शादी का अवसर किसी बड़े त्यौहार जैसा ही महत्वपूर्ण होता है और इसकी तैयारियां भी विशेष होती हैं। खासतौर पर बात अगर दुल्हन की हो तो आउटफिट से लेकर ज्वेलरी और फुटवियर सभी कुछ पहले से ही डिसाइड हो जाता है।
आमतौर पर अब दुल्हन अपनी शादी से पहले होने वाले लगभग हर फंक्शन में अलग-अलग आउटफिट कैरी करती है। मगर आज भी साड़ी का क्रेज महिलाओं में कम नहीं हुआ है।
आज भी होने वाली दुल्हनों में साड़ी पहनने का क्रेज देखा जाता है, शादी के रिसेप्शन में भी साड़ी पहनी जा सकती हैं। हां, आप इसकी ड्रेपिंग के अंदाज को बदल सकती हैं और बहुत ही अच्छा लुक पा सकती हैं।
साड़ी ड्रेपिंग के कुछ बहुत ही खूबसूरत स्टाइल फेमस साड़ी ड्रेपिंग एक्सपर्ट से डॉली जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, आप भी चाहें तो अपनी रिसेप्शन पार्टी में इस तरह से साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: शादी व पार्टी में पहन सकती हैं चंदेरी साड़ी के ये डिजाइंस, दिखेंगी गॉर्जियस
View this post on Instagram
सीधा पल्लू साड़ी पहनने का तरीका जानें
- सीधे पल्लू में अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं, तो इसके लिए आप किसी भी फैब्रिक की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं।
- हैवी से हैवी और लाइट से लाइट वेट साड़ी भी आप सीधा पल्लू स्टाइल में पहन सकती हैं। बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपकी साड़ी अच्छी तरह से प्रेस की हुई हो। अगर साड़ी में पहले से प्लेट्स या क्रीज बनी होंगी तो आपको साड़ी ड्रेपिंग में दिक्कत आएगी।
- अब आपको साड़ी को पहले पेटीकोट में टकइन करना है, इसके बाद आपको पहले पल्लू सेट करना है।
- इस बात का ध्यान रखें कि आपकी साड़ी में पल्लू जितनी लेंथ का हो आपको उतनी ही लेंथ पर उसे ड्रेपिंग करते वक्त भी रखना चाहिए।
- सीधे पल्लू की साड़ी में आपको लोअर प्लेट्स भी थोड़ी चौड़ी बनानी चाहिए, इससे आपकी साड़ी की फिटिंग अच्छी आती है।
- बहुत सी महिलाएं पल्लू को पीछे से लेते वक्त साड़ी को साइड से टकइन कर लेती हैं, अगर आप चाहें तो इसे छोड़ सकती हैं। ऐसा करने से पीछे पल्लू का फॉल अच्छे से आ जाता है।
View this post on Instagram
साड़ी के साथ कैसे पहने दुपट्टा
- साड़ी के साथ आप दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। आप लाइट वेट साड़ी के साथ हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
- आप चाहें तो साड़ी से अलग रंग का दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। इससे आपका पल्लू हैवी और डिजाइनर नजर आता है।
- इस तरह से साड़ी ड्रेप करने के लिए आपको बेसिक स्टेप्स ही फॉलो करने है और सीधा पल्लू लेना है।
- आप जब साड़ी के साथ दुपट्टा कैरी करें तो पहले उसमें सही तरह से प्लेट्स बना लें।
- फिर दुपट्टे को पल्लू के नीचे शोल्डर पर पिनअप करें और ऊपर से पल्लू को पिनअप करें। ऐसा करने से आपकी साड़ी और भी ज्यादा हैवी लगती है।
- आप शिफॉन, जॉर्जेट और लाइट वेट सिल्क फैब्रिक की साड़ी में इस तरह की ड्रेपिंग स्टाइल को कैरी कर सकती हैं।
View this post on Instagram
साड़ी को गाउन स्टाइल में कैसे ड्रेप करें?
- साड़ी को आप गाउन की तरह भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आपको साड़ी को बेसिक स्टेप्स फॉलो करते हुए ड्रेप करना है और पल्लू को आगे की ओर लाएं।
- इसके बाद पल्लू के दोनो कॉर्नर को पकड़ कर पिनअप करें और फिर पल्लू के गैप से हाथ को निकाल कर शोल्डर पर पिनअप करें।
- अब आप कमर पर एक स्टाइलिश बेल्ट कैरी करें। इससे आपकी साड़ी को गाउन जैसा लुक मिल जाएगा।
- आप इस तरह की साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों