ड्रेप करने का तरीका

  • सीधा पल्लू लेने के बहुत सारे तरीके होते हैं। जैसे राजस्थानी पहनावे में सीधे पल्‍लू की लेंथ कम रखी जाती है और गुजराती में ज्यादा रखी जाती है। वहीं बॉलीवुड स्टाइल को देखा जाए तो सीधे पल्लू को तरह-तरह से ड्रेपिंग स्टाइल दिए जा चुके हैं।
  • सीधा पल्लू बनाते वक्त इस बात का ध्‍यान रखें कि सारी प्‍लेट्स की चौड़ाई एक बराबर ही होनी चाहिए। अगर चौड़ा बॉर्डर है तो आप उससे अंदाजा लेते हुए प्‍लेट्स की चौड़ाई तय कर सकती हैं।
  • इस बात का भी ध्‍यान रखें कि सीधा पल्‍लू ड्रेप करते वक्‍त आपको सीधे कंधे की ओर से पल्लू को आगे की ओर लाना है और फिर उसके एक सिरे को पीछे ले जाकर कमर पर टकइन कर देना है।
  • यह आपको तय करना है कि पल्लू को पीछे से आगे की ओर लाते वक्त आपको बैक में कितना ढीलापन छोड़ना है। जब आप कपड़े को ढीला छोड़ कर उसे कर्व अंदाज देते हैं, तब इसे काउल (Cowl) स्टाइल बोलते हैं, ।
  • अगर आपकी साड़ी में पल्लू दिया गया है, तो उसी की लेंथ के बराबर आपको फ्रंट पल्लू की लेंथ रखनी चाहिए।
how to wear seedha pallu saree

साड़ी को पिनअप कैसे करें?

  • सीधा पल्लू स्टाइल साड़ी पहनते वक्‍त सबसे पहली पिन आपको साड़ी की लोअर प्‍लेट्स को सिक्योर करने के लिए लगानी चाहिए।
  • आप जब पल्लू को आगे से पीछे की ओर ले जा रही हों, तब आपको साड़ी के अपर बॉर्डर को पेटीकोट से अटैच करते हुए एक पिन लगानी चाहिए।
  • एक पिन आपको बैक पर साड़ी के पल्लू को सेट करते हुए लगानी चाहिए।
  • शोल्डर पर पल्लू को सिक्योर करने के लिए एक पिन लगानी चाहिए।
  • पल्लू के एक छोर को कमर पर टकइन करते वक्त भी एक पिन लगानी चाहिए।

उम्‍मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट करके बताएं और हरजिंदगी के साथ जुड़े रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP