करिश्मा तन्ना टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल नागिन 3 में नज़र आयीं। मौनी रॉय के फैशन के तो लाखों दीवाने हैं लेकिन करिश्मा का ग्लैमरस लुक इस साल आपको और भी एंटरटेन करने वाला है। अगर आपकी हाइट करिश्मा तन्ना जितनी लंबी है तो आपको किस तरह का स्टाइल कैरी करना है ये फैशन टिप्स आप करिश्मा तन्ना से ही ले सकते हैं। इंडियन लुक हो या फिर वेस्टर्न अवतार करिश्मा तन्ना का हर लुक ग्लैमरस हॉट और स्टाइलिश ही होता है।
अगर आप करिश्मा तन्ना की तरह स्टाइल करने लगेंगी तो आप किसी हीरोइन से कम खूबसूरत नहीं दिखेंगी। आपको करिश्मा जैसा स्टाइलिश दिखने के लिए क्या करना चाहिए ये भी जान लीजिए। बिग बॉस में जाने के बाद करिश्मा तन्ना की पॉपुलेरिटी काफी बढ़ गई है। अब वो हिंदी फिल्मों से लेकर टीवी के टॉप टीआरपी सीरियल करने लगी हैं।