स्टाइलिश दिखने के लिए आप और हम अपने लुक को कई तरीके से कस्टमाइज करते हैं। ट्रेडिशनल लुक की बात करें तो साड़ी से लेकर शरारा या लहंगे के साथ ब्लाउज को पहना जाता है। इसके कई रेडीमेड डिजाइन भी मार्केट में आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन फिर भी हम इसे खुद टेलर की मदद से सिलवाना पसंद करते हैं।
आजकल बैकलेस ब्लाउज काफी चलन में है और इसे सिलवाते समय आपको कई बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं बैकलेस ब्लाउज में परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए कुछ आसान टिप्स -
बैकलेस ब्लाउज के गिरते कंधों को कैसे ठीक करें? (How To Choose Readymade Blouse)

अक्सर डीप या बैकलेस नेकलाइन में हमारी शिकायत रहती है कि ब्लाउज के कंधे गिरने लगते हैं। इसके लिए हम ज्यादातर टेलर की गलती निकालते हैं और सही फिटिंग न मिलने के कारण निराश हो जाते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि गलती टेलर की ही हो। ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि आपकी बॉडी शेप के कारण डीप नेकलाइन कंधे पर टिक नहीं रहें हों। इसके लिए आप बैक डिजाइन में डोरी लगवा सकती हैं। ये डोरी डिजाइन ब्लाउज आपके गिरते कंधों को एक जगह टिकाये रखने में सहायता करेगा और परफेक्ट फिटिंग देने में आपकी मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें:पैडेड ब्लाउज सिलवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल
बैकलेस ब्लाउज को स्टाइलिश लुक कैसे दें? (Blouse Stitching Tips)
बैकलेस ब्लाउज को सिंपल भी रखा जाता है, लेकिन अगर आप इसे स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए आप किनारी लेस लगवा सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो पर्ल चैन या बीड्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। आप चाहे तो डोरी में हैवी लटकन भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप किसी सेलेब्रिटी लुक पर एक नजर जरूर डालें। ध्यान रहे कि आप एक्सेसरीज का डिजाइन अपनी आउटफिट से मैचिंग ही खरीदें।
इसे भी पढ़ें:Blouse Fashion: ब्लैक कलर की साड़ी के साथ खूब जचेंगे ब्लाउज के ये कलर्स, देखें तस्वीरें और करें स्टाइल
बैकलेस ब्लाउज में इनर वियर कैसे चुनें? (How To Style Saree Blouse)
अक्सर हम बैकलेस ब्लाउज इसलिए भी नहीं पहनते हैं कि ब्रा की स्ट्रैप नजर आएगी या बिना ब्रा पहनें हम इसे कैसे पहन पाएंगे। बता दें कि बैकलेस ब्लाउज में आप कप्स लगवा सकती हैं ताकि आप बिना ब्रा पहने परफेक्ट तरीके से बैकलेस ब्लाउज की फिटिंग पा सकें। इसके लिए आपको अपनी ब्रेस्ट के साइज के हिसाब से कप्स को लगवाना होगा और बिल्कुल फिटिंग वाले डिजाइन को चुनना होगा ताकि बिना ब्रा के आप आसानी से कम्फ़र्टेबल होकर ब्लाउज को स्टाइल कर पायें।
अगर आपको बैकलेस ब्लाउज में परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों