Cannes Film Festival 2018 में पहले दिन दीपिका पादुकोण से लेकर हुमा कुरैशी तक में छाया रहा बॉलीवुड का जलवा

Cannes Film Festival 2018 के पहले दिन बॉलीवुड सितारों से जगमगाया रेड कार्पेट। दिलकश अंदाज में नजर आईं दीपिका पादुकोण, कंगना रनोट और हुमा कुरैशी।

cannes film festival main

Cannes Film Festival में पहले दिन बॉलीवुड के कई चर्चित चेहरे रेड कार्पेट पर नजर आए। इसकी शुरुआत दिन से ही हो गई, जब क्वीन कंगना रनौत सब्यसाची की डिजाइन्ड ब्लैक सीक्विन्ड साड़ी में नजर आईं। रेट्रो लुक वाले उनके इस ग्लैमरस अवतार को देखकर हम यही कह सकते हैं कि अगर कोई गुजरे जमाने के फैशन को खूबसूरती के साथ कैरी करता है तो वह निश्चित रूप से कंगना हैं।

kangna cannes INSIDE

वह सब्यसाची की डिजाइन्ड 'आकाश तारा' साड़ी में काफी ग्लैमरस नजर आईं। इस साड़ी की स्पेशेलिटी यह है कि यह हाथ से डाई की हुई है और हैंड कट सीक्विन्स से सजी हुई है, जिन्हें जरदोजी तकनीक के जरिए अलग से सिला गया है, ताकि यह मेटलिक के साथ-साथ फ्लुइड लुक दें। अपने लुक को एनहांस करने के लिए उन्होंने एक्सेसरीज में भी शानदार एक्सपेरिमेंट किए।

cannes film festival in

Image Courtesy: Instagram (@shaleenanathani)

न्यूयॉर्क में मेट बॉल 2018 में प्रबल गुरांग के सुर्ख लाल गाउन में नजर आईंदीपिका पादुकोणएटलांटिक का लंबा सफर तय किया। इंटरनेशनली फेम्स दीपिका पादुकोण रेड कार्पेट पर कई बार नजर आ चुकी हैं और यह भी फैक्ट है कि अव्वल दर्जे के डिजाइनर्स उनकी स्टाइलिंग करते हैं, इसीलिए वह हमेशा बेहतरीन लुक में नजर आती हैं।

कैजुअल डे शूट के लिए दीपिका 'पद्मावती' पादुकोण ने अपनी स्टाइलिस्ट शालीना नथानी के बोहेमियन लुक में वाले अंदाज में नजर आईं। इसमें पिंक- ब्लैक का कॉम्बिनेशन था और फिलॉसफी के ज्योमेट्रिक प्रिंट्स डिजाइन थे, वहीं हील्स एल्बर्टा फेरेटी की थीं। लोकप्रिय मेकअप आर्टिस्ट गैब्रील जॉर्जियू ने दीपिका को मोटे लाइनर के साथ एक दिलकश लुक दे दिया और उसके साथ मेसी अपटाइट पोनी भी काफी ट्रेंडी लग रही थी। सी बीच पर पार्टी के लिए अगर कोई सबसे बेहतरीन तरीके से तैयार था, तो वह निश्चित रूप से दीपिका ही थीं।

cannes film festival in

Image Courtesy: Instagram (@shaleenanathani)

शालीना नथानी ने अपने इंस्टाग्राम पर दीपिका की कुछ कैंडिड तस्वीरें पोस्ट कीं। इसमें दीपिका की शूट वाली तस्वीरें भी थीं, जिसमें वह बालकनी में पोज देते हुए नजर आ रही थीं, वहीं बीच पर Cannes के लिए एक्साइटेड लोगों का जमावड़ा था।cannes film festival in

Image Courtesy: Instagram (@deepikapadukone)

अपने ईवनिंग लुक के लिए दीपिका ने जुहैर मुराद को चुना, जो एक लेबनीज फैशन डिजाइनर हैं और जो प्रियंका के ऑस्कर्स वाले लुक के लिए पहले एक से बढ़कर एक दिलकश ड्रेस तैयार कर चुके हैं। पारदर्शी, लेस वाले फेब्रिक के साथ एक्सपेरिमेंट करना जुहैर का प्रिय शगल है और यही दीपिका के रेड कार्पेटवाले लुक में भी नजर आया। दीपिका ने यह परियों वाला शीअर व्हाइट गाउन पहना, जो बैक से स्पिलिटेड था। उनके शूज निकोलस किर्कवुड के थे। जब आप लॉरियल जैसे ब्रांड को रिप्रजेंट कर रहे हों तो आपके बालों पर ध्यान जाना स्वाभाविक ही है। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह Cannes 2018 में रॉक एंड रोल के लिए तैयार हैं और उन्होंने अपने लुक के लिए जुहैर मुराद, निकोलस किर्कवुड, लॉरियल मेकअप, लॉरियल स्किन, लॉरियल हेयर और लॉरियल पैरिस इंडिया को क्रेडिट दिया।cannes film festival in

Image Courtesy: Instagram (@team_kangana_ranaut)

रेड कार्पेट पर चमकने वाला दूसरी बॉलीवुड स्टार थीं कंगना, जिन्होंने दीपिका पादुकोण की तरह ही जुहैर मुराद में विश्वास दिखाया। Cannes के अपने डेब्यू लुक के लिए हालांकि यह चर्चित लेबल से था, फिर भी यह उतना आकर्षक नहीं था। ब्लैक कलर की गॉर्जियस साड़ी में नजर आने के बाद अर्दी टोन वाले एंब्रॉइर्ड सी-थ्रू गाउन ने हमें थोड़ा सा निराश जरूर किया। रेट कार्पेट पर नए ट्रेंड्स सेट करने के मामले में कंगना नई नहीं हैं। उन्होंने हल्के रंग वाले सीक्विन्ड गाउन में खुद को अलग दिखाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन यह कुछ वजहों से बहुत शानदार नहीं लग पाया। ड्रेस बहुत कमाल नहीं दिखा सकी तो क्या हुआ, कंगना की कोशिशों के लिए हम उन्हें देते हैं फुल मार्क्स।cannes film festival in

Image Courtesy: Instagram (@mohitrai)

हुमा कुरैशी भी इस प्रेस्टीजियस ईवेंट में शामिल हुईं। उन्होंने अपने डिफरेंट लुक के लिए दिल्ली बेस्ड डिजाइनर वरुण बहल को चुना। उनकी स्टाइलिंग की मोहित राय ने। हुमा का स्ट्रेपलेस बस्टियर गाउन और सी-थ्री कैप काफी दिलकश लग रहा था। कहने की जरूरत नहीं कि उनकी व्हाइट ड्रेस का इंट्रिकेट डिजाइन औरों से पूरी तरह हटकर नजर आ रहा था। मिनिमल स्ट्रोक मेकअप और एक क्लीन बन उनके इस लुक को पूरी तरह कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे।cannes film festival in

Image Courtesy: Instagram (@mohitrai)

इस चर्चित ईवेंट के लिए के लिए हुमा का दूसरा लुक थोड़ा अंडरस्टेटेड था और आंखों को सुकून देने वाला था। बेज और पेस्टल जैसे सूदिंग कलर्स के साथ हुमा एक परफेक्ट समर इंस्पिरेशन बनी हुई थीं। उन पॉले का एंसेंबल रेड कार्पेट के लिए पूरी तरह से सूटेबल था।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP