Genelia Ethnic Looks: जेनेलिया की तरह आप भी एथनिक आउटफिट में दिख सकती हैं खूबसूरत, ऐसे करें लुक रीक्रिएट

 जेनेलिया फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती नजर आती हैं। हर बार कुछ अलग लुक में इनकी तस्वीरें फैंस के बीच वायरल होती दिखाई देती हैं। इस बार एथनिक आउटफिट लुक काफी ट्रेंड में चल रहा है।

genelia deshmukh inspired ethnic look

जेनेलिया अब भले ही बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं देती हैं। लेकिन उनकी तस्वीरें जब भी सोशल मीडिया पर शेयर होती हैं, तो इनके फैंस उन्हें देखने के लिए हमेशा एक्साइडेट रहते हैं। आजकल इनके एथनिक लुक्स काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इसमें यह सुंदर भी दिखाई दे रही हैं। अगर आप भी किसी खास दिन के लिए एथनिक लुक क्रिएट करने के बारे में सोच रही हैं, तो इसके लिए इनकी तस्वीर को देखकर आइडिया ले सकती हैं। इससे आप भी सुंदर लगेंगी। साथ ही, आपका लुक भी परफेक्ट नजर आएगा।

जेनेलिया का लहंगा साड़ी लुक

इस तस्वीर में जेनेलिया ने खूबसूरत गोल्ड एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले लहंगा साड़ी को स्टाइल किया है। जिसे सिल्क फैब्रिक में डिजाइन किया गया है। इस पूरे लहंगा साड़ी में हाथों की कढ़ाई का काम किया गया है। इससे फूलों को डिजाइन किया है। साथ में स्टोन लगाए गए हैं। वहीं इसके साथ उन्होंने ऑर्गेजा दुपट्टा, जिसमें एम्ब्राइडरी वर्क हुआ है। उसे स्टाइल किया है। इसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप भी ऐसे ही अपने लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इससे आप सुंदर लगेंगी।

जेनेलिया का साड़ी लुक

अगर आपको सिल्क साड़ी पहनना पसंद है, तो जेनेलिया के इस साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इस तस्वीर में उन्होंने कांजीवरम सिल्क साड़ी को स्टाइल किया है। इसमें इंडियन डांस फॉम को हैंड पेंटिंग प्रिंट से डिजाइन किया गया है। साथ ही, कलर का भी खास ध्यान रखा गया है। इस तरह की साड़ी में बॉर्डर को चौड़े डिजाइन में क्रिएट किया गया है। इससे यह साड़ी और भी सुंदर दिख रही है। इस साड़ी को आम्र बाय लावण्या (Aamra by Lavanya) ने डिजाइन किया है। आप ऐसी मिलती-जुलती साड़ी को बाजार से खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक के लिए ट्राई करें ये शरग वाले एथनिक आउटफिट्स, देखें न्यू डिजाइंस

जैकेट सूट सेट

आप एथनिक आउटफिट के लिए इसे भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें उन्होंने जैकेट सूट को स्टाइल किया है, जिसे टिश्यू सिल्क फैब्रिक से डिजाइन किया है। इसमें पर्ल और जरी वर्क को भी किया गया है। इससे यह आउटफिट और भी ज्यादा सुंदर दिख रहा है। इसके साथ-साथ स्कर्ट में भी सेम वर्क को किया गया है। अगर आप इस आउटफिट को स्टाइल करना चाहती हैं, तो कपड़ा लेकर इसे डिजाइन करवाएं। इससे आप सुंदर लगेंगी।

इसे भी पढ़ें: Sonakshi Sinha Ethnic Looks: एक्ट्रेस के एथनिक आउटफिट हैं बेहद खास, आप भी करें लुक रीक्रिएट

इस बार एथनिक आउटफिट के लिए आइडिया लेना है, तो जेनेलिया के लुक्स को रीक्रिएट करें। इसमें आप सुंदर लगेंगी। साथ ही, आपका लुक सबसे अलग दिखाई देगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP