Haldi Outfit: हल्दी के दिन पहनें ये डिजाइनर येलो कलर की साड़ी, मिलेगा परफेक्ट स्‍टाइलिश लुक

अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है, तो आप ये लेख जरूर पढ़ें। 

latest saree for haldi

वेडिंग सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। ऐसे में शादी किसी की भी हो लेकिन महिलाएं को हमेशा सबसे खूबसूरत दिखने का अलग ही क्रेज होता है। हर महिला की यही चाह होती है कि वह शादी के सारे फंक्शन में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखे। जिसके लिए वह तरह-तरह की मार्केट को अच्छी तरह से एक्‍सप्‍लोर करती हैं। हालांकि, महिलाएं शादी के लिए ड्रेस का चुनाव तो आसानी से कर लेती हैं, लेकिन शादी में होने वाले अन्य फंक्‍शन जैसे हल्दी, मेहंदी में पहनने लिए आउटफिट को लेकर ज्यादातर कन्‍फ्यूज रहती हैं।

शादी में होने वाले हल्दी के फंक्शन में सभी महिलाएं येलो कलर के कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। साथ ही येलो कलर देखने में बहुत सोबर दिखाई देता है। ऐसे में आप येलो कलर के आउटफिट में कुछ ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो आप साड़ी कैरी कर सकती हैं। साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जो हर उम्र की महिलाओं पर अच्छा लगता है। अगर आप हल्दी में पहनने के लिए येलो आउटफिट ढूंढ रही हैं, तो आज हम आपको दिखाएंगे येलो कलर की कुछ डिजाइनर साड़ियां जिसे पहनकर आप हल्दी फंक्शन में पाएंगी स्‍टाइलिश लुक।

येलो सिल्क साड़ी

yellow silk saree for ladies

सिल्क साड़ी देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं। साथ ही यह पहनने में क्लासी लुक देती हैं। ऐसे में अगर आप हल्दी फंक्शन में कुछ यूनीक पहनने की सोच रही हैं, तो सिल्क की साड़ी आपके लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन है। बाजार में आपको सिल्क साड़ियों में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी जैसे बनारसी सिल्‍क, चंदेरी सिल्क साड़ी आदी। अगर आप सिल्‍क साड़ी में परफेक्ट लुक चाहती हैं तो कोशिश करें कि आप गोल्ड ज्वेलरी को ही चुनें। हेयर स्टाइल में आप बालों को मिडिल पार्टीशन देकर बन बनाएं। इससे आपका लुक बेहद एलिगेंट दिखाई देगा। बाजार में आपको येलो सिल्क साड़ी आसानी से मिल जाएगी।

इसे ज़रूर पढ़ें- वेडिंग फंक्शन में महिलाएं ट्राई करें साड़ियों की ये डिफरेंट वैरायटी, लगेंगी स्टाइलिश

येलो नेट साड़ी

yellow net saree

नेट साड़ी देखने में काफी कूल लगती है। साथ ही नेट की साड़ी हमेशा ही फैशन ट्रेंड का हिस्सा रहती हैं। साथ ही यह साड़ी लाइटवेट भी होती है। ऐसे में अगर आप हल्दी फंक्शन में हैवी आउटफिट कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो नेट साड़ी आप जरूर पहनें। इन साड़ियों के साथ आप बालों को खुला रखें साथ ही मेकअप न्‍यूड करें। बाजार में इस तरह की साड़ी आपको 500 रुपये से लेकर 100 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

इसे ज़रूर पढ़ें- Style Tips: इस तरह बनाएं साड़ी की परफेक्ट प्‍लेट्स

येलो लहरिया साड़ी

yellow lehriya saree

अगर आप कुछ सिंपल और स्‍टाइलिश पहनने की सोच रहीं हैं, तो लहरिया साड़ी जरूर ट्राई करें। इसके साथ आप मैचिंग या फिर गोल्डन व्हाइट हैवी वर्क ब्लाउज स्टाइल करें। इससे आपके लुक में और निखार आएगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

pic credit: meesho

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP