herzindagi
blouse colours you can wear with golden saree in hindi

गोल्डन कलर की साड़ी के साथ पहनें इन कलर्स के ब्लाउज, दिखेंगी स्टाइलिश

साड़ी के साथ पहनने के लिए आपको डिजाइन के हिसाब से ही ब्लाउज का डिजाइन चुनना चाहिए। ब्लाउज के लिए आप सेलेब्रिटी के लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-11-07, 16:40 IST

साड़ी फैशन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए ब्लाउज को स्टाइल किया जाता है। ब्लाउज के लिए आपको कई डिजाइन व पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। साड़ी की बात करें तो इसमें गोल्डन कलर एवरग्रीन रहता है। 

गोल्डन कलर के साथ कई तरीके के कलर के ब्लाउज पहने जा सकते हैं, लेकिन इसे स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं। तो चलिए जानते हैं गोल्डन कलर की साड़ी के साथ पहनने के लिए ब्लाउज के ये स्टाइलिश लुक्स और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

गोल्डन कलर ब्लाउज डिजाइन 

golden colour blouse

मोनोक्रोम लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ आप मैरून कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको मार्केट चंदेरी फैब्रिक में रेडीमेड भी रह सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:  ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास

हॉट पिंक कलर ब्लाउज डिजाइन 

magenta colour blouse

वैसे तो पिंक में कई कलर्स आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप अपने लुक को मॉडर्न टच देना चाहती हैं तो इस तरह के हॉट पिंक कलर के ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ आप डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

ब्लैक कलर ब्लाउज डिजाइन

black colour blouse 

क्लासी लुक पाना चाहती हैं तो आप आइकोनिक मैट ब्लैक कलर को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने के लिए आप गोल्डन कलर की गोटा-पत्ती लेस या किनारी लेस लगवा सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज गोल्डन कलर की बॉर्डर वर्क साड़ी को पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल

मैरून कलर ब्लाउज डिजाइन 

maroon colour saree blouse

मैरून कलर देखने में काफी रॉयल टच देता है और गोल्डन कलर के साथ मैरून कलर काफी फैंसी लुक देने में मदद करता है। इस तरह के लुक के साथ आप बारीक डिजाइन की लेस लगवा सकती हैं। ज्वेलरी के लिए आप गोल्डन कलर या टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

 

 

अगर आपको गोल्डन साड़ी के साथ पहनने के लिए ब्लाउज के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।