बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस सागरिका घटगे खान फिल्म 'चक दे' में प्रीति सभरवाल के किरदार में यादगार परफॉर्मेंस दी थी। सागरिका फेमस भारतीय क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी हैं। सागरिका के इंस्टाग्राम पर जहीर खान के साथ उनकी ढेर सारी क्यूट-क्यूट तस्वीरें नजर आती हैं। 'फॉक्स' फिल्म में सागरिका उर्वशी माथुर के किरदार में नजर आई थीं। इसके बाद वह मिले ना मिले हम में काम्या के किरदार में नजर आई थीं। इसके अलावा वह इमरान हाशमी की फिल्म रश में भी अहम भूमिका में दिखी थीं। सागरिका के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6 में भी हिस्सा लिया था। सागरिका घटगे हालांकि फिल्मों में बहुत ज्यादा नजर नहीं आईं, लेकिन फैशन शोज में वह अक्सर हिस्सा लेती हैं। कई फैशन मैगजीन्स में भी वह नजर आ चुकी हैं। सागरिका कोल्हापुर के शाहू महाराज के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। दिलचस्प बात ये है कि सागरिका 'चक दे' में जिस तरह हॉकी खेलती नजर आई थीं, कुछ उसी तरह वह रियल लाइफ में भी हॉकी खेलती हैं। दरअसल वह राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्लेयर भी रही हैं। सागरिका की शख्सीयत काफी इंप्रेसिव है। उनकी ड्रेसेस और उनका स्टाइल अक्सर सुर्खियां बटोरता है। अगर आप भी उनकी तरह दिलकश अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो उनके इन दिलकश लुक्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन
इसे जरूर पढ़ें: कैटरीना कैफ का 'नो ब्लिंग लुक' है इस सीजन का बड़ा ट्रेंड, बता रहे हैं फैशन डिजाइनर जतिन कोचर
कोल्ड शोल्डर वाला रफल्ड ड्रेस
रफल्ड ड्रेस सामान्य ड्रेसेस की तुलना में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आती हैं। अगर सागरिका के इस लुक की बात करें तो यहां उन्होंने ग्रीन कलर का खूबसूरत रफल्ड कोल्ड शोल्डर ड्रेस सी थ्रू ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस के साथ उनका हल्का सा मेकअप और खुले लहराते बाल काफी आकर्षक लग रहे हैं। दोस्तों के साथ हैंगआउट करने या पार्टी में जाने के लिए सागरिका के इस लुक से इंस्पिरेशन ली जा सकती है।
इसे जरूर पढ़ें:सोनाक्षी सिन्हा की इन 10 स्टाइलिश समर ड्रेसेस से आप भी लीजिए इंस्पिरेशन
फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस
वाइब्रेंट कलर वाले फ्लोरल प्रिंट हमेशा बहुत खूबसूरत लगते हैं। सागरिका ने यहां फ्लोरल प्रिंट वाला ऑफ शोल्डर ड्रेस पहना है। इस ड्रेस के साथ सागरिका की मैट लुक लिपस्टिक और बाउंसी हेयर काफी अट्रैक्टिव दिख रहे हैं।
रेड कलर की कैजुअल ड्रेस
चाहें पार्टी में जाना हो या फिर कोई खास मौका हो, रेड कलर स्पेशल ईवेंट्स के लिए परफेक्ट माना जाता है। इस कलर में महिलाएं कॉन्फिडेंट और बेहद इंप्रेसिव नजर आती हैं। यहां सागरिका ने रेड कलर का knee-length वाला कैजुअल ड्रेस पहना है। इसके साथ उन्होंने रेक्टेंगुल शेप वाले गोल्डन इयरिंग्स पहने हैं और बहुत हल्का मेकअप किया है। इस ड्रेस के साथ हाथ में वॉच और गोल्डन कड़ा ड्रेस के साथ परफेक्ट तरीके से मैच कर रहे हैं।
एंब्रॉइड्री वाले ब्लाउज के साथ प्लेन रेड साड़ी
सागरिका वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ पारंपरिक ड्रेसेस भी खूबसूरती के साथ कैरी करती हैं। यहां उन्होंने फुल स्लीव्स वाले रेड ब्लाउज के साथ प्लेन रेड कलर की साड़ी पहनी है। इसके साथ उन्होंने रेड कलर की मैचिंग लिपस्टिक और बिंदी लगाए हैं। घर में किसी खास फंक्शन या पूजा के लिए इस तरह का लुक बेहतरीन लगता है। अगर आप घर बैठे डिजाइनर साड़ी पाकर सागरिका की तरह अट्रैक्टिव लुक पाना चाहती हैं तो यहां से आकर्षक दामों में आसानी से पा सकती हैं। इसकी कीमत सिर्फ 299 रुपये है।
फ्लोरल प्रिंट वाला कोट
अगर हॉलीडे के लिए किसी ठंडी जगह पर जाना हो तो वहां अपना लुक स्मार्ट रखने के लिए महिलाएं फ्लोरल प्रिंट वाले कोट पहन सकती हैं। यहां सागरिका ने ब्लैक कलर का कोट पहना है, जिस पर फ्लोरल प्रिंट काफी खूबसूरत दिख रहा है। इसके साथ उनके डैंगलर्स और खुले बाल भी आकर्षक लग रहे हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों