लड़कियां अपनी छोटी हाइट से अकसर परेशान होती हैं। जिन लड़कियों की हाइट कम होती हैं वो कुछ ना कुछ ऐसा ट्राय करती हैं जिसमें उनकी हाइट ऊंची लगे और वो बॉलीवुड हीरोइन्स की तरह स्टाइलिश दिखें। आलिया भट्ट, विद्या बालन, रानी मुखर्जी जैसी बीटाउन में कई हीरोइन्स हैं जिनकी हाइट कम है लेकिन उनका स्टाइल इतना जबरदस्त है कि उनके लाखों फैंस उसे फोलो करते हैं।
कम हाइट वाली लड़कियों को ऐसे सोचने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है कि वो कम स्टाइलिश हैं उन पर लेटेस्ट फैशन नहीं जचेगा या वो सिर्फ दो-तीन तरह के फैशन को भी कैरी कर सकती हैं। अब आपको बताते हैं कि बॉलीवुड में छोटी हाइट वाली हीरोइन्स की हाइट कितनी है और वो किस तरह के फैशन को कैरी करते हैं।
आलिया भट्ट की हाइट- 5'3''
आलिया भट्ट भी बॉलीवुड में कम हाइट वाली लड़कियों को लिस्ट में शामिल हैं। अगर आलिया के फैशन और स्टाइल की बात की जाए तो वो स्कर्ट पहनें या फिर जींस पैंट या फिर लहंगा वो हाई वेस्ट बॉटम की पहनती हैं। इससे आपकी हाइट लंबी लगती है। स्किनी बॉटम की जगह अगर शॉर्ट हाइट वाली हीरोइन्स प्लाज़ो पहनेंगी तो इसमें वो ज्यादा स्टाइलिश दिखेंगी प्लाज़ो में हील्स अलग से नज़र नहीं आती इसलिए आपकी हाइड भी कम नहीं लगती।
Read more: ब्लैक पेंसिल स्कर्ट ऑफिस के बाद बन जाएगी पार्टी ड्रेस, बॉलीवुड हीरोइन्स से जानें कैसे
रानी मुखर्जी- 5'3''
रानी मुखर्जी भी बॉलीवुड की छोटी हाइट वाली हीरोइvd हैं। फिल्मों में किरदार के हिसाब से रानी भले ही किसी भी लुक को कैरी करें लेकिन फिल्म के प्रमोशन या इवेंट्स पर वो ज्यादातर हाई बन हेयरस्टाइल में ही नज़र आती हैं। जब छोटी हाइट की लड़कियां इस तरह का हेयर स्टाइल कैरी करती हैं तो वो हाइट में थोड़ी लंबी दिखती हैं।
Read more: कम height ने आपके बच्चे की personality पर लगा दिया है full stop तो यह उपाय अपनाएं
विद्या बालन- 5'3''
विद्या बालन की हाइट कम है। हालांकि लड़कियों को अपनी हाइट ही लगती है क्योंकि उन्हें दीपिका पादुकोण या कृति सनन या फिर करिश्मा तन्ना जैसी लंबी हीरोइन्स की हाइट का क्रेज़ होता है। वैसे लंबी हाइट वाली लड़कियां ज्यादा स्टाइलिश दिखती हैं लेकिन कम हाइट वाली लड़कियां भी स्टाइलिश दिख सकती हैं बस उन्हें सही तरीके के स्टाइल की समझ होनी चाहिए। अगर आपको ट्रेडिशनल लुक कैरी करना है को आप विद्या बालन की तरह फ्लोर लेंथ सूट पहनें इसमें भी हाइट लंबी लगती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।