बॉलीवुड की टॉप 5 एक्ट्रेस का नाम लिया जाए तो शायद दीपिका पादुकोण का नाम सबसे पहले आएगा। दीपिका पादुकोण बेहद अच्छी एक्ट्रेस हैं। वह जितनी अच्छी प्रोफेशनल हैं उतनी ही अच्छी फैशनीस्ता भी हैं। बी-टाउन में बहुत सारी एक्ट्रेस हैं जिनके फैशन को फॉलो किया जा साकता है। दीपिका उन्हीं में से एक हैं। बात वेस्टर्न आउटफिट की हो या फिर एथनिक लुक की दीपिका पर हर स्टाइल जचता है। खासतौर पर अच्छी हाइट होने की वजह से दीपिका पादुकोण साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। अगर बात साड़ी की हो रही हैं तो हम ब्लाउज को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं।
दीपिका साड़ी तो लाजवाब पहनती ही हैं मगर, इसके साथ उनके ब्लाउज के डिजाइंस भी बेमिसाल होते हैं। आज हम आपको दीपिका पादुकोण के ब्लाउज के कुछ डिजाइंस की झलक दिखाएंगे। आप इन्हें किसी भी लोकल दर्जी से रिक्रिएट करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण की तरह हैं सांवली तो अपनाएं ये 6 ब्यूटी टिप्स
स्लीवलेस ब्लाउज का फैशन एवरग्रीन है। आप सिल्क साड़ी पहने या फिर बंधेज, शिफॉन, जॉर्जेट,क्रेप या सिंथेटिक। स्लीवलेस ब्लाउज का हर साड़ी के साथ क्लब किया जा सकता है। स्लीवलेस ब्लाउज आपके थनिक अंदाज में ग्लैमर के रंग घोल देता है। आप दीपिका पादुकोण को ही देख लें। दीपिका पादुकोण ने इस तस्वीर में फेमस फैशनडिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की हुई हैंड पेंटेड साड़ी पहनी है। ये 5 ब्लाउज डिजाइन होने वाली दुल्हनों के बहुत आएंगे काम
इस साड़ी के साथ दीपिका पादुकोण ने नेवी ब्लू कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज का नेक डीप और चौकोर है। इसके शोल्डर भी काफी नैरो हैं। आप इस तरह का ब्लाउज किसी भी लोकल दर्जी से स्टिच करवा सकती हैं। इन 7 स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन से लें इंस्पिरेशन
इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण की कितनी बड़ी फैन हैं? ये क्विज खेलें और साबित करें
अगर आप कुछ डिफ्रेंट स्टाइल का ब्लाउज डिजाइन तलाश रही हैं तो आपको एक नजर दीपिका पादुकोण की तस्वीर पर डालनी चाहिए। इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण ने सब्यासाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी है। इन 6 ब्लाउज डिजाइन्स से वेडिंग फक्शन में आप दिखेंगी बेहद खूबसूरत
इस साड़ी के साथ उन्होंने सिल्क का प्रिंटेड ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज में क्लोज नेक और फुल स्लीव्ज हैं। दिखने में बेहद एलिगेंट लगने वाले इस ब्लाउज डिजाइन को आप आसानी किसी लोकल टेलर से स्टिच करवा सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज आप लाइट वेटेड और हैवी वेटेड, दोनों ही तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इन 4 स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस से लें आइडिया
दीपिका पादुकोण ने इस तस्वीर में जो सुदंर सी ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी है वह फैशन डिजाइरन अनामिका खन्ना ने डिजाइन की है। इस साड़ी की खूबसूरती इसकी गोल्डन जरी एम्ब्रॉयडरी में छुपी है। मगर, इसका ब्लाउज भी बहुत खूबसूरत है।
दीपिका पादुकोण ने इस साड़ी के साथ जो ब्लाउज पहना है वह स्लीवलेस होने के साथ ही कटवर्क स्टाइल का है। उनके ब्लाउज में भी गोल्डन जरी वर्क किया गया है। आप भी अपने लोकल दर्जी से इस तरह का ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं।
दीपिका पादुकोण के केवल ब्लाउज ही नहीं बल्कि उनके साड़ी स्टाइल्स भी बेमिसाल हैं।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।