हर शादी व फंक्शन के लिए हम कई तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट को खरीदते हैं। वहीं इसमें लहंगे काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। फैशन के बदलते दौर में आपको लहंगे के कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, लेकिन इन सभी स्टाइल करने के लिए बॉडी टाइप को समझना सबसे ज्यादा जरूरी होता है।
आजकल की बात करें तो फिश कट लहंगे को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए फिश कट वर्क लहंगे के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-
फ्रिल डिजाइन फिश कट लहंगा
लहंगे के लिए फैंसी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस तरह के फ्रिल वर्क वाले लहंगा स्कर्ट को चुन सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ आप मोनोक्रोम फैब्रिक में ही ब्लाउज और स्कर्ट को चुनें। वहीं दुपट्टे के लिए आप सीरत से मैच करता हुआ फ्रिल वर्क करवा सकते हैं। आमतौर पर इस तरह के लहंगे आपको रेडीमेड ही मिल जाएंगे। वहीं इसका दाम आपको लगभग 3,500 रुपये तक मिल जाएगा। लुक को कम्प्लीट करने के लिए आप हैवी इयररिंग्स पहनें और स्लीक हेयर स्टाइल लुक चुनें।
थाई हाई स्लिट फिश कट लहंगा
मॉडर्न और बोल्ड लुक वाले डिजाइन में लहंगा ढूंढ रही हैं तो इस तरह के प्लेन स्लिट कट वाले लहंगा स्कर्ट आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इस तरह के लहंगे को बनवाने के लिए आप साटन सिल्क के फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। एलिगेंट लुक देने वाले इस लहंगे के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल करें। इस तरीके का लुक आपको लगभग 4,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के लुक के साथ आप दुपट्टे को स्टाइल न करें।इसे भी पढ़ें:lehenga Designs:गर्मियों के मौसम में शादी कर रही हैं, तो लहंगे के ये डिजाइंस लगेंगे अच्छे
लेयर डिजाइन फिश कट लहंगा
लहंगे के लिए अगर आप प्लेन फैब्रिक चुन रही हैं तो इस तरह से 2 से 3 लेयर में आप लहंग स्कर्ट सिलवा सकती हैं। इस तरह के लहंगे के साथ आप शीर नेट ब्लाउज को स्टाइल करें। ज्वेलरी लुक को मिनिमल ही रखें। कोशिश करें कि ब्लाउज के लिए नेट थोड़े वर्क वाली चुनें। इस तरह का डिजाइन आपके लुक को काफी मॉडर्न टच देने में मदद करेगा। इस तरह का लहंगा आपको लगभग 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
अगर आपको फिश कट लहंगे के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-
Image Credit: perniaspopupshop, kalki fashion, instagram/lakme fashion week
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों