90 के दशक में बॉलीवुड के फिल्मों में राज करने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन से आप ज़रूर वाकिफ होंगे। रवीना टंडन समय-समय पर अपने कामों को लेकर हमेशा मीडिया के सुर्खियां में बनी रहती है। इन दिनों भी अभिनेत्री रवीना टंडन खबरों में छाई हुई है। एक्ट्रेस रवीना ने हाल में ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसे लेकर वो सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इन तस्वीरों में वो बेहद ही खुश नज़र आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें:शिल्पा ही नहीं, रवीना टंडन भी रखती हैं अपने परिवार का इस तरह से ध्यान। देखें फोटोज और वीडियो
source: insta
दरअसल, रवीना टंडन का सुर्ख़ियों में छाने की वजह है अपने नाती संग सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करने को लेकर। इन फोटो में रवीना अपने नाती को गोद में लिए खड़ी है। इस फोटो को शेयर करते हुए रवीना ने लिखा है 'मैं और मेरा, एक ही स्वभाव है, बिल्कुल मासूम की तरह'।
आपके जानकारी के लिए बता दे कि जब अभिनेत्री रवीना टंडन 22 साल की थी तो उन्होंने बेटी को गोद लिया था। जिस बेटी को गोद में लिया था, उस बेटी का नाम है छाया। रवीना की दूसरी बेटी का नाम है पूजा। जिस बच्चों को रवीना ने गोद में लिया वो छाया के बेटे रूद्र है और रवीना के नाती।
View this post on InstagramMe and mine .. even the same expressions 😂 . Just like his glam nan! 😜 ! #rudrasdayout 😘
रवीना टंडन की बेटी छाया ने वर्ष 2019 में बच्चे को जन्म दिया। इस खुशी के मौके पर रवीना टंडन ने बहुत बड़ी पार्टी भी रखी थी। जिसमें कई फिल्मी कलाकार भी आए हुए थे। रवीना टंडन ने लगभग पांच से अधिक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस फोटो में रवीना अपने नाती के जैसा ही पोज बनाने की कोशिश कर रही है।
वही अगर रवीना टंडन की इस फोटो में बात किया जाए तो ग्रीन ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लग रही है। इस फोटो में वो अपने बेटी, नाती और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नज़र आ रही है। इस फोटो को देख कर बताया जा सकता है कि सभी किसी मंदिर में गए हुए है।
इसे भी पढ़ें:कृष्णा राज कपूर ने जिंदगी भर दिया राज कपूर का साथ, जिंदा रहने तक बखूबी निभाई घर की जिम्मेदारियां
अगर आब करे रवीना की आने वाली फिल्म की तो साउथ फिल्म KGF चैप्टर 2 में दिखाई देने वाली है। वही कुछ दिन पहले रवीना टंडन डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 9 को होस्ट करती नजर आई थीं। रवीना पिछले कई सालों से बॉलीवुड की फिल्मों से दूर रही है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों