उम्र का फैशन से कोई लेना देना नहीं होता यह मंदिरा बेदी साबित करती हैं। मंदिरा हमेशा फिटनेस और फैशन को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक समय में मंदिरा अपने पिक्सी हेयरकट के कारण भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही थीं। लेकिन अब हम कई महिलाओं को शॉर्ट हेयरकट में देखते हैं। बॉलीवुड के कई स्टार भी शॉर्ट हेयर कट को अपना चुके हैं । जब हम बात ट्रेडीशनल लुक की करते हैं, तो इस हेयरकट के साथ वह एक अलग ही लुक देता है।
अगर आप अपने लुक को और भी ट्रेडिशनल और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो आप मंदिरा बेदी से साड़ी और स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं। आप उनकी तरह पिक्सी हेयरकट में भी साड़ी को अपने आउटफिट में शामिल कर सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप पिक्सी हेयरकट में भी साड़ी को पहन और भी गॉर्जियस दिख सकें।
स्काई ब्लू साड़ी
अगर आप हल्की साड़ी पहनना चाहती हैं तो मंदिरा की सिल्वर लाइन की स्काई ब्लू साड़ी ट्राई कर सकती हैं। मंदिरा ने इसमें सिंपल साड़ी को पहना है और उन्होंने मैचिंग हैवी ज्वेलरी पहन रखी है। जिसके साथ उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। अगर आप किसी शादी में जा रही हैं, तो आप मंदिरा के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
टिप्स-
- आप इस साड़ी को किसी नॉर्मल फंक्शन में पहनना चाहती है, तो हैवी ज्वेलरी ना पहने।
- इस लुक को आप समर के किसी भी फंक्शन में क्रिएट कर सकती हैं। बस ध्यान रखें कि फंक्शन के हिसाब से ही आप अपनी ज्वेलरी पसंद करें।
गोल्डन बॉर्डर साड़ी
अगर आप ऑफिस में साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो आप मंदिरा बेदी की गोल्डन बॉर्डर साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं । जिसमें उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन रखे हैं। साड़ी के साथ मंदिरा ने स्लीवलैस ब्लाउज पहना है और हाथों में एक वॉच कैरी करते हुए अपने लुक को पूरा किया है।
टिप्स-
- साड़ी के साथ आप हॉल्टर नेक ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं।
- अगर आप इस साड़ी को ऑफिस पार्टी के लिए पहनती है, तो इसके साथ नॉर्मल इयररिंग ट्राई कर सकती हैं।
रेड खादी साड़ी
अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं, तो आप मंदिरा बेदी के इस लुक को एक बार जरूर क्रिएट करें। इस लुक में मंदिरा ने रेड कलर की खादी साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने रेड स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। साड़ी की खासियत है, कि इस पर बने बॉक्स इसे ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं। अगर आप एक नई ब्राइड हैं या किसी की शादी में जा रही हैं तो आप इसे जरूर ट्राई करें।
टिप्स-
- इसके साथ आप ब्लैक ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं।
- अगर आप इसे किसी की शादी में पहनती है, तो इसे हेवी इयररिंग के साथ पहन सकती हैं।
वाइन एंड गोल्डन कलर कॉम्बो साड़ी
अगर आपको वाइन कलर बेहद पसंद है, तो आप मंदिरा की यह वाइन एंड गोल्डन कलर की साड़ी को पहन सकती हैं। मंदिरा ने इस लुक को बहुत ही सिंपल रखा हुआ है। इस लुक में वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंने रेड ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी पहन रखी है । साथ ही उन्होंने अपने लुक को और निखारने के लिए एक बड़ी बिंदी भी लगाई है।
टिप्स-
- इस लुक के साथ आप अपने हाथों में वॉच कैरी कर सकती हैं।
- इस साड़ी को आप नॉर्मल किसी फंक्शन में भी ट्राई कर सकते हैं, बस आपको ध्यान रखना है, कि इसके साथ नेकलेस ना पहने।
कांजीवरम साड़ी
आजकल कांजीवरम साड़ी काफी ट्रेंड में हैं, ऐसे में आप मंदिरा बेदी के इस रेड कांजीवरम साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंने हैवी कुंदन ज्वेलरी सेट कैरी किया है, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। अपने लुक को उन्होंने एक बड़ी बिंदी के साथ पूरा किया है। मंदिरा के इस साड़ी लुक को आप शादी के किसी भी फंक्शन में क्रिएट कर सकती हैं।
टिप्स-
- आप इस साड़ी के साथ गोल्डन बैकलेस ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
- एन्हान्सिंग नेकलेस भी ट्राई कर सकती हैं। कांजीवरम साड़ी के साथ वह देखने में बहुत अच्छा लगता है।
मंदिरा बेदी के ये साड़ी लुक आपको कैसे लगे हमें कमेंट करके बताएं। इस लेख को लाइक और शेयर जरूर करें, साथ ही इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों