Birthday Special: कर्वी गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन बन सकते हैं सोनाक्षी सिन्हा के ये 7 लुक्स

सोनाक्षी सिन्हा के बर्थडे पर देखिए उनके 7 इंट्रस्टिंग लुक्स जिनसे आप फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं। साड़ी लुक्स से लेकर डेनिम ड्रेस तक ये सभी आपके वॉर्डरोब में काफी अच्छे लगेंगे।

best looks of sonakshi sinha on her birthday

सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्हें अक्सर उनके लुक के लिए ट्रोल किया गया है, लेकिन बॉडी पॉजिटिविटी की मिसाल देते हुए उन्होंने ट्रोल्स का डटकर मुकाबला भी किया और अपने फैशन गेम को हमेशा ऊंचा रखा। 2 जून 1987 को पैदा हुईं सोनाक्षी इस मामले में कई लोगों के लिए मिसाल बन सकती हैं। अपने लुक्स को लेकर सहजता से रहने वाली सोनाक्षी बहुत कॉन्फिडेंस के साथ ड्रेसेस कैरी करती हैं। उनके जन्मदिन पर उनके 7 खास लुक्स को देखिए जहां एथिनिक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक सोनाक्षी ने सभी तरह के लुक ट्राई किए हैं।

1. ग्रीन जैकेट विद ब्लैक मिनी ड्रेस-

allsaints ब्रांड के गेटअप के साथ सोनाक्षी सिन्हा को इस लुक के लिए सनम रतांशी ने स्टाइल किया है। किसी कैजुअल आउटिंग के लिए ग्रीन ओवरकोट स्टाइल जैकेट और मिनी ब्लैक ड्रेस वाला लुक परफेक्ट लग रहा है। अगर आप भी मिनी ड्रेस के साथ कुछ अच्छा पेयर अप करना चाहती हैं तो इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। जैकेट को होल्ड करने के लिए स्टाइलिश बेल्ट दिया गया है। सोनाक्षी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए ग्लासेस का इस्तेमाल किया है।

sonakshi sinha designer dresses

इसे जरूर पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा अपने स्ट्रेस को कैसे दूर करती हैं जानिए

2. लॉन्ग स्कर्ट विद रेट्रो स्टाइल टॉप-

सोनाक्षी सिन्हा ने मोनोक्रोम प्रिंटेड स्टाइल लॉन्ग स्कर्ट और रेट्रो स्टाइल नॉटेड टॉप के इस लुक को काफी अच्छे से कैरी किया है। इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्स और स्लीक पोनीटेल लुक कैरी किया है। सोनाक्षी का ये लुक उन कर्वी महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन बन सकता है जिन्हें लॉन्ग स्कर्ट को बेहतर स्टाइल करना है।

3. ऑरेंज पैंटसूट-

मिशन मंगल के प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने ऑरेंज पैंटसूट लुक अपनाया था। सोनाक्षी का ये लुक काफी स्टाइलिश है और इसके साथ बहुत ज्यादा एक्सेसरीज कैरी करने की भी जरूरत नहीं है। सोनाक्षी ने इस लुक को पूरा करने के लिए हूप इयररिंग्स का इस्तेमाल किया है। ओपन हेयर लुक में वो काफी अच्छी लग रही हैं।

sonakshi sinha paintsuit solid color

4. हैट के साथ कैजुअल लुक-

सोनाक्षी का ये कैजुअल लुक कुछ-कुछ बोहो वाइब्स दे रहा है। न्यूड लिपस्टिक और लाइट मेकअप डे टाइम के लिए परफेक्ट लग रहा है। आर्मी प्रिंट बॉटम, स्लीक बेल्ट, ब्रेसलेट्स और क्रॉप टॉप का ये लुक किसी भी कैजुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट हो सकता है। इस लुक को पूरा करने के लिए सोनाक्षी ने हैट का इस्तेमाल किया है और यकीनन किसी पिकनिक या एडवेंचर ट्रिप के लिए ये लुक कंफर्टेबल और स्टाइलिश हो सकता है।

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) onAug 29, 2019 at 1:44am PDT

5. डेनिम स्टाइल-

JLUXLABEL का उटफिट पहने हुए सोनाक्षी ने फुल डेनिम लुक को काफी अच्छे से कैरी किया है। यहां भी उन्होंने हूप वाले इयररिंग्स का लुक अपनाया है। फुल डेनिम ड्रेस के साथ लॉन्ग डेनिम बूट्स बहुत ही अच्छे लग रहे हैं। अगर आपको भी फुल डेनिम लुक के लिए इंस्पिरेशन चाहिए तो सोनाक्षी का ये लुक बहुत बेस्ट हो सकता है।

sonakshi sinha denim on denim look

6. चेक्स वाला पैंटसूट-

dhruvkapoor फैशन लेबल का चेक्स वाला पैंटसूट सोनाक्षी पर काफी अच्छा लग रहा है। चेक्स वाला लुक हमेशा से ही फैशन में रहा है और आप इस तरह का लुक अपना सकती हैं।

sonakshi sinha check pantsuit look

इसे जरूर पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा ने दिए खुलकर जिंदगी जीने के टिप्स

7. साड़ी विद स्टाइल-

सोनाक्षी सिन्हा का ये लुक बहुत स्टाइलिश है। अनामिका खन्ना की डिजाइन की हुई साड़ी और जैकेट के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनी है। पेस्टल कलर लुक्स आजकाल काफी ट्रेंड में हैं और ऐसे में पेस्टल कलर एथिनिक ड्रेस के साथ अगर न्यूड मेकअप किया जाए तो क्या कहने।

sonakshi sinha saree with statment jewellery

सोनाक्षी सिन्हा हर मामले में ये साबित करती हैं कि वो काफी फैशनेबल हैं। उनके वॉर्डरोब से कुछ टिप्स लेना तो बनता है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

All Photo Credit:. Sonakshi Sinha instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP