सर्दी का मौसम खत्म हो गया है और अब शुरू हो गई है गर्मी। यह कहा जा सकता है कि शादी का सीजन कभी खत्म नहीं होता है। सर्दी हो या गर्मी लोग शादी करते रहते हैं। लेकिन गर्मी की शादियों में परेशानियां ज्यादा होती हैं, क्योंकि इस समय दुल्हन से लेकर आम महिला तक के दिमाग में बस यही चलता है कि ऐसा क्या पहना जाए जो देखने में भी सुंदर लगे और हल्का भी हो? लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि समर वेडिंग आउटफिट्स के लिए आप बॉलीवुड की डिवाज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। चलिए एक नजर डालते हैं बेस्ट समर वेडिंग आउटफिट्स पर।
फ्लोरल लिनेन साड़ी
समर वेडिंग में ज्यादातर महिलाएं चाहती हैं कि वह कुछ ऐसा पहनें जो हल्का हो और जिसमें वह सुंदर भी दिखे। समर वेडिंग के लिए आप फ्लोरल लिनेन साड़ी पहन सकती हैं। आलिया की तरह आप भी फ्लोरल लिनेन साड़ी के साथ मैचिंग हैवी प्रिंटेड ब्लाउज वियर कर सकती हैं। वेडिंग लुक्स में चार चांद लगाने के लिए लो बन बनाएं और उसमें गुलाब का फूल लगाएं। सिंपल मेकअप और चांदी के झुमके के साथ लुक को कंप्लीट करें। यकीन मानिए हर कोई आपके लुुक्स की तारीफ जरूर करेगा।
रेड प्रिंटेड फ्लोरल लहंगा
समर वेडिंग में भारी लहंगा पहनना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आप कुछ लाइट वेट लंहगा पहनना चाहती हैं तो इसके लिए आप कैटरीना कैफ के इस रेड प्रिंटेड फ्लोरल लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फुल स्लीव्स रेड ब्लाउज के साथ येलो और रेड कलर का यह फ्लोरल लंहगा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इस तरह के लंहगे के साथ हैवी मेकअप करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
वाइन कलर साड़ी
View this post on Instagram
शादी के लिए साड़ी सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है। पर साड़ी कौन-सी पहनी जाए, कैसे पहनी जाए यह एक मुश्किल भरा सवाल है। लेकिन अगर आप समर वेडिंग के लिए कुछ हटके पहनना चाहती हैं तो आप वाइन कलर की साड़ी पहन सकती हैं। इस फोटो में माधुरी दीक्षित ने वाइन कलर की सिंपल साड़ी पहनी हुई है। खुले बाल के साथ सिल्वर ईयरिंग्स और लाइट मेकअप में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप भी कुछ इसी तरह से माधुरी दीक्षित के लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:साड़ी और लहंगा छोड़ इस बार शादी में पहनें ये बॉलीवुड ट्रेंडी आउटफिट्स
सलवार सूट
समर वेडिंग के दौरान आप लॉन्ग सूट और सलवार पहन सकती हैं। शादी मेंकंगना रनौत की तरह फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग सूट और उसके साथ चूड़ीदार या अपनी पसंद अनुसार सलवार पहनें। इस ट्रेडिशनल आउटफिट में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। सूट सलवार की सबसे खास बात यह होती है कि यह पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं। सिंपल मेकअप और झुमकी के साथ अपने वेडिंग लुक को कंप्लीट करें।
इसे भी पढ़ें:अगर आप दुल्हन की हैं सबसे ख़ास, तो इन ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन
पेस्टल कलर लंहगा
वेडिंग ड्रेसिस में आजकल लाइट और पेस्टल कलर काफी ट्रेंड में हैं। इस फोटो में अनन्या ने ब्लू कलर का जड़ा हुआ लंहगा पहनना हुआ है। पूरा लहंगा कलरफुल है। अगर आप लहंगे में कुछ डिफरेंट चाहती हैं तो अनन्या के इस लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- अगर दिन की शादी है तो आपको हैवी मेकअप नहीं करना चाहिए। हमेशा वाटरप्रूफ मेकअप ही लगाएं।
- कोशिश करें कि आप समर वेडिंग के दौरान लाइट वेट वाले आउटफिट ही कैरी करती हैं। इससे आप गर्मी से बच पाएंगी।
- कॉटन का कपड़ा पसीने को आसानी से सोखता है, इसलिए कॉटन से बनी साड़ी या लहंगा ही पहनें।
- खुले बाल न रखें। आप वेडिंग लुक बिगड़ सकता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों