Saree Blouse Designs: अपने लुक की स्टाइलिंग के लिए आपको बॉडी टाइप के साथ-साथ आउटफिट के पैटर्न का भी ख्याल रखना जरूरी होता है। वहीं साड़ी हो या लहंगा और या तो फिर शरारा तक के साथ भी ब्लाउज पहना जाता है।
वैसे तो साड़ी के साथ कई तरीके के डिजाइन वाले ब्लाउज को पहना जाने लगा है, लेकिन आजकल डोरी वाले ब्लाउज काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं डोरी वाले ब्लाउज के कुछ खास डिजाइंस। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ टिप्स।
बैककेस डोरी ब्लाउज डिजाइन (Backless Dori Blouse Design)
बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके से बैकलेस स्टाइल ट्रिपल डोरी डिजाइन के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप हैवी लटकन को न लगवाये और हल्के डिजाइन या कपड़े से बनी लटकन बनवा लें।
बो स्टाइल डोरी ब्लाउज डिजाइन (Bow Style Dori Blouse Design)
बो डिजाइन आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप नार्मल डोरी डिजाइन से बोर हो गई हैं तो इस तरीके से बो डिजाइन में डोरी लगवा सकती हैं। इस तरीके का डिजाइन ज्यादातर साटन के कपड़े ही खूबसूरत नजर आता है।
डबल डोरी ब्लाउज डिजाइन (Double Dori Blouse Design)
हाफ बैकलेस नेकलाइन पहनना चाहती हैं तो इस तरह से अपनी मर्जी का कोई भी डिजाइन बनवाकर आप डबल डोरी डिजाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसके साथ आप थोड़े हैवी लटकन को स्टाइल भी कर सकती हैं। वहीं किनारी लेस भी लगवा सकती हैं।इसे भी पढ़ें :Blouse Designs: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास
जिग-जैग स्टाइल ब्लाउज डिजाइन (Zig-Zag Style Blouse Design)
लंबी डोरी को शू लैस स्टाइल में बांधना चाहती हैं तो इस तरीके का जिग-जैग डिजाइन वाला डोरी ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगाने में मदद करेगा। इस तरीके का डिजाइन आप कॉटन के फैब्रिक में बनवा सकती हैं। साथ ही हैवी लटकन को भी स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको डोरी वाले ब्लाउज के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों