herzindagi

बर्थ डे गर्ल करिश्मा तन्ना की तरह आप भी हैं लंबी तो ये फैशन टिप्स जरुर जान लें

करिश्मा तन्ना टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल नागिन 3 में नज़र आयीं। मौनी रॉय के फैशन के तो लाखों दीवाने हैं लेकिन करिश्मा का ग्लैमरस लुक इस साल आपको और भी एंटरटेन करने वाला है। अगर आपकी हाइट करिश्मा तन्ना जितनी लंबी है तो आपको किस तरह का स्टाइल कैरी करना है ये फैशन टिप्स आप करिश्मा तन्ना से ही ले सकते हैं। इंडियन लुक हो या फिर वेस्टर्न अवतार करिश्मा तन्ना का हर लुक ग्लैमरस हॉट और स्टाइलिश ही होता है। अगर आप करिश्मा तन्ना की तरह स्टाइल करने लगेंगी तो आप किसी हीरोइन से कम खूबसूरत नहीं दिखेंगी। आपको करिश्मा जैसा स्टाइलिश दिखने के लिए क्या करना चाहिए ये भी जान लीजिए। बिग बॉस में जाने के बाद करिश्मा तन्ना की पॉपुलेरिटी काफी बढ़ गई है। अब वो हिंदी फिल्मों से लेकर टीवी के टॉप टीआरपी सीरियल करने लगी हैं।

Inna Khosla

Her Zindagi Editorial

Updated:- 21 Dec 2018, 19:12 IST

करिश्मा तन्ना का लहंगा लुक

Create Image : Image Courtesy: @karishmatanna/Instagram

लंबी लड़कियों पर यूं तो हर तरह का फैशन अच्छा लगता है लेकिन शर्त यही है कि उसे अच्छे से कैरी किया गया हो। करिश्मा तन्ना को लंहगे के साथ हील्स पहनने की जरुरत नहीं है। लहंगा पहनना हर लड़की को पसंद है खासकर अगर उनकी शादी हो रही हो तो लहंगा तो हर लड़की पहनती हैं लेकिन लहंगा जितना लॉन्ग हाइट लड़कियों पर अच्छा लगता है उतना और किसी लड़की पर नही जचता।

करिश्मा तन्ना का शॉर्ट ड्रेस लुक

Create Image :

अगर आपकी हाइट करिश्मा तन्ना जितनी है तो आप शॉर्ट ड्रेस के साथ इस तरह के लॉन्ग शूज़ भी पहन सकती हैं।

Read more: Fitness freak करिश्मा तन्ना खुद को कैसे रखती हैं इतना fit, जानें 

कुर्ता पजामा में करिश्मा तन्ना

Create Image :

गर्मियों में करिश्मा तन्ना की तरह स्टाइलिश दिखने के लिए आप इस तरह का इंडियन लुक भी कैरी कर सकती हैं। अगर आपकी हाइट ज्यादा है तो आप पर लॉन्ग कुर्ते और खुले पजामा वाला ये फैशन इन गर्मियों में बेहद अच्छा लगेगा। 

स्विमिंग पूल के बाहर करिश्मा तन्ना

Create Image :

करिश्मा तन्ना का ये हॉट एंड सेक्सी लुक भी बहुत ही स्टाइलिश है। अगर आपकी हाइट लंबी है तो आप इस तरह का स्विमिंग गाउन कैरी कर सकती हैं। 

Read more: दिन भर का स्ट्रेस ऐसे दूर करती है करिश्मा तन्ना, आप भी ट्राय कीजिये

हॉट पैंट में करिश्मा तन्ना

Create Image :

वैसे कई लड़कियां जिनकी हाइट करिश्मा तन्ना की तरह लंबी होती है वो हॉट पैंट पहनने से बचती हैं लेकिन आप करिश्मा तन्ना को देखकर ये सीख सकती हैं कि हॉट पैंट में लंबी लड़कियां जितनी ग्लैमरस दिखती हैं उतनी शॉर्ट हाइट की लड़कियां नहीं दिखती। तो आप इन गर्मियों में हॉट पैंट वाले लुक को भी अपना स्टाइल बना सकती हैं। 

करिश्मा तन्ना का जींस पैंट वाला लुक

Create Image :

लंबी लड़कियों पर जींस पैंट बहुत ही स्टाइलिश लगती हैं। अगर आपकी हाइट भी करिश्मा जैसी ही लंबी है तो आप भी इन गर्मियों में लुज़ टॉप के साथ जींस पैंट पहन सकती हैं। इस तरह की बैल बॉटम स्टाइल जींस पैंट लंबी लड़कियों पर ज्यादा जचती है। अगर आप जींस पहन रही हैं तो उसके साथ टाइट फिट टॉप की जगह इस तरह का लूज़ टॉप पहनें इसमें आप ज्यादा हॉट दिखेंगी। 

फ्लोर लेंथ सूट में करिश्मा तन्ना

Create Image :

ये फ्लोर लेंथ सूट लंबी लड़कियों पर ज्यादा जचते हैं। इस तरह के सूट आप भी पहन सकती हैं। इस तरह के सूट अगर आप पहनना पसंद करती हैं और अगर आपकी हाइट करिश्मा तन्ना जितनी लंबी नहीं है तो आप हील्स के साथ ही इन्हें पहनें क्योंकि फ्लोर लेंथ सूट पर पहनने का मज़ा लंबी हाइट के साथ ही है।

Read more: करिश्मा तन्ना से जानिए कैसे आप घर की चीजों से ला सकती हैं अपने चेहरे पर निखार

करिश्मा तन्ना समर ड्रेस

Create Image :

गर्मियों में अगर आप मॉर्डन लुक कैरी करना चाहती हैं और कूल दिखना आपको पसंद है। तो आप करिश्मा तन्ना की तरह इस तरह  की स्टाइलिश ड्रेस भी पहन सकती हैं। करिश्मा तन्ना इस तरह की ड्रेस में जिस तरह से हॉट लग रही हैं आप भी गर्मियों में उतनी ही हॉट दिख सकती हैं। फैशनेबल और ग्लैमरस करिश्मा तन्ना के फैशन टिप्स उनके लुक्स को देखकर आप जरुर जान चुकी होंगी।