विश्व भर में भारत अपनी विभिन्न संस्कृतियों के लिए जाना जाता है। भारत में आपको एक नगर की सरहद पार करते ही दूसरे शहर में अलग लोक परंपराएं और कलाएं देखने को मिल जाएंगी। ऐसे में अगर गुजरात की बात की जाए, तो यह राज्य भी अनूठी भाषा, नृत्य, संगीत और कला एवं लोक रीतियों के लिए पहचाना जाता है। यहां की बोलचाल ही लग नहीं है बल्कि यहां आपको लोगों के पहनावे में भी फर्क नजर आएगा।
गुजरात के विषय में आपको एक नहीं अनेक रोचक बातें जानने को मिल जाएंगी, मगर आज हम आपको बताएंगे यहां पारंपरिक पानेतर साड़ी के बारे में। इस साड़ी को गुजराती दुल्हनें अपनी शादी के वक्त पहनती हैं। इसे दुल्हन के माता-पिता की ओर से आशीर्वाद के तौर पर दिया जाता है। सफेद बेस पर लाल रंग के बॉर्डर और खूबसूरत पल्लू वाली इस साड़ी को देखते ही आपका मन इसे खरीदने का करने लगेगा।
आप गुजराती हों या न हों, आप बेशक अपनी शादी में इस साड़ी को न पहन कर किसी अन्य विशेष अवसर पर इसे कैरी करें, मगर आपके लिए इस साड़ी जुड़े कुछ रोचक तथ्यों को जान लेना भी बहुत जरूरी है। पानेतर साड़ी दिखने में जितनी खूबसूरत लगती है, इसका इतिहास भी उतना ही सुंदर है।
साड़ी ही नहीं अब पानेतर लहंगा भी आपको बाजार में मिल जाएगा या आप अपने लिए इसे डिजाइन करा सकती हैं। हालही में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हुई है और फेरे के टाइम पर राधिका मर्चेंट ने भी गुजराती पानेतर के अंदाज में लहंगा पहना था। यह लहंगा फेमस फैशन डिजाइनर अबुजानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया था। आप भी इस तरह का लहंगा अपने लिए डिजाइन करा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Interesting Facts: कश्मीरी पश्मीना के बारे में आपको नहीं पता होंगी ये रोचक बातें, जानने के लिए पढ़ें लेख
वैसे तो आप पानेतर साड़ी को गुजराती स्टाइल में सीधा पल्लू बनाकर कैरी कर सकती हैं। मगर आप थोड़ा अलग लुक पाना चाहती हैं, तो साड़ी के साथ दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। यह दुपट्टा आपकी आढ़नी से अलग होना चाहिए। इसके अलावा आप साड़ी के साथ डिजाइनर कुंदन, मोती, मीनाकारी या फिर अनकट डायमंड की हैवी ज्वेलरी पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Interesting Facts: साधारण से कपड़े को डिजाइनर लुक देने वाली 'कटदाना एंब्रॉयडरी' के बारे में जानें रोचक बातें
यदि आपके पास सिल्क की पानेतर साड़ी है, तो आपको उसे अन्य साड़ियों से अलग और किसी कॉटन या मलमल के कपड़े में बांध कर रखना चाहिए। यदि आपके पास क्रेप या जॉर्जेट की पानेतर साड़ी है, तो आपको उसे एक कागज में लपेटकर और नेफ्लीन बॉल्स लगाकर रखना चाहिए। ऐसा करने से वह सालों साल नई सी नजर आएगी।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit Main- mangal_deep2024/Instagram
Image Credit Inside-sadhanasarees/Instagram, asopalav_white_panetar_choli/Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।