Blouse Latkan Designs:ब्‍लाउज की लटकन के ये डिजाइंस बाजार में मिलेंगे महंगे, खुद घर में बनाएं और खूब तारीफें पाएं

ब्‍लाउज की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग लटकन डिजाइंस अब घर पर बनाएं। आसान और किफायती DIY टिप्स पाने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल। 
image

ब्‍लाउज को खूबसूरत अंदाज देने के लिए एक नहीं बल्कि कई विकल्‍प होते हैं। इनमें से एक है ब्‍लाउज की लटकन। बाजार में आपको लटकन के बहुत सारे डिजाइंन मिल जाएंगे, मगर यह महंगे भी होंगे और इन्‍हें पर्सनलाइज्‍ड टच देने के लिए आपको और भी ज्‍यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। ऐसे में आप घर में खुद भी थोड़ी सी मेहनत और क्रिएट‍िविटी दिखाकर ब्‍लाउज के लिए लटकन बना सकती हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ विकल्‍प दिखाएंगे, जिन्‍हें आप खुद से घर पर तैयार कर सकती हैं।

दूल्‍हा-दुल्‍हन लटकन डिजाइन

dulha dulhan latkan

अगर आप अपने शादी के लहंगे या साड़ी के ब्‍लाउज में अलग तरह की लटकन लगाना चाहती हैं, तो इसके लिए आप दूल्‍हा दुल्‍हन डिजाइन वाली लटकन लगा सकती हैं। इसे बनाना आसान कठिन नहीं है। आप घर पर कपड़ों की कतरन और थोड़े बहुत सजावटी सामान से इस तरह की लटकन बना सकती हैं।

इसके लिए आपको बाजार से केवल दूल्‍हा-दुल्‍हन की कुछ आकृति वाली कपड़े की डॉल लानी होगी। इसके अतिरिक्‍त कुछ मोती और सितारे लाकर आप इस तरह की लटक बना सकती हैं। साथ ही इस पर अपना और अपने हसबैंड का नाम लिखकर इसे पर्सनलाइज्‍ड टच भी दे सकती हैं।

गोटा-पट्टी वाली लटकन डिजाइन

Multi Colour Latkan

गोटा-पट्टी का काम आपके ब्‍लाउज को ट्रेडिशनल टच दे सकता है। अगर आप कोई ऐसी साड़ी या लहंगा पहनने जा रही हैं, जिस पर गोटे का काम किया गया हो या गोटा-पट्टी एम्‍ब्रॉयडरी है, तो आप अपने ब्‍लाउज, लहंगे और साड़ी के रंग से मेल खाते कपड़ों के कोन बनाकर उस पर गोटा-पट्टी का काम कर सकती हैं।

यहां आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखाने की जरूरत है। अगर आप चाहें तो इसे मल्‍टीकलर या फिर सिंगल कपड़े के टुकड़े से बना सकती हैं और इसमें तरह-तरह से गोटे को लगा सकती हैं। आप एक लटकन में 4 से 5 कोन लगा सकती हैं, इससे आपकी लटकन ज्‍यादा हैवी नजर आएगी।

कुशन वाली लटकन डिजाइन

Latkan For Lehenga

अगर आपके ब्‍लाउज में कपड़ा बचा है, तो उसे टेलर से लें और उससे कुशन लटकन बना लें। इसके लिए आप तीन से चार कुशन बनाएं और उसके नीचे मोती की लड़ लगा दें। यह लटकन दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है और इसे आप पर्सनलाइज्‍ड टच भी दे सकती हैं। इस तरह की लटकन को बनने में आप क्रिएटिविटी भी दिखा सकती हैं और इसमें आप अपना या अपने पति का नाम भी लिख सकती हैं। इतना ही नहीं अगर आप कोई डेट या फिर कोई साइन भी बना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Latkan Designs for Women: साड़ी ब्लाउज से लेकर सलवार-सूट तक के साथ बेस्ट लगेंगी लटकन की ये नई डिजाइंस, देखें तस्वीरें

मोती वाली लटकन

latkan

आपको बाजार में हर रंग और साइज का मोती मिल जाएगा। आप घर में मोती से तरह-तरह की आकृतियां बना सकती हैं और तरह-तरह की डिजाइन भी तैयार कर सकती हैं। आजकल मोती की बॉल वाली लटकन काफी ट्रेंड कर रही है और इसके लिए आप एक या डबल कोन बनाकर उसके नीचे इस तरह की बॉल को लगा सकती हैं। यह दिखने में तो अच्‍छी लगती ही है, साथ ही आपके ब्‍लाउज को भी बहुत अच्‍छा अंदाज देती हैं।

पॉम-पॉम लटकन

latkan Tassels

अगर आपको अपने ब्‍लाउज को फंकी अंदाज देना है तो आप घर पर बहुत ही आसानी से बन जाने वाली पॉम-पॉम लटकन बना सकती हैं। इसमें भी बहुत सारे स्‍टाइल होती हैं। सबसे आसान है कि आप धागों का फूल बनाकर लटकन तैयार कर लें। इस तरह की लटकन का एक या दो गुच्‍छा आप तैयार करके ब्‍लाउज के पीछे लटका सकती हैं। इस तरह की लटकन वाले ब्‍लाजउ को आप किसी डिजाइनर या कैजुअल लुक वाली साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Source- blouselatkandesign/instagram, designer_latkans/instagram, fancy_latkan_design_/instagram


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP