कांजीवरम सिल्‍क साड़ी ड्रेप करने का सही तरीका जानें

बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस की तरह कांजीवरम सिल्‍क साड़ी में दिखना चाहती हैं परफेक्‍ट तो एक बार इस साड़ी को पहनने के सही स्‍टेप्‍स सीख लें। 

kanjivaram  silk  saree  styling  tips

सिल्‍क साड़ी में आपको बाजार में कई वैरायटी मिल जाएंगी, मगर आप यदि साउथ सिल्‍क साड़ी पहनना चाहती हैं तो एक बार कांजीवरम साड़ी जरूर ट्राई करके देखें। कांजीवरम सिल्‍क साड़ी में आप खूबसूरत और एलिगेंट दोनों ही लगेंगी। आपने बहुत सारी बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस को कांजीवरम सिल्‍क साड़ी में देखा होगा। जाहिर है, उन्‍हें देख कर आपका मन भी इस साड़ी को पहनने के लिए जरूर ललचाया होगा।

कांजीवरम सिल्‍क साड़ी में आपको एक से बढ़ कर एक डिजाइंस मार्केट में मिल जाएंगी। मगर साड़ी कितनी भी खूबसूरत क्‍यों न हो जब तक आप उसे ठीक तरह से ड्रेप नहीं करती हैं तब तक आप एक अच्‍छा लुक नहीं पा सकती हैं। आपको बता दें कि कांजीवरम सिल्‍क साड़ी को दूसरी सिल्‍क साड़ी की तरह ड्रेप नहीं किया जाता है। बल्कि इसे ड्रेप करने का अंदाज अलग होता है।

सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपिंग एक्‍सपर्ट डॉली जैन ने अपने इंस्‍टाग्राम पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्‍होंने कांजीवरम सिल्‍क साड़ी को पहनने का बहुत ही आसान और सही तरीका बताया है। आप भी अगर कांजीवरम सिल्‍क साड़ी पहनना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ें और इसे ड्रेप करने के आसान स्‍टेप्‍स सीखें।

kanjivaram  silk  saree  latest  designs

स्‍टेप-1

सबसे पहले आपको बता दें कि कांजीवरम सिल्‍क साड़ी( रेखा की तरह कांजीवरम सिल्‍क साड़ी कैसे पहनें ) को बहुत ज्‍यादा प्रेस करने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि ऐसा करने पर वह फ्लैट हो जाती है। इसलिए बेस्‍ट है कि जब आपको यह साड़ी पहननी हो तो इसे 30 मिनट पहले लाइट हीट पर प्रेस कर लें।

स्‍टेप-2

कांजीवरम साड़ी ड्रेपिंग में आपको साधारण साड़ी ड्रेपिंग के मुकाबले अधिक साड़ी पेटीकोट में टकइन करनी होती है। यह साड़ी थोड़ी फूली हुई होती है। इसलिए अगर आप कांजीवरम सिल्‍क साड़ी में स्लिम-ट्रिम नजर आना चाहती हैं तो आपको पेटीकोट की जगह डीकोट कैरी करना चाहिए। इससे साड़ी की फिटिंग भी अच्‍छी आती है और वेस्‍ट ऐरिया ज्‍यादा हैवी और फैट भी नजर नहीं आता है।

इसे जरूर पढ़ें: साड़ी के पल्‍लू को खुला रखते वक्‍त न करें ये गलतियां

स्‍टेप-3

अब साड़ी को बेसिक टकइन करने के बाद आपको पहले शोल्‍डर प्‍लेट्स बनानी हैं। डॉली जैन वीडियो में बताती हैं कि कांजीवरम सिल्‍क साड़ी में नैरो शोल्‍डर प्‍लेट्स अधिक अच्‍छी लगती हैं। खासतौर पर अगर आपकी साड़ी में मीडियम साइज का बॉर्डर है तो आप उसी को आइडियल चौड़ाई मान कर प्‍लेट्स बना सकती हैं।

स्‍टेप-4

शोल्‍डर प्‍लेट्स बनाने के बाद बारी आती है लोअर प्‍लेट्स( इस तरह बनाएं परफेक्ट प्‍लेट्स) बनाने की। यह प्‍लेट्स कुछ अलग अंदाज में बनाई जाती हैं। इसके लिए सबसे पहले अपनी साड़ी को पल्‍लू के साइड से स्‍लांट करके नाभी के नीचे पिनअप कर लें। इसके बाद आपको साड़ी में 3-4 तिरछी प्‍लेट्स बनानी हैं। यह प्‍लेट्स नीट एंड क्‍लीन होनी चाहिए। आप वीडियो में इसे देख भी सकती हैं। इसे बाद आपको नॉर्मल प्‍लेट्स बनानी है और उन्‍हें डीकोट में टकइन कर लेना है।

इस तरह आप परफेक्‍ट अंदाज में कांजीवरम सिल्‍क साड़ी पहन सकती हैं और बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस की तरह खूबसूरत नजर आ सकती हैं।

Recommended Video

यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी फैशन से जुड़े आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP