herzindagi
actress raveen tandon share pictures with her grandson share

सुपर नानी हैं 90 के दशक की एक्ट्रेस रवीना टंडन, शेयर की नाती संग तस्वीरें

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने नाती के साथ शेयर की तस्वीरें,जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2020-01-28, 16:20 IST

90 के दशक में बॉलीवुड के फिल्मों में राज करने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन से आप ज़रूर वाकिफ होंगे। रवीना टंडन समय-समय पर अपने कामों को लेकर हमेशा मीडिया के सुर्खियां में बनी रहती है। इन दिनों भी अभिनेत्री रवीना टंडन खबरों में छाई हुई है। एक्ट्रेस रवीना ने हाल में ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसे लेकर वो सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इन तस्वीरों में वो बेहद ही खुश नज़र आ रही हैं। 

इसे भी पढ़ें:  शिल्पा ही नहीं, रवीना टंडन भी रखती हैं अपने परिवार का इस तरह से ध्यान। देखें फोटोज और वीडियो

actress raveen tandon share pictures with her grandson inside

                                                                                                                                   source: insta

दरअसल, रवीना टंडन का सुर्ख़ियों में छाने की वजह है अपने नाती संग सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करने को लेकर। इन फोटो में रवीना अपने नाती को गोद में लिए खड़ी है। इस फोटो को शेयर करते हुए रवीना ने लिखा है 'मैं और मेरा, एक ही स्वभाव है, बिल्कुल मासूम की तरह'। 

 

आपके जानकारी के लिए बता दे कि जब अभिनेत्री रवीना टंडन 22 साल की थी तो उन्होंने बेटी को गोद लिया था। जिस बेटी को गोद में लिया था, उस बेटी का नाम है छाया। रवीना की दूसरी बेटी का नाम है पूजा। जिस बच्चों को रवीना ने गोद में लिया वो छाया के बेटे रूद्र है और रवीना के नाती।

 

 

 

 

View this post on Instagram

Me and mine .. even the same expressions 😂 . Just like his glam nan! 😜 ! #rudrasdayout 😘

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) onJan 25, 2020 at 2:28am PST

रवीना टंडन की बेटी छाया ने वर्ष 2019 में बच्चे को जन्म दिया। इस खुशी के मौके पर रवीना टंडन ने बहुत बड़ी पार्टी भी रखी थी। जिसमें कई फिल्मी कलाकार भी आए हुए थे। रवीना टंडन ने लगभग पांच से अधिक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस फोटो में रवीना अपने नाती के जैसा ही पोज बनाने की कोशिश कर रही है।  

actress raveen tandon share pictures with her grandson inside

 

वही अगर रवीना टंडन की इस फोटो में बात किया जाए तो ग्रीन ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लग रही है। इस फोटो में वो अपने बेटी, नाती और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नज़र आ रही है। इस फोटो को देख कर बताया जा सकता है कि सभी किसी मंदिर में गए हुए है।

इसे भी पढ़ें: कृष्णा राज कपूर ने जिंदगी भर दिया राज कपूर का साथ, जिंदा रहने तक बखूबी निभाई घर की जिम्मेदारियां


 

 

 

View this post on Instagram

Me and my brood. Happy children’s day to my babies and their babies and all the babies and babas of the world . Hope we leave behind a happy planet for all of you . Love peace and happiness for our future generations ♥️😘

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) onNov 14, 2019 at 2:10am PST

अगर आब करे रवीना की आने वाली फिल्म की तो साउथ फिल्म KGF चैप्टर 2 में दिखाई देने वाली है। वही कुछ दिन पहले रवीना टंडन डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 9 को होस्ट करती नजर आई थीं। रवीना पिछले कई सालों से बॉलीवुड की फिल्मों से दूर रही है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।