शादी-विवाह के मौके पर दुल्हन अधिकांश लाल रंग के डिजाइनर लहंगे में नजर आती हैं, मगर अब लहंगे की जगह पर दुल्हनों को साड़ी में भी देखा जा रहा है। खासतौर पर इस ट्रेंड की शुरुआत बॉलीवुड एक्ट्रेसेस द्वारा की गई।
आजकल की एक्ट्रेसेस की बात की जाए तो दीपिका पादुकोण को अपनी साउथ इंडियन वेडिंग में हैवी कांजीवरम सिल्क साड़ी में देखा गया था, जिसे फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया था।
इसके बाद कई एक्ट्रेसेस को अपनी शादी में लहंगे की जगह साड़ी में देखा गया। बॉलीवुड के गलियारों से यह ट्रेंड अब बाहर निकलकर आम महिलाओं तक भी पहुंच चुका है।
अब आम लड़कियों के अंदर भी अपनी शादी में डिजाइनर लहंगे की जगह हैवी ब्राइडल साड़ी पहनने का क्रेज देखा जा रहा है। इसलिए आज हम आपको फैशन डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन की हुई कुछ ब्राइडल साड़ियों की झलक दिखाएंगे, जिन्हें आप अपने लिए रीक्रिएट करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-अपने वेडिंग रिसेप्शन पर साड़ी पहनने के इन तरीकों को अपनाएं और सबका अटेंशन पाएं
इसे जरूर पढ़ें- हल्दी के दिन पहनें ये डिजाइनर येलो कलर की साड़ी, मिलेगा परफेक्ट स्टाइलिश लुक
तो अगर आप भी अपनी शादी के लिए साड़ी तलाश रही हैं, तो हमें उम्मीद है कि आपको ऊपर दिखाई गई डिजाइंस से बहुत मदद मिल गई होगी।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Story Source-Sabyasachi Weddings/Instagram
Image Source-Sabyasachi Weddings/Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।