फिश कट लहंगे के साथ ट्राई करें ये डिजाइनर कोटी 

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे लेटेस्ट कोटी के डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप फिश कट लहंगे या फिर साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। 

fish cut lehenga koti designs in hindi

आजकल फिश कट लहंगे का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है क्योंकि यह न सिर्फ पहनने में आरामदायक होते हैं बल्कि स्टाइलिश भी लगते हैं। साथ ही, यह आपके बॉटम को फ्लेयर लुक देने का भी काम करते हैं, जो दिखने में बेहद ही एलीगेंट लगते हैं। हालांकि, फिश कट आउटफिट्स को स्टाइल करने का ट्रेंड नया नहीं है क्योंकि इसे महिलाएं प्राचीन समय से स्टाइल करती आ रही हैं। हालांकि, कई लोग इसे मरमेड कट के नाम से भी जानते हैं। आपने यकीनन कई जगह पढ़ा या फिर सुना होगा कि पहले मुगल साम्राज्य की बेगमें भी फिश कट आउटफिट्स को वियर करना पसंद करती थीं।

क्योंकि यह एक ऐसा स्टाइल है, जो महिलाओं को शाही और आपको अधिक फेमिनिन लुक भी देने का काम करता है। बाजार में भी आपको कई तरह के फिश कट स्टाइल में आउटफिट्स मिल जाएंगे जैसे फिश कटलहंगा, फिश कटस्कर्ट, फिश कटकुर्ती, फिश कटसाड़ी आदि। लेकिन अगर आप लहंगा पहनने की शौकीन हैं, तो आप इसके साथ स्टाइलिश कोटी डिजाइन करवा सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

ओपन चैन कोटीडिजाइन

Open koti designs

आजकल ओपन चैन कोटी का काफी ट्रेंड है अगर आप फिश कट में डिजाइनर लहंगा पहनने की शौकीन हैं, तो आप ओपन चैन कोटी वियर कर सकती हैं। यह कोटी न सिर्फ आपके लुक को एक डिफरेंट लुक देगी बल्कि आप स्टाइलिश भी लगेंगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-प्लेन ब्लैक कुर्ती को ऐसे करें स्टाइल, बदल जाएगा पूरा लुक

लेकिन यह कोटी थोड़े कड़क कपड़े के ही अच्छे लगते हैं। जैसे अगर आप कॉटन के कपड़े के ओपन जैकेट कोटी भी डिजाइन करवाएंगी, तो वह थोड़े दिन बाद खराब हो जाएगी। इसलिए बेहतर होगा कि आप ओपन चैन जैकेट कोटी लहंगे के कपड़े के ही सिलवाएं।

गला बंद कोटीडिजाइन

neck koti designs

आप फिश कट के साथ गला बंद या हाई नैक स्टाइलकोटी पहन सकती हैं। जी हां, हाई नैक स्टाइल कोटी या फिर गला बंद कोटी आपके लुक में चार चांद लगा देगी। बता दें कि आप गला बंद में कई तरह के डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं जैसे-हाई नैक गला, कॉलर वाली कोटी, डिजाइनर गला आदि।

इसमें आपकी नैक को पूरी तरह से कवर होती है, जिससे आपका लुक क्लासी लगता है। आप इसे बाजार से आसानी से खरीद सकती हैं या फिर जब भी आप बाजार से लहंगा खरीद कर लाती हैं, तो आप कोटी को हाई नेक गले की तरह डिजाइन करवा सकती हैं।

स्लीवलेस कोटीडिजाइन

Sleevesless koti desgins

आजकल स्लीवलेस कोटी का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है। अगर आप थोड़ी मॉडर्न टाइप की हैं, तो आप फिश कट लहंगे के साथ स्लीवलेस कोटीपहन सकती हैं। हालांकि, आप कोटी का डिजाइन अपनी पसंद के हिसाब से रख सकती हैं। लेकिन आप स्लीवलेस कोटी की लेंथ शॉर्ट ही रखें क्योंकि लहंगे के साथ शॉर्ट कोटी अच्छी लगती है।

इसे ज़रूर पढ़ें-फिशकट लुक को सिर्फ गाउन ही नहीं, इस तरह भी कर सकती हैं कैरी

डिजाइनर स्लीव्स कोटी डिजाइन

Sleeves koti designs

आप सिंपल कोटी की जगह डिजाइनर कोटी भी वियर कर सकती हैं। आप अपनी कोटी को कई तरह के डिजाइन में सिलवा सकती हैं जैसे- आप अपनी कोटी की आस्तीन डिजाइनर रख सकती हैं। हालांकि, आपको कई तरह के स्लीव्स के डिजाइन बाजार में आसानी से मिल जाएंगे, नहीं तो आप नेट से भी कोटी के डिजाइन कॉपी कर सकती हैं। आप बैलून वाली आस्तीन या फिर फ्रिल वाली आस्तीन भी डिजाइन करवा सकती हैं।

इसके अलावा, आप ऑफ शोल्डर कोटी ब्लाउज, पीटर पैन कॉलर वाली कोटी भी वियर कर सकती हैं। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Google and Instagram)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP