साड़ी को लहंगे की तरह पहनने के लिए यूं मॉर्डन स्टाइल में करें ड्रेप

आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि कैसे आप अपनी साड़ी को लहंगे की तरह ड्रेप कर सकती हैं और उसे नए जैसा बना सकती हैं।

lehenga saree draping

शादी हो या फंक्शन हर महिला चाहती है कि वह नए कपड़े लें और लहंगा लेने के मन तो सभी का करता है। लेकिन जब लहंगा ले लिया जाता है तो उसे एक बार इस्तेमाल करने के बाद बहुत ही कम मौके मिलते है कि उन्हें दुबारा पहना जाए। लेकिन आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपनी साड़ी की लहंगा स्टाइल में पहन सकती हैं।

साड़ी को लहंगा स्टाइल से पहनने का यह फायदा है कि एक तो आपको नया लहंगा नहीं लेना पड़ता है और दूसरा साड़ी का इस्तेमाल भी हो जाता है। आइए जानते हैं कैसे पहने साड़ी को लहंगा स्टाइल से।

स्टाइल- 1

pink and white saree

  • जैसे आप साड़ी पहनती हैं वैसे ही साड़ी पहनना शुरू करें।
  • साड़ी को कमर पर फोल्ड करते समय चौड़ी प्लेट्स बनाएं और उन्हें पेटीकोट के अंदर डालते रहें।
  • जब आपका एक राउंड पूरा हो जाए तो आगे की लुक प्लेट बनाएं और उन्हें पेटीकोट के अंदर डालकर भर से पिन लगा दें ताकी प्लेट सेट हो जाए।
  • अब पीछे की और से घुमाते हुए पल्लू(फ्रंट पल्लू से जुड़े स्टाइलिंग टिप्स) को साड़ी की तरह कंधे पर ओढ़ लें।
  • आप चाहें तो खुला पल्लू भी रख सकती हैं वरना प्लेट बनाकर कंधे पर टक भी कर सकती हैं।
  • आजकल कमरबंद या फिर बेल्ट साड़ी के साथ बहुत पहनी जा रही है, आप भी इन्हें कैरी कर सकती हैं।

स्टाइल-2

yellow saree style

  • अगर आप आगे को पल्लू वाली लहंगा स्टाइल साड़ी पहनना चाहती हैं तो उसके लिए सबसे पहले साड़ी को एक बार अपनी कमर पर लपेटें।
  • अब दूसरे फोल्ड को कमर पर लपेटते समय मोटी प्लेट बनाएं। सारी प्लेट्स को थोड़ा दूरी पर बनाएं।
  • जब आब आगे की साइड पहुंच जाएं तो प्लेट्स के बीच की दूरी को कम कर दें।
  • ऐसा करने से साड़ी लहंगे की तरह फूली-फूली और घेरेदार नजर आएगी।
  • पूरी साड़ी की प्लेट्स बनाने के बाद थोड़ा सा हिस्सा पल्लू के लिए बचा दें।(बनारसी लहंगे को ऐसे करें स्टाइल)
  • अब इस पल्लू को आगे से तिरछा ओढ़े। जैसे बंगाली साड़ी में पीछे से लिया जाता है वैसे ही आप इसे आगे से तिरछा लें।
  • लीजिए तैयार है आपकी लहंगा साड़ी।

स्टाइल 3

red and cream saree

  • यह सबसे कॉमन स्टाइल है और इसे बनना भी आसान है।
  • पल्लू वाले हिस्से को छोड़कर पूरी साड़ी को कमर पर लपेटते समय बीच बीच में प्लेट्स बना दें।
  • जितनी ज्यादा प्लेट्स होंगी उतना ही लहंगा फूला-फूला नजर आएगा।
  • अब पल्लू की प्लेट्स बनाएं और उसे साड़ी की तरह कंधे पर टक कर दें।
  • पल्लू को टाइट न करें। थीदा लूज रखें।(लहंगे के दुपट्टे को यूं करें स्टाइल)
  • यह स्टाइल बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है और पूरा लहंगा वाला लुक देता है।

इसे जरूर पढ़ें-साड़ी को लहंगा स्टाइल में पहनने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

हम इसी तरह नए-नए फैशन से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- instagram, pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP