गोल चेहरे पर खूब खिलेंगे इयररिंग्स के ये लेटेस्ट डिजाइंस

खूबसूरत दिखने के लिए आपको फेस शेप के हिसाब से ही ज्वेलरी खरीदकर उसे स्टाइल करना चाहिए। साथ ही चेहरे के आकार के साथ-साथ आपको लेटेस्ट फैशन का भी ख्याल रखना चाहिए।

heavy earrings designs for round face in hindi

किसी भी लुक को कम्प्लीट करने के लिए या किसी भी छोटे-बड़े फंक्शन के लिए हम तरह-तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करना काफी पसंद करते हैं। वहीं किसी भी आउटफिट को स्टाइल करने के लिए हम बॉडी टाइप का ख्याल रखते हैं, ठीक वैसे ही क्या आप जानती हैं कि इयररिंग्स को स्टाइल करने के लिए भी पहले फेस शेप को समझना बेहद जरूरी होता है।

अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं गोल चेहरे के लिए हैवी इयररिंग्स के कुछ लेटेस्ट और युनिक डिजाइंस, जो आपके ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न लुक में चार चांद लगा देंगे। साथ ही बताएंगे उन इयररिंग्स से जुड़ी कुछ कूल स्टाइलिंग टिप्स।

गोल स्टड इयररिंग्स

बड़े साइज के गोल स्टड इयररिंग्स गोल चेहरे पर काफी खूबसूरती के साथ हाइलाइट होकर नजर आते हैं। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आपको कई तरह के मटेरियल में आसानी से मिल जाएगा। वहीं इस तरह का इयररिंग्स आपको लगभग 100 रुपये से लेकर 300 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।इसे भी पढ़ें :पायल की छम-छम जितना ही मधुर है इसका इतिहास, जानें कुछ रोचक बातें

पीकॉक इयररिंग्स

इस तरह के डैंगल इयररिंग्स आजकल काफी चलन में है। बता दें कि ऐसे स्टोन वाले इयररिंग्स में आपको पीकॉक के अलावा भी कई तरह के अन्य डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे। वहीं सिल्वर मटेरियल वाले ऐसे मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 150 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। इसे आप प्लेन शर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।(इयररिंग्स के नए डिजाइन)

चांदबाली स्टाइल इयररिंग्स

मार्केट में आपको कई तरह के चांदबाली स्टाइल में इयररिंग्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन बता दें कि इस तरह के मल्टी-कलर की चांदबाली आप किसी भी तरह की आउटफीट के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 200 रुपये से लेकर 400 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।इसे भी पढ़ें :ज्वेलरी के ये 5 पीस हर वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक में डालेंगे जान

डबल हूप इयररिंग्स

वहीं हूप इयररिंग्स तो आपने कई तरह के देखें होंगे, लेकिन इस तरह के डबल डिजाइन वाले हूप आजकल मार्केट में काफी नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस तरह के हूप आप साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस तरह के मिलते-जुलते हूप आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 300 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।(ज्वेलरी की सस्ती मार्केट)

अगर आपको गोल चेहरे के लिए स्टाइलिश डिजाइन के इयररिंग्स और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP