herzindagi
stylish looks of bollywood actress raveena tandon TIPS

इंडियन ही नहीं, वेस्टर्न वियर को भी बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं रवीना टंडन

अगर आप वेस्टर्न वियर में भी ब्यूटीफुल नजर आना चाहती हैं तो रवीना टंडन के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2020-03-23, 19:52 IST

90 के दशक की बेहद सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक है रवीना टंडन। अपने फिल्मी करियर में रवीना टंडन ने फिल्म मोहरा, अंदाज अपना अपना,  लाडला, गुलाम-ए-मुस्तफा और सत्ता जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया। इतना ही नहीं, रवीना टंडन के कई सुपरहिट गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं और उनका रीमेक भी बनाया जा रहा है। वैसे रवीना जितनी बेहतरीन अदाकारा है, उतनी ही खूबसूरत है। उनके खूबसूरत दिखने के पीछे उनकी नेचुरल ब्यूटी तो है ही, साथ ही उनका लाजवाब स्टाइल उन्हें बेहद खास बनाता है। 40 की उम्र पार करने के बाद रवीना अपने स्टाइल को बेहद ही करीने से कैरी करती हैं। उनके स्टाइल की खासियत यह है कि उनके लुक्स को सिर्फ बढ़ती उम्र की महिलाएं ही नहीं, बल्कि यंग गर्ल्स भी कैरी कर सकती हैं। यकीनन स्टाइल के मामले में रवीना महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं। 

रवीना कभी भी खुद को एक लुक में ही बांधकर नहीं रखतीं। वह इंडियन वियर के साथ-साथ वेस्टर्न वियर भी बेहद स्टाइलिश तरीके से पहनती हैं। अगर आप भी बढ़ती उम्र में स्टाइलिश दिखने की चाहत रखती हैं और वेस्टर्न वियर के साथ अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो आप रवीना के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: धूप चुरा ना ले आपका रूप इसलिए रवीना टंडन का ये नेचुरल टिप्‍स आजमाएं

मिनी ड्रेस

 

 

 

 

View this post on Instagram

Filmfare #April issue #outnow Be a flamingo (in a flock of crows) 😜 🤪carrying my best vibes Outfit- @nadinedhody Earrings- @malkishjewels Heels- @tresmode Styled by @surinakakkar Assisted by @poojagulabani @kavyasonil02 HMU-@shurabhavinofficial 📸- @pavitrsaith Managed by @reemapandit Location courtesy- @stregismumbai

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) onMar 10, 2020 at 11:26pm PDT

रवीना टंडन की यह मिनी ड्रेस किसी भी पार्टी की शान बन सकती हैं। इस लुक में रवीना ने nadinedhody ब्रांड की लैवेंडर मिनी ड्रेस पहनी है। इस मिनी ड्रेस में हैंड एंब्रायडिड क्रिस्टल व पर्ल वर्क किया गया है। साथ ही आउटफिट में एक्स्ट्रा ड्रामा एड करने के लिए detachable voluminous overlay skirt को भी एड किया गया है। इसके साथ रवीना ने malkishjewels ब्रांड के ईयररिंग व tresmode के हील्स कैरी किए है। मेकअप को रवीना ने लाइट रखा है और हेयर्स को ओपन लाइट कर्ल लुक दिया है। यकीनन रवीना इस लुक में बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं।

 

ब्लैक ड्रेस

stylish looks of bollywood actress raveena tandon inside

रवीना की यह ब्लैक ड्रेस काफी यूनिक लग रही है और आप इसे कई तरह से कैरी कर सकती है। इस लुक में रवीना ने surilyg ब्रांड की ब्लैक ड्रेस पहनी हैं। जिसमें बीड्स का इस्तेमाल बेहद ही खूबसूरती के साथ किया गया है। इसके साथ रवीना ने nitaara_label ब्रांड के स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने हैं और charleskeithofficial को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।

ट्यूनिक ड्रेस

stylish looks of bollywood actress raveena tandon inside

अगर आप हॉलिडे पर हैं और एक कंफर्टेबल व स्टाइलिश आउटफिट कैरी करना चाहती हैं तो रवीना की इस ट्यूनिक ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में रवीना ने surilyg का निऑन बीडेड ट्यूनिक पहना है। इसके साथ रवीना ने opiumeyewear के सनग्लासेज और charleskeithofficial के स्लाइड्स पहने हैं। यकीनन रवीना इस लुक में बेहद ही ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें: सुपर नानी हैं 90 के दशक की एक्ट्रेस रवीना टंडन, शेयर की नाती संग तस्वीरें

 


येलो ड्रेस

stylish looks of bollywood actress raveena tandon inside

रवीना का यह आउटफिट देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल है और आप पार्टी में इसे बेहद आसानी से पहन सकती हैं। इस लुक में रवीना ने mad.glam ब्रांड की Jamie Yellow Neoprene Tube dress पहनी है। यह ट्यूब ड्रेस स्लीवलेस व नी-लेंथ हैं। इसके साथ रवीना ने irasvsjewellery के ईयररिंग व रिंग्स पहने हैं और stevemaddenindia के हील्स कैरी किए हैं। लाइट मेकअप और ओपन हेयर में रवीना यकीनन काफी अच्छी लग रही हैं।

Image Credit:(@Insta, officialraveenatandon,surilyg) 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।