40 के बाद भी दिखना है स्टाइलिश, रवीना के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप चालीस पार करने के बाद भी बेहद एलीगेंट तरीके से स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो रवीना के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

raveena tondon fashion story

90 के दशक की बेहद सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक रवीना टंडन आज भी उतनी ही खूबसूरत और स्टाइलिश दिखती हैं। हाल ही में रवीना मां से नानी बनी हैं, लेकिन फिर भी वह अपने स्टाइल को एक एलीगेंस के साथ कैरी करती हैं। आमतौर पर देखने में आता है कि जब महिलाओं की उम्र बढ़ने लगती हैं, तो वह खुद पर ध्यान देना छोड़ देती हैं। वह क्या पहन रही हैं, क्या नहीं, इस पर उनका ज्यादा फोकस नहीं होता। वैसे कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जो अपनी पसंद के आउटफिट कैरी करना भी चाहती हैं, लेकिन उन्हें हमेशा यही डर लगता है कि ना जाने लोग क्या सोचेंगे। इसलिए वह सिर्फ एक ही तरह के आउटफिट पहनती हैं।

रवीना टंडन ऐसी सभी महिलाओं के लिए एक इंस्पिरेशन हैं। आप कैसी दिखती हैं या दिखना चाहती हैं, यह सिर्फ आपकी सोच पर निर्भर करता है। रवीना आज भी अपने स्टाइल से एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकतीं। इतना ही नहीं, वह हर आउटफिट को बेहद ग्रेसफुली कैरी करती हैं। अगर आप भी बढ़ती उम्र में स्टाइलिश दिखने की चाहत रखती हैं तो आप रवीना के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-

इसे जरूर पढ़ें: सुपर नानी हैं 90 के दशक की एक्ट्रेस रवीना टंडन, शेयर की नाती संग तस्वीरें

ब्लैक आउटफिट

रवीना का यह लुक ऑफिस से लेकर प्रोफेशनल मीटिंग या ऑफिस पार्टी तक आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस लुक में रवीना ने babitamalkani द्वारा डिजाइन किया हुआ ब्लैक आउटफिट पहना है। इसमें स्लीव्स को हल्का लूज लुक दिया गया है। वही वी नेकलाइन पर रफल्स लुक इसे और भी अधिक स्टाइलिश बना रहा है। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए रवीना ने minerali_store ने ईयररिंग और रिंग्स पहने हैं। साथ ही रवीना ने ब्लैक हील्स को अपने लुक में जगह दी है। मेकअप को रवीना ने लाइट ही रखा है और हेयर्स को पोनीटेल लुक दिया है। रवीना के इस लुक को surinakakkar ने स्टाइल किया है।

इसे जरूर पढ़ें: नानी बनने वाली हैं रवीना, बेटी के लिए दिया शानदार बेबी शावर, देखिए तस्वीरें

गाउन लुक

बढ़ती उम्र में आप इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट कुछ भी पहन सकती हैं, बस आपको खुद को स्टाइल करना आना चाहिए। इस लुक में रवीना ने Zwaan द्वारा डिजाइन किया हुआ गाउन पहना है। जिसमें बॉटम व टमी एरिया पर हल्का सा स्लिट दिया गया है। इसके साथ रवीना ने Mahesh Notandass ब्रांड के लॉन्ग ईयररिंग्स पहने हैं। वहीं मेकअप में रवीना ने ruby lips रखे हैं और हेयर्स को ओपन ही रखा है। रवीना के इस लुक को surinakakkar ने स्टाइल किया है।

गोल्डन कलर आउटफिट

अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं और अपने स्टाइल से हर किसी को इंप्रेस करना चाहती हैं तो आप रवीना टंडन के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में रवीना ने Manish Malhotra द्वारा डिजाइन किया गया लाइट गोल्डन कलर का आउटफिट पहना है। इस कुर्ती विद शरारा लुक में रवीना ने बेल्ट को भी बेहद खूबसूरती से टीमअप किया है।

वहीं इस लुक में रवीना ने gehnajewellers1 के लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने हैं और anmoljewellers के रिंग्स व बैंगल्स भी टीमअप किए है। वहीं मेकअप की बात करें तो रवीना का मेकअप बेहद नेचुरल लग रहा है और हेयर्स में रवीना ने पोनीटेल लुक कैरी किया है। रवीना के इस लुक को surinakakkar ने स्टाइल किया है।

लहंगा विद ट्विस्ट

अगर आप पार्टी में लहंगा पहनने का मन बना रही हैं तो आप रवीना की तरह उसे एक ट्विस्ट के साथ पहन सकती हैं। इस लुक में रवीना ने label_anushree द्वारा डिजाइन किया गया पिंक कलर का लहंगा पहना है। इस लुक में रवीना ने लहंगे को ब्लाउज के साथ टीमअप करने की जगह पिंक कलर के टॉप विद जैकेट के साथ टीमअप किया है, जो उनके लुक को काफी इंटरस्टिंग बना रहा है।

अपने इस लुक में रवीना ने sangeetaboochra और minerali_store की ज्वैलरी पहनी है और मेकअप को बेहद ही नेचुरल रखा है। रवीना के इस लुक को surinakakkar ने स्टाइल किया है।

Image Credit: Raveena Tondon/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP