herzindagi
red bridal silk saree picture

सब्यसाची की डिजाइन की हुई ये साड़ियां दुल्हन के लिए हैं बेस्ट, आप भी करा सकती हैं रीक्रिएट

दुल्हन बनने जा रही हैं और लहंगे की जगह साड़ी पहनने का मन है, तो जरूर पढ़ें यह आर्टिकल और लें फैशन टिप्‍स। 
Editorial
Updated:- 2022-11-01, 16:05 IST

शादी-विवाह के मौके पर दुल्‍हन अधिकांश लाल रंग के डिजाइनर लहंगे में नजर आती हैं, मगर अब लहंगे की जगह पर दुल्हनों को साड़ी में भी देखा जा रहा है। खासतौर पर इस ट्रेंड की शुरुआत बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस द्वारा की गई।

आजकल की एक्‍ट्रेसेस की बात की जाए तो दीपिका पादुकोण को अपनी साउथ इंडियन वेडिंग में हैवी कांजीवरम सिल्क साड़ी में देखा गया था, जिसे फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया था।

इसके बाद कई एक्ट्रेसेस को अपनी शादी में लहंगे की जगह साड़ी में देखा गया। बॉलीवुड के गलियारों से यह ट्रेंड अब बाहर निकलकर आम महिलाओं तक भी पहुंच चुका है।

अब आम लड़कियों के अंदर भी अपनी शादी में डिजाइनर लहंगे की जगह हैवी ब्राइडल साड़ी पहनने का क्रेज देखा जा रहा है। इसलिए आज हम आपको फैशन डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन की हुई कुछ ब्राइडल साड़ियों की झलक दिखाएंगे, जिन्हें आप अपने लिए रीक्रिएट करवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-अपने वेडिंग रिसेप्‍शन पर साड़ी पहनने के इन तरीकों को अपनाएं और सबका अटेंशन पाएं

most beautiful sabyasachi wedding sarees

हैवी मटका सिल्‍क ब्राइडल साड़ी

  • इस तस्‍वीर में मॉडल ने जो लाल रंग की साड़ी पहनी है, वह मटका सिल्‍क और ऑर्गेंजा फैब्रिक के मिश्रण से तैयार की गई है। इसके बॉर्डर पर हैंड एम्‍ब्रॉयडरी की गई है, जिसमें जरदोजी वर्क को साफ देखा जा सकता है। बाकी पूरी साड़ी में छोटी-छोटी बूटियां नजर आ रही हैं।
  • आजकल ब्राइड्स को जैसे लहंगे में लाइट वर्क पसंद है, वैसे ही साड़ियों में भी हैवी वर्क कैरी करना उन्‍हें नहीं भाता। यहां तक की ब्राइडल साड़ी में ब्राइड्स लाइट वर्क पसंद करती हैं, मगर साड़ी के साथ एक हैवी ब्राइडल दुपट्टा भी कैरी करती हैं।
  • अगर आप को इस तरह का ब्राइडल लुक पसंद है, तो लाइट वेट ब्राइडल साड़ी के साथ आप हैवी ब्राइडल दुपट्टा कैरी कर सकती हैं और डिजाइनर ब्लाउज क्‍लब कर सकती हैं।
  • इस तरह की ब्राइडल साड़ी साड़ी के बाद भी किसी अन्‍य स्‍टाइलिश ब्‍लाउज के साथ आप किसी अवसर पर कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- हल्दी के दिन पहनें ये डिजाइनर येलो कलर की साड़ी, मिलेगा परफेक्ट स्‍टाइलिश लुक

sabyasachi wedding sarees

ऑर्गेंजा ब्राइडल साड़ी

  • ऑर्गेंजा फेब्रिक आजकल काफी ट्रेंड में है। खासतौर पर ऑर्गेंजा की साड़ी पहनने का अलग ही क्रेज महिलाओं में देखा जा रहा है। इस तस्‍वीर में भी सब्यसाची की मॉडल ने हैंड कट इंग्लिश फ्लार्स वर्क वाली ऑर्गेंजा साड़ी के साथ लॉन्‍ग वेल कैरी की हुई है।
  • इस साड़ी में ब्लाउज और वेल दोनों साड़ी से मैच कर रही है। आप भी इस तरह से अपनी वेडिंग साड़ी को किसी अच्छे लोकल डिजाइनर से डिजाइन करा सकती हैं।
  • आप चाहें तो ऑर्गेंजा की जगह किसी और फैब्रिक की साड़ी भी अपने ब्राइडल लुक के लिए चुन सकती हैं और उसमें इसी तरह का काम करवा सकती हैं।
  • एक खूबसूरत लॉन्ग वेल आपके ब्राइडल लुक में चार-चांद लगा सकती है। इसलिए आपको इसके चुनाव में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।

bridal sarees for wedding

हैवी सिल्क ब्राइडल साड़ी

  • इस तस्‍वीर में जो साड़ी आपको नजर आ रही है, वह हैवी बनारसी सिल्‍क साड़ी है, जिसके बॉर्डर पर आपको एम्ब्रॉयडरी किया हुआ गोटा लगा दिख रहा होगा। यह गोटा साड़ी को हैवी लुक दे रहा है।
  • बनारसी साड़ी आपको बाजार में ढेरों वैरायटी में मिल जाएंगी आप बनारसी सिल्‍क में ब्राइडल साड़ी भी खरीद सकती हैं।आपको बाजार से ही गोटा या हैवी बॉर्डर वाली साड़ी मिल जाएंगी मगर आप चाहें तो अपनी पसंद से भी साड़ी में गोटा या बॉर्डर लगवा सकती हैं।
  • इस तरह की हैवी सिल्क साड़ी के साथ आपको ब्‍लाउज भी हैवी और डिजाइनर पहनना चाहिए। आप इस तरह की साड़ी के साथ लाइट वेट ब्राइडल दुपट्टा कैरी कर सकती हैं और परफेक्ट ब्राइडल लुक पा सकती हैं।

तो अगर आप भी अपनी शादी के लिए साड़ी तलाश रही हैं, तो हमें उम्‍मीद है कि आपको ऊपर दिखाई गई डिजाइंस से बहुत मदद मिल गई होगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Story Source-Sabyasachi Weddings/Instagram

Image Source-Sabyasachi Weddings/Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।