साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है और इसे आकर्षक लुक देने के लिए आपको स्टाइलिंग का खास ख्याल रखना चाहिए। वहीं ग्लैमरस लुक पाने के लिए ज्यादातर ब्लैक कलर की साड़ी को पहनना काफी पसंद किया जाता है। इसके कई पैटर्न आपको सेलेब्रिटीज भी पहने हुए नजर आ जाएंगे।
ब्लैक कलर की साड़ी के साथ आपको ब्लाउज के लिए अपने लुक के हिसाब से कलर कॉम्बिनेशन का खास ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लैक कलर की साड़ी के साथ पहनने के लिए ब्लाउज के कुछ खास कलर्स ताकि आपका साड़ी लुक नजर आए सबसे स्टाइलिश।
हॉट पिंक कलर ब्लाउज
अगर आप ब्लैक कलर की साड़ी में मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से हॉट पिंक कलर के ब्लाउज को पहन सकती हैं। इस तरह का कलर ऑप्शन खासकर कम उम्र की लड़कियां पहनना पसंद करती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप नेकलाइन के लिए बोल्ड डिजाइन को चुनें।
इसे भी पढ़ें:गोल्डन कलर की साड़ी के साथ पहनें इन कलर्स के ब्लाउज, दिखेंगी स्टाइलिश
गोल्डन कलर ब्लाउज
गोल्डन कलर लगभग हर तरह की साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत नजर आता है। वहीं इस तरह की साड़ी के साथ गोल्डन कलर आपको काफी सटल लुक देने में मदद करेगा। इस तरह के लुक के साथ आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं।
मैरून कलर ब्लाउज
साड़ी में रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से मैरून कलर बेस्ट रहेगा। इस तरह के लुक के साथ आप लिप कलर के लिए मैरून कलर को ही चुनें। ऐसा करने से आपका लुक काफी पावरफुल और रॉयल नजर आएगा। वहीं आप चाहे तो ब्लाउज पर गोल्डन लेस लगवा सकती हैं।इसे भी पढ़ें: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास
सिल्वर कलर ब्लाउज
सिल्वर कलर का ब्लाउज हर तरह की ब्लैक साड़ी के साथ खूबसूरत नजर नहीं आता है बल्कि इसे आप सिल्वर बॉर्डर या प्लेन सिल्क साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस तरह के लुक को कम्प्लीट करने के लिए आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको ब्लैक साड़ी के साथ पहनने के लिए ब्लाउज के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: etsy, suta, the secret label, quora
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों