White Shirt Designs: सेलिब्रिटी जैसे फैशनेबल लुक के लिए कैरी करें व्हाइट शर्ट की ये डिजाइंस

गर्मियों में स्टाइलिश और कम्फर्टेबल लुक पाना चाहती हैं, तो व्हाइट शर्ट की डिजाइंस देखें और उन्हें स्टाइल करने का तरीका जानें। 

celebrity style white shirt designs for ladies pic

गर्मियों के सीजन में अगर सबसे आरामदायक कपड़ों की बात करें तो वह कॉटन शर्ट होती हैं। सिंपल सी दिखने वाली कॉटन शर्ट्स को आप कई तरीके से स्टाइल कर सकती हैं और बेस्‍ट लुक पा सकती हैं। बाजार में आपको व्हाइट शर्ट में बहुत सारी वेराइटी भी देखने को मिल जाएंगी। इसमें लॉन्ग, शॉर्ट या फिर क्रॉप अंदाज में शर्ट्स आपको देखने को मिल जाएंगी।

आजकल तो व्‍हाइट शर्ट में आपको एक से बढ़कर एक पैटर्न भी देखने को मिलेंगे। आप प्रिंटेड, लूज, सिमिट्रिकल या फिर ओवर साइज्ड व्हाइट शर्ट्स को कैरी कर सकती हैं। आपको बॉलीवुड में बहुत सारे सेलिब्रिटीज व्हाइट शर्ट को अलग-अलग अंदाज में कैरी किए हुए दिख जाएंगे। यदि आप भी उनकी तरह ही लुक चाहती हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें और स्‍टाइल टिप्‍स जानें।

designer white shirt

व्हाइट शर्ट के साथ स्‍टॉकिंग्‍स करें कैरी

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में मलाइका अरोड़ा को फैशनिस्ता के रूप जाना जाता है/ मलाइका कुछ भी कैरी कर लें, वो ट्रेंड बन जाता है। व्हाइट शर्ट में मलाइका के अलग-अलग अंदाज देखने को मिले हैं। ऊपर जो तस्वीर आप देख रही हैं उसमें भी मलाइका ओवर साइज्ड व्‍हाइट शर्ट में नजर आ रही हैं। सिंपल सी व्हाइट शर्ट को स्टाइल करने के लिए मलाइका ने रेड कलर की स्‍टॉकिंग्‍स कैरी की हुई हैं। इस लुक को आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं। अगर आपको रेड कलर नहीं जचता है, तो आप ब्‍लू, ग्रीन या ब्लैक कलर की स्टॉकिंग्स भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही इस लुक के साथ लॉन्ग बूट्स बहुत अच्छे लगेंगे, तो आप उन्‍हें भी कैरी कर सकती हैं।

स्टाइल टिप- ओवर साइज्ड शर्ट को आप बेल्ट पहनकर स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइनर और स्टाइलिश बेल्ट मिल जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- Rainbow Print Shirt: जींस के साथ पहनें रेनबो कलर प्रिंटेड शर्ट, लुक लगेगा अलग

celebrity style white shirt

कॉरसेट के साथ व्हाइट शर्ट को करें स्टाइल

आप व्हाइट शर्ट के साथ कॉर्सेट कैरी कर सकती हैं। इस तस्‍वीर में आप एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को बहुत ही स्‍टाइल अंदाज में व्हाइट शर्ट पर कॉर्सेट पहने देख सकती हैं। आपको बता दें कि यह लेटेस्‍ट ट्रेंड और आपको रॉयल लुक देता है। आपको बाजार में कॉर्सेट में बहुत सारी वेराइटी मिल जाएंगी। अब तो यह बाजार में कॉर्सेट बेल्‍ट्स भी आती हैं, जो बहुत ही स्‍टाइलिश लगती हैं। आप लॉन्‍ग या शॉर्ट कैसी भी व्हाइट शर्ट इसके साथ कैरी कर सकती हैं और उसके ऊपर कॉर्सेट पहन सकती हैं। अगर आपको क्‍वरकी लुक चाहिए तो व्हाइट शर्ट के साथ प्रिंटेड या स्‍ट्रेप डिजाइन वाली पैंट भी कैरी कर सकती हैं। वैसे आजकल ब्लैक लेदर टेक्सचर वाली पेंसिल फिट पेंट काफी फैशन में हैं, जो इस लुक के लिए परफेक्ट रहेंगी।

स्टाइल टिप- आप मिड लेंथ व्हाइट शर्ट के साथ कॉर्सेट कैरी करें। कोशिश करें की आपकी शर्ट प्लेन हो और उसमें किसी भी तरह की सेल्‍फ डिजाइन भी न हो।

designer white shirtpic

व्हाइट शर्ट को लेयर अप करें

इस तस्‍वीर में आप देख सकती हैं कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कैसे व्हाइट शर्ट को लेयर आप किया हुआ है। आप भी स्पेगिटी, ब्रा टॉप या बस्‍टर आदि पहन कर अपनी सिंपल सी व्हाइट शर्ट को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं । दीपिका ने शर्ट के ऊपर ब्लैक कलर का बस्टर कैरी किया हुआ है, आप प्रिंटेड बस्टर भी पहन सकती हैं। इस लुक को और भी स्टाइलिश बनने के लिए बॉटम में मिनी स्कर्ट या फिर स्किन फिट डेनिम जींस पहन सकती हैं।

स्टाइल टिप- अगर आप व्हाइट शर्ट को लेयर अप करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप यदि प्रिंटेड शर्ट पहन रही हैं, तो लेयर करने के लिए आपको सॉलिड कलर का बस्टर या स्पैगिटी कैरी करनी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट रहेंगी ये शर्ट, इस तरह करें स्टाइल

how to style white shirt

शर्ट टॉप

आजकल शर्ट टॉप काफी ट्रेंड में हैं। इस लिए तस्‍वीर में आप करीना कपूर को ऐसे ही एक व्हाइट शर्ट टॉप में देख सकती हैं। आपको इसमें अच्छी वेराइटी देखने को मिल जाएगी। आपको क्रॉप शर्ट टॉप, शॉर्ट और लॉन्ग हर तरह के शर्ट टॉप मिल जाएंगे। इन्‍हें आप स्कर्ट और जींस किसी के साथ भी पेयर आप कर सकती हैं।

स्‍टाइल टिप- आप शीर फैब्रिक का शर्ट टॉप पहन रही हैं, तो उसके साथ निऑन कलर की स्पैगिटी पहन सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSerBT_-JYjS5lA3aSCsXkxQsXciB4BaWPgH8nAsCcEweRqg_g/viewform?usp=sf_link

इसे जरूर पढ़ें- Mughlai Mehndi Designs: बेमिसाल मुगलई मेहंदी डिजाइंस देखें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP