White Shirt Styling: सफेद शर्ट को कई तरीकों से किया जा सकता है स्टाइल, आप दिखेंगी पतली और स्टाइलिश

स्टाइलिश दिखने के लिए केवल फैंसी कपड़े खरीदना और पहनना ही नहीं, बल्कि बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन के हिसाब से स्टाइल करना भी जरूरी होता है।

how to style white shirt in summer

हर मौसम में हम स्टाइलिश दिखना चाहते हैं। वहीं मौसम की बात करें तो गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में हम ज्यादातर लाइट वेट और स्किन फ्रेंडली कपड़े पहनना ही पसंद करते हैं। इस मौसम में हम व्हाइट शर्ट को पहनना काफी पसंद करते हैं।

shirt with black pants

आमतौर पर शर्ट को जीन्स से लेकर स्कर्ट तक के साथ स्टाइल करते देखा ही होगा, लेकिन क्या आप जानती हैं वेस्टर्न के अलावा इंडो-वेस्टर्न लुक या ओवरसाइज लुक को स्टाइलिश लुक देने के लिए भी आप सफेद रंग की शर्ट को कई तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। आइये जानते हैं कैसे करें इस गर्मी के मौसम में सफेद शर्ट को स्टाइल-

स्कर्ट के साथ सफेद शर्ट को कैसे करें स्टाइल?

shirt with skirt

लॉन्ग स्कर्ट के साथ वैसे तो कई तरह के पहनें होंगे, लेकिन इंडो-वेस्टर्न लुक पाने के लिए आप व्हाइट शर्ट को प्लेन जॉर्जेट या कॉटन की कलीदार स्कर्ट के साथ में पहन सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ में आप बोहो ज्वेलरी को स्टाइल करें।

shirt styling

वहीं ऑफिस लुक में सफेद शर्ट के साथ में आप बॉडीकॉन स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लुक को पॉवरफुल बनाने के लिए आप हाई ओपन हील्स को कैरी करें। चाहे तो कमर पर ब्लैक लेदर का कॉर्सेट स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें:ये ट्रेंडी एक्सेसरीज प्लेन शर्ट लुक में भी डालेंगी नई जान

ओवरसाइज शर्ट को कैसे करें स्टाइल?

oversize white shirt

आजकल ओवरसाइज फैशन को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह के लुक में आप सफेद शर्ट के साथ में फ्लेयर जीन्स को स्टाइल कर सकती हैं। फ्रेंड्स के साथ घूमने जा रही हैं तो व्हाइट स्नीकर्स और शॉर्ट्स के साथ भी ओवरसाइज व्हाइट शर्ट को आसानी से कैरी किया जा सकता है। चाहे तो ऊपर के 2 बटन खुले छोड़ सकती हैं और अंदर मैचिंग स्लीव्स स्पेगेटी पहन सकती हैं।इसे भी पढ़ें:अपने भाई के लूज कपड़ों को स्टाइल करने के लिए करें इन टिप्स को फॉलो

शर्ट को साड़ी के साथ कैसे करें स्टाइल?

white shirt with saree

वेस्टर्न के आलावा आप कॉटन प्रिंटेड साड़ी या कॉटन की प्लेन साड़ी के साथ में इस तरह से साड़ी को अलग-अलग तरह से ड्रेप कर सकती हैं। चाहे तो स्टेटमेंट लुक के लिए आप गले में स्टेटमेंट नेकलेस को स्टाइल करना बिल्कुल भी न भूलें। लास्ट मिनट ब्लाउज की जगह आप इस ऑप्शन को चुन सकती हैं।

indo western fusion

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

अगर आपको सफेद शर्ट को स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Tashiara,Pure Elegance, lbb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP