herzindagi
accessories you can wear with shirt in hindi

ये ट्रेंडी एक्सेसरीज प्लेन शर्ट लुक में भी डालेंगी नई जान

वेस्टर्न लुक को आकर्षक बनाने के लिए सही डिजाइन और पैटर्न की एक्सेसरी को स्टाइल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आप किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक से भी इंस्पायर हो सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-03-15, 17:27 IST

अक्सर हम शर्ट नार्मल ड्रेसेस से बोर होकर किसी भी आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं। इसके लिए हम इन्टरनेट पर कई फैशन ब्लॉगर या बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के भी लुक्स से इंस्पायर हो जाते हैं। 

वेस्टर्न वियर की बात करें तो आजकल शर्ट पहनना काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पहनने में काफी कम्फ़र्टेबल भी महसूस होती है। अगर आप भी शर्ट लुक में जान डालना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी एक्सेसरीज जिसे आप शर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं। 

लेयर वाली चैन 

layered chain

आजकल इस तरह की मॉडर्न स्टाइल चैन काफी पसंद की जाती है। बता दें कि इस तरह की चैन आपको मार्केट में करीब 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। साथ ही इसे आप 2 से ज्यादा लेयर्स में भी कस्टमाइज कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें : अपने भाई के लूज कपड़ों को स्टाइल करने के लिए करें इन टिप्स को फॉलो

ड्राप इयररिंग्स 

drop earrings

वहीं अगर आप मिनिमल स्टाइलिंग करना पसंद करती हैं तो इस तरह के लॉन्ग ड्राप इयररिंग्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 70 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। (लेटेस्ट वेस्टर्न वियर)

सिल्वर ज्वेलरी 

silver jewellery

आजकल सिल्वर ज्वेलरी का चलन काफी बढ़ गया है और इसे वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ स्टाइल किया जाना काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि शर्ट के साथ आप सिल्वर चोकर को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का चोकर आपको मार्केट में करीब 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें : दिखना चाहती हैं स्टाइल क्वीन तो ग्राफिक टी-शर्ट के साथ ऐसे करें स्टाइलिंग

मल्टी-स्टाइल इयररिंग्स 

multi layer earrings

आजकल एक से ज्यादा पिएर्सिंग वालों के लिए इस तरह के इयररिंग्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आपको करीब 100 रुपये से लेकर 200 रुपये में मिल जाएंगे। साथ ही इसे आप अपने कान के हिसाब से कस्टमाइज भी करा सकती हैं। (ये वेस्टर्न वियर आपके लुक को बनाएंगे खास)

 

अगर आपको शर्ट के साथ पहनने के लिए ये एक्सेसरीज और उससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit : folkways, instagram, alibaba

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।