Lace Latkan Designs: ब्‍लाउज की स्‍लीव्‍ज को डिजाइनर लुक देने के लिए लगाएं लेस लटकन, देखें डिजाइंस

ब्लाउज की स्‍लीव्‍स को डिजाइनर लुक देने के लिए आप फैंसी लेस भी लगवा सकती हैं। चलिए हम आपको इस आर्टिकल में फैंसी और खूबसूरत लेस लटकन की डिजाइंस दिखाते हैं और उन्हें लगवाने का तरीका भी बताते हैं। 

lace latkan, lace designs pics

ब्‍लाउज कितना भी सिंपल हो उसकी स्‍लीव्‍स को खूबसूरत बनाने के लिए आप न केवल उसकी कटिंग के साथ प्रयोग कर सकती हैं, बल्कि उसमें तरह-तरह की सजावटी चीजें लगाकर उसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं। वैसे तो ब्लाउज में लटकन लगाने का ट्रेंड हमेशा से ही काफी पॉपुलर रहा है, मगर अब बाजार में ऐसी लेस आती हैं, जिनमें सुंदर-सुंदर लटकन लगी होती है। इस तरह की लेस आप ब्लाउज की स्‍लीव्‍स पर लगा सकती हैं। इससे आपके ब्‍लाउज की खूबसूरती पर चार-चांद लग जाते हैं और आपका ब्‍लाउज नया सा लगता है। अगर आप भी अपनी सिंपल सी साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरह की डिजाइनर लटकनों को अपनी ब्‍लाउज की डिजाइन के हिसाब से लगवा सकती हैं। चलिए कुछ लेस लटकन की डिजाइन हम आपको इस लेख में दिखाते हैं।

blouse sleeves images

सीप वाली लेस लटकन

सीप वर्क कपड़ों को सजाने में हमेशा से देखा गया है। यह कपड़ों को बोहेमियन लुक देता है। अब आपको बाजार में सीप वर्क वाली लेस भी मिल जाएगीं। आपको लेस में तरह-तरह के सीप लगे हुए मिल जाएंगे। सीप की लटकन वाली लेस भी बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती है। अगर आप किसी साड़ी के साथ बिल्कुल सिंपल लुक वाला ब्लाउज पहन रही हैं, तो उसको सजाने-संवारने के लिए आप सीप लटकन वाली लेस लगा सकती हैं। इससे आपका ब्‍लाउज दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत लगने लगेगा। आप चाहें तो इस तरह के ब्लाउज को किसी प्‍लेन और सॉलिड कलर वाले ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

शीशे वाली लेस लटकन

शीशे वाली लटकन भी आपको बाजार में खूब देखने को मिल जाएंगी। इसमें एक नहीं कई तरह की वेराइटी आप देख सकती हैं। इसमें हैवी लटकन भी आती हैं और लाइटवेट भी। अब तो एसी लेस भी आने लगी हैं, जिसमें छोटे-छोटे शीशे की लटकन लगी होती है। इस तरह की लटकन वाली लेस को आप अपने ब्‍लाउज में लगवा सकती हैं। खासतौर पर आपकी जिस साड़ी पर मिरर वर्क हो उस पर आप इस तरह की लगवाने आपका ब्‍लाउज बहुत खूबसूरत लगेगा। हां, इससे आपका ब्‍लाउज काफी हैवी हो जाएगा। इस तरह की लटकन आप अपनी राजस्थानी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी के साथ बनवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Flower Back Blouse Designs: साड़ी के साथ स्टाइल करें फ्लावर बैक डिजाइन वाले ब्लाउज

fancy lace latkan designs for blouse

मोतियों वाली लेस लटकन

मोतियों वाली लटकन भी आपको बाजार में अच्‍छी वेराइटी में मिल जाएगी। इसमें तरह-तरह के पैटर्न वाले मोती लगे होते हैं । अगर आप लटकन लेस में मोतियों वाली डिजाइन का चुनाव कर रही हैं, तो आपको एक दो बातों का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए। आपको छोटे मोती और ब्‍लाउज के रंग से मेल खाते हुए या उसमें किए गए वर्क को कॉम्प्लीमेंट करते हुए मोतियों वाली लेस लेनी चाहिए। जैसे पिंक के साथ पिंक या फिर कॉपर कलर की लटकन लेस बहुत अच्‍छी लेगी। इसे भी आप साड़ी के या लहंगे के ब्लाउज में लगवा सकती हैं।

lace latkan designs for blouse sleeves

रॉड वाली लेस लटकन

सीक्वेंस और रॉड का कम आजकल आप डिजाइनर साड़ियां और ब्लाउज सभी में देख सकती हैं। आपको बाजार में ऐसी लेस भी मिल जाएंगी, जिस पर इस तरह का काम किया गया होगा। अगर आपको अपने ब्लाउज को परफेक्‍ट डिजाइनर लुक देना है तो आपको लेस में भी रॉड लटकन मिल जाएगी, इसे भी आप ब्लाउज की स्‍लीव्‍स या बैक में लगवा सकती हैं। साड़ी और लहंगे दोनों के ब्लाउज के साथ इस तरह की लटकन लेस अच्छी लगती है।

इसे जरूर पढ़ें-Latkan Designs: साड़ी ब्लाउज के साथ बेस्ट लगेंगे लटकन के ये फैंसी डिजाइंस

blouse sleeves designs

कपड़े की लटकन वाली लेस

बाजार में आपको कपड़े की बनी हुई लेस भी मिल जाएगी। लटकन लेस में भी आपको कपड़े की लटकन वाली लेस बाजार में मिल जाएगी और इसमें एक नहीं कई तरह की डिजाइंस आती हैं, जिन्हें आप ब्लाउज की स्‍लीव्‍स में लगा सकती हैं और अच्छा सा ब्लाउज लुक पा सकती हैं। आप इसके लिए ब्‍लाउज के रंग से मैच करती हुई या फिर आपकी साड़ी में जो कलर कॉम्बिनेशन है उससे मैच करती हुई लेस का चुनाव कर सकती हैं।

latkan designs for blouse sleeves

गोल्डन चेन लेस डिजाइन

गोल्‍ड चेन वाली लटकन लेस आपके ब्‍लाउज को रॉयल और हैवी लुक देगी। बाजार में आपको इस तरह की लेस में भी बहुत तरह की वेराइटी देखने को मिल जाएंगी। अगर आप इस तरह की लेस अपने ब्लाउज में लगवाती हैं, तो साड़ी पर बहुत हैवी वर्क नहीं होना चाहिए। नहीं तो ब्लाउज की डिजाइन उसमें छिप जाएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP