herzindagi
drape simple saree pics

हैवी ब्‍लाउज के साथ पहने सिंपल साड़ी और पाएं सेलिब्रिटी जैसा लुक

सिंपल साड़ी लुक को हैवी और डिजाइनर टच देने के लिए ब्‍लाउज के ये डिजाइंस ट्राई करें। 
Editorial
Updated:- 2022-11-04, 20:15 IST

महिलाओं के वॉर्डरोब में तरह-तरह की साडि़यां होती हैं। इनमें से कुछ हैवी होती हैं और कुछ बहुत ही लाइटवेट होती हैं। हैवी साड़ी को हम अक्‍सर किसी बहुत ही ज्‍यादा विशेष अवसर पर ही पहनते हैं। मगर लाइट साड़ी हम कभी भी कैरी कर सकते हैं। कई महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जो किसी भी अवसर पर जब साड़ी पहनने की सोचती हैं तो वॉर्डरोब से सबसे लाइट वेट साड़ी का चुनाव करती हैं।

ऐसे में किसी बड़े अवसर पर जब लाइट वेट साड़ी पहननी होती है, तो उसे पार्टी लुक देने के लिए महिलाएं ब्‍लाउज की हैवी डिजाइंस तलाशने लगती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल हैवी ब्‍लाउज के कुछ बेहद स्टाइलिश अंदाज दिखाएंगे, जो आप भी किसी अच्‍छे लोकल टेलर से रीक्रिएट करा सकते हैं-

इसे जरूर पढ़ें- सब्यसाची की डिजाइन की हुई ये साड़ियां दुल्हन के लिए हैं बेस्ट, आप भी करा सकती हैं रीक्रिएट

how to drape simple saree with heavy blouse

हैवी ब्रोकेड ब्‍लाउज

  • इस तस्‍वीर में अदिति राव हैदरी ने सिंपल शिफॉन साड़ी के साथ हैवी ब्रोकेड ब्‍लाउज पहना है। आप भी इस तरह के डिजाइनर ब्‍लाउज को किसी भी सिंपल सोबर साड़ी के साथ कैरी कर सकती है।
  • ब्रोकेड फैब्रिक में आपको ढेरों वैरायटी मिलेंगी। आप इस तरह के ब्‍लाउज में अपनी मनचाही डिजाइंस भी बनवा सकती हैं।
  • ब्रोकेड के ब्‍लाउज को और भी ज्‍यादा स्‍टाइलिश लुक देने के लिए आप डिजाइनर लटकन लगवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- अपने वेडिंग रिसेप्‍शन पर साड़ी पहनने के इन तरीकों को अपनाएं और सबका अटेंशन पाएं


how to drape simple saree steps

मिरर वर्क ब्‍लाउज

  • मिरर वर्क आजकल बहुत ज्‍यादा चलन में है। आप किसी भी सिंपल शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी के साथ इस तरह का ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं।
  • केवल साड़ी ही नहीं आप लहंगे के साथ भी इस तरह के ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज अगर आप बनवा रही हैं तो साड़ी के पल्‍लू को इस तरह कैरी करें कि वह ब्‍लाउज में फंसे नहीं
  • मिरर वर्क वाले ब्‍लाउज के साथ आप गोटा पट्टी या फिर किसी अन्‍य तरह के वर्क वाली साड़ी न पहनें।

simple saree with heavy blouse Picture

हैवी सीक्‍वेंस वर्क ब्‍लाउज

  • हैवी सीक्‍वेंस वर्क वाला ब्‍लाउज आप सिल्‍क, शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक वाली साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • सीक्‍वेंस वर्क वाला ब्‍लाउज आप स्‍लीवलेस या फिर हाफ या फुल स्‍लीव्‍ज का भी बनवा सकती हैं।
  • आप इस तरह के ब्‍लाउज को किसी भी सिंपल सॉलिड लुक वाली साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।


उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा, इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।