दिखना है फैशनेबल तो ट्राई करें ये एथनिक आउटफिट

अगर आपको भी फैशनेबल दिखना है तो इसके लिए आप इन एथनिक आउटफिट को जरूर ट्राई करना चाहिए।

Ethnic looks ideas

फैशनेबल दिखने के लिए जरूरी नहीं की आप सिर्फ वेस्टर्न वियर ही स्टाइल करें। इसके लिए आप एथनिक आउटफिट को भी स्टाइल कर सकती हैं जिसके लिए आपको कई सारे ऑप्शन के आइडिया अपने घर से ही मिल जाएंगे। अगर वो भी आपको समझ न आए और कुछ एक्सपेरिमेंट करने का मन करे तो आप अपने आउटफिट को अलग तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक भी खूबसूरत दिखेगा और आपको कुछ अलग ट्राई करने का मौका मिलेगा।

क्रॉप टॉप विद स्कर्ट

Crop top with skirt

लहंगा पहनना हर लड़की को पसंद होता है। अगर आपको कुछ यूनिक ट्राई करना है तो आप इसके लिए लहंगे की जगह क्रॉप टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके का लुक काफी क्लासी लगता है। इसके साथ आपको चुन्नी स्टाइल करने की जरूरत नहीं है। आप अच्छी एक्सेसरीज के साथ इस आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं और खूबसूरत लग सकती हैं।

ऑर्गेंजा सूट डिजाइन

Organza suit designs

अगर आप इस बार कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसे में आप ऑर्गेंजा सूट (ऑर्गेंजा सूट स्टाइल) को स्टाइल कर सकती हैं। ये सूट डिजाइन दिखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं और पहनने में काफी कम्फर्टेबल होते हैं। इसमें आप ए लाइन सूट के ऑप्शन भी ले सकती हैं और अनारकली सूट डिजाइन को भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को स्टाइल करें साथ में फुटवियर। इस तरीके के लुक को आप ऑफिस के साथ-साथ फेस्टिवल में भी ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: हैवी दुपट्टे को शरारा सूट के साथ स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज

शरारा सूट

Shahra suit

सूट पहनना ज्यादातर लड़कियों को पसंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक तो ये आसानी से पहने जाते हैं साथ ही इसके साथ आप न्यू लुक क्रिएट कर सकती हैं। शरारा सूट सबसे बेस्ट ऑप्शन है, आप इसके साथ जंकी ज्वेलरी शरारा के साथ ब्लाउज और श्रग को स्टाइल कर सकती हैं। कुर्ती के साथ स्कर्ट को भी स्टाइल किया जा सकता है।

धोती पैंट विद कुर्ती

Dhoti pant

अगर आपको मन कुछ यूनिक पहनने का है तो इसके लिए आप धोती पैंट के साथ कुर्ती ट्राई कर सकती हैं। ये आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह की कुर्ती के साथ आप अच्छी ज्वेलरी, मेकअप और फुटवियर को स्टाइल करें। इससे आपका लुक भी फैशनेबल लगेगा। इस तरीके के लुक आप किसी भी पार्टी में भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें अगर आपको अलग-अलग ऑप्शन और डिजाइन चाहिए तो ऑनलाइन और मार्केट में जाकर इसे खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: शरारा सूट में गार्जियस दिखने के लिए इन स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो

एथनिक लुक से भी आप फैशनेबल दिख सकती हैं बस आपको इन्हें सही तरीके से स्टाइल करना है।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit: Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP