चित्रांगदा सिंह इन दिनों ‘डांस इंडिया डांस लिटिल चैंप्स’ में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी चित्रांगद एक जाना माना नाम है। जल्द ही वह फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर पार्ट 3’ में नजर आनेवाली हैं। अभिनय के अलावा फैशन सेंस को लेकर भी चित्रांगदा की खूब तारीफें होती रही है। आपको बता दें कि इसकी वजह है कि वह बिल्कुल यूनिक फैशन सेन्स को फॉलो करती हैं।
हमारे साथ ख़ास बातचीत के दौरान चित्रांगदा ने अपने इसी यूनिक फैशन सेन्स के बारे में बात की और बताया कि उन्हें अपने स्टाइल में मॉडर्न टच तो पसंद है ही मगर, इसके साथ उन्हें उसमें ट्रेडिशनल तड़का भी चाहिए।इसके अलावा चित्रांगदा ने अपने पसंदीदा कलर और आउटफिट के बारे में भी बात की।
खुद चित्रांगदा कहती हैं कि उन्हें ट्रेडिशनल ड्रेसेज ज्यादा पसंद हैं। लेकिन उन्हें फ्यूजन का मेल सबसे अधिक पसंद आता है। वह कहती हैं कि उन्हें खुद मॉडर्न ड्रेसेस पसंद हैं, लेकिन इंडियन कॉम्बिनेशन के साथ! वह कहती हैंकि उनका खुद का निजी व्यक्तित्व भी कुछ इसी तरह का है। वह कहती हैं कि उन्हें हर कपड़े में थोड़ा डिफरेंट करना अच्छा लगता है। उन्हें रेगुलर चीजें बोर करती हैं। इसलिए वह यह भी कहती हैं कि वह भी जब कुछ पहनती हैंतो उसमें वह थोड़ा बदलाव लाने की कोशिश करती हैं, अलग टच देने की कोशिश करती हैं।
Read more: गर्मियों में लड़कियां जानकर करती हैं ब्यूटी से जुड़ी ये गलतियां
चित्रांगदा ने बताया कि उन्हें स्कर्ट्स पहनना काफी पसंद है और स्कर्ट्स के साथ इंडियन ज्वैलरी पहनना और उसके साथ शर्ट का कांबिनेशन उनका पसंदीदा लुक है और वह इसे खूब एंजॉय करती हैं। साड़ी में भी उन्हें कईबदलाव करने का मन करता है और वो करती भी हैं। चित्रांगदा ने कहा, “कभी कभी मुझे प्रॉप्रर गजरा वगैरह लगा कर तैयार होना अच्छा लगता है तो कभी-कभी मुझे पूरी तरह से बिल्कुल अलग मॉडर्न अवतार में सामने आनाभी अच्छा लगता है।“ चित्रांगदा ने यह भी बताया है कि DID शो में वह अपने लुक में अपनी पसंदीदा बातों का भी ध्यान रख रही हैं और वह अपनी तरफ से स्टाइलिस्ट को ये सारे इनपुट्स देती रहती हैं। चित्रांगदा यह भी कहतीहैं कि कपड़ों के साथ सही ज्वैलरी की मैचिंग उनके लिए बहुत मायने रखती हैं। इसलिए वह हमेशा एक से ज्यादा आप्शन साथ लेकर चलती हैं ताकि ऐन वक्त पर उन्हें किसी तरह से दिक्कत न हो।
Read more: बॉलीवुड हिरोइंस की तरह दिखना है cool तो इस गर्मी पहने ये colours
चित्रांगदा कहती हैं कि उनके पसर्नल वार्डरॉब में बिल्कुल अलग तरह के कपड़े रखने की बजाय जींस और टी-शर्टस रखना बेहद भाता है। वह कहती हैं कि वह जींस टी-शर्ट की दीवानी हैं। उनकी दीवानगी इस कदर है कि वह जहांभी जाती हैं, ये चीजें वह ज़रूर खरीदती हैं। सभी हैरान हो जाते हैं कि डिजाइनर वियर खरीदने की बजाय चित्रांगदा जींस टी-शर्ट खरीदने पर क्यों ज़ोर देती हैं। लेकिन वह कहती हैं कि उन्हें इन कपड़ों में ही आराम मिलता है।इसलिए वह इसके ही कलेक्शन बनाती हैं।
चित्रांगदा कहती हैं कि उन्हें व्हाइट रंग और ग्रे रंग से बेहद प्यार है और उनके पास व्हाइट कलर और ग्रे कलर में ढेर सारी शर्ट और ड्रेसेज हैं। इंडियन ड्रेसेज में भी व्हाइट और ग्रे रंग के ढेर सारे कलेक्शन हैं और उन्हें इन सारेकलेक्शन से बेहद प्यार है।
चित्रांगदा को हील्स पहनना बेहद पसंद है। वो जहाँ भी जाती हैं वहां से हील्स भी ले आती हैं और उनके वार्डरॉब में हर सिटी से खरीदे हुए हील्स मौजूद हैं। बहुत कम अभिनेत्रियां होती हैं जो हील्स में कम्फर्टेबल होती हैं और उन्हीमें से एक हैं चित्रांगदा! वह हील्स पहन कर खूब कम्फर्टेबल महसूस करती हैं। दिन भर हील्स पहनने में भी उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।