herzindagi
ways to look stylish main

ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं तो ये आसान स्टाइल टिप्स अपनाएं

रंगों के सही चुनाव, फैशनेबल एक्सेसरीज और मिक्स एंड मैच जैसे कुछ आसान तरीकों से आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं, जानिए कैसे
Editorial
Updated:- 2020-06-02, 17:37 IST

चाहें महिलाएं हाउसवाइफ हों या फिर वर्किंग, सभी चाहती हैं कि वे स्टाइलिश लुक में नजर आएं। ड्रेसेस और एक्सेसरीज के मामले में वे दूसरों से अव्वल नजर आना चाहती हैं। जहां कुछ महिलाएं अपने फैशन को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं, तो वहीं कुछ महिलाओं की ड्रेसिंग बहुत सामान्य होती है। अगर आप ग्लैमरस लुक में नजर आना चाहती हैं तो आप इसके लिए कुछ आसान टिप्स अपना सकती हैं। 

यहां से मिलेगी फैशन के लिए इंस्पिरेशन

easy style tips

फैशन के मामले में अपनी चॉइस बेहतर बनाने के लिए आपको अपनी तरफ से थोड़े प्रयास करने पड़ेंगे। रोजाना कुछ पॉपुलर फैशन से जुड़े ब्लॉग्स देखें, फैशन शो में डिजाइनर्स किस तरह की ड्रेस शोकेज करते हैं, इस बार में खुद को अपडेट करें। पब्लिक प्लेसेस पर चलते हुए भी आपको ऐसी बहुत सी महिलाएं नजर आएंगी, जिनसे आप ग्लैमरस लुक्स के लिए आइडियाज ले सकती हैं। अपने आसपास दिखने वाली स्टाइलिश महिलाओं से इंस्पिरेशन लें। इससे आपको फैशन ट्रेंड्स समझने में आसानी होगी। 

इसे जरूर पढ़ें: कर्वी गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन बन सकते हैं सोनाक्षी सिन्हा के ये 7 लुक्स

सही कलर और परफेक्ट साइज

हर महिला का कॉम्प्लेक्शन अलग होता है। इस नाते कुछ रंग उन पर खासतौर से अच्छे लगते हैं, वहीं दूसरे रंग उतने ज्यादा अच्छे नहीं लगते। इसीलिए आप पर जो कलर्स बहुत अच्छे दिखते हैं, उन्हीं का चुनाव करें। सही कलर्स के चुनाव से महिलाओं की पर्सनेलिटी और भी ज्यादा इंप्रेसिव नजर आती है, मसलन व्हाइट कलर गर्मियों में काफी कूल नजर आता है, वहीं रेड ड्रेस बोल्ड लुक देती है। इसी तरह कपड़ों की फिटिंग भी बहुत जरूरी है। अगर आपकी ड्रेस बहुत महंगी हो, लेकिन उसकी फिटिंग सही नहीं हो तो उसमें आपको परफेक्ट लुक नहीं मिल पाएगा। चाहें आप वेस्टर्न ड्रेस पहनें या एथनिक, फिटिंग का पूरा ध्यान रखें, तभी आपका लुक सबसे स्टाइलिश नजर आएगा।  

इसे जरूर पढ़ें: मोस्ट स्टाइलिश हूप ईयररिंग्स का फैशन है एवरग्रीन

कॉन्फिडेंस के साथ चलें

easy style tips to follow

चाहें आपकी ड्रेस और एक्सेसरीज कितनी ही डिफरेंट क्यों ना हों, उन्हें लेकर कॉन्शस फील ना करें। आप तभी खूबसूरत नजर आएंगी, जब आप अपने लुक को लेकर कॉन्फिडेंट होंगी। इसीलिए खुद पर गर्व करें और अपनी स्टाइलिश ड्रेस को फ्लॉन्ट करें। 

 

मिक्स एंड मैच से बनेगी बात

mix and match

जरूरी नहीं है कि फैशनेबल दिखने के लिए आप अपने बजट से ज्यादा खर्च करें। आप अपनी ड्रेसेस को मिक्स एंड मैच करके भी इंट्रस्टिंग कॉम्बिनेशन क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको लगातार एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत होगी। मिक्स एंच मैड करते हुए आप दो अलग-अलग कंट्रास्ट या रेंडम पैटर्न्स को भी साथ में पहन सकती हैं।

 

सही एक्सेसरीज का चुनाव करें

follow easy easy style tips

फैशनेबल दिखने के लिए आपकी एक्सेसरीज का भी दिलचस्प होना जरूरी है। अपनी पर्सनेलिटी और ड्रेस के हिसाब से फैशनेबल इयरिंग्स, नेकलेस, ब्रेसलेट, बेल्ट या बैग चुनें। इससे आपका लुक एनहांस हो जाता है। लेकिन एक्सेसरीज का चुनाव करते हुए इस बात का भी ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा एक्सेसरीज ना पहनें, क्योंकि इससे आपका लुक खराब भी दिख सकता है। 

 

क्रिएटिव हो जाएं

फैशनेबल दिखने के लिए आपको लगातार कुछ नया करने की जरूरत होती है। आप उन चीजों पर ध्यान दें, जिनसे आप अपने लुक को और बेहतर बना सकती हैं। आप अपने हेयर स्टाइल में क्रिएटिविटी दिखा सकती हैं या अपने फुटवियर्स में एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। आप कुछ नए प्रयोग भी कर सकती हैं, जिन्हें फैशन में पसंद किया जा रहा हो। 

अगर आपको यह खबर अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन से जुड़ी अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

Image Courtesy: Pinterest, Pexels

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।