5 Black Blouse: ब्‍लैक ब्‍लाउज के 5 डिजाइंस, जो हर तरह की सिल्‍क साड़ी के साथ दिखते हैं लाजवाब

ब्‍लैक वेल्वेट , सीक्वेंस , साटन , ब्रोकेड और  एंब्रॉयडरी ब्‍लाउज, ये सभी प्रकार के ब्‍लाउज आपकी वॉर्डरोब में एक शानदार और ट्रेंडी ब्‍लाउज की वेराइटी जोड़ सकते हैं, जिनको आप अपनी किसी भी तरह की सिल्‍क साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।  
image

अच्‍छा दिखना और सबसे अपनी तारीफ सुनना आखिर किसे पसंद नहीं होता है। मगर इसके लिए जरूरी है कि आप अच्‍छा दिखने के लिए अपनी तरफ से कुछ एफर्ट्स करें। बेशक आपने ने सिंपल सी सिल्‍क साड़ी ही क्‍यों न पहनी हो, मगर उसके साथ एक अच्‍छा सा ब्‍लाउज कैरी करके आप अपने लुक को एक ऐसा टर्निंग प्‍वॉइंट दे सकती हैं, कि लोग आपकी स्‍टाइल के फैन हो जाएंगे और आप सभी के लिए एक ट्रेंड सेटर बन जाएंगी। हालांकि, सिल्‍क साड़ी के साथ आमतौर पर बहुत ज्‍यादा डिजाइनर ब्‍लाउज पीस नहीं आते हैं, मगर आप अलग से ब्‍लाउज रीक्रिएट करा कर भी अपने लुक को बेहतर अंदाज दे सकती हैं।

आज हम आपको इस लेख में ब्‍लैक ब्‍लाउज के कुछ ऐसे डिजाइंस दिखाएंगे , जिन्‍हें आप अपनी सिल्‍क साड़ी के साथ क्‍लब कर सकती हैं। यह ब्‍लाउज केवल आपकी सिल्‍क साड़ी ही नहीं बल्कि अन्‍य साड़ी के साथ भी मैच कर जाएंगे और आपके लुक को बेहतर अंदाज देने में मदद करेंगे।

1. ब्‍लैक वेलवेट ब्‍लाउज

velvet blouse

सिल्‍क साड़ी के लिए वेलवेट ब्‍लाउज एक अत्यधिक स्टाइलिश और लुभावना विकल्प हो सकता है, खासकर सर्दी के मौसम में। इस ब्‍लाउज का मुलायम और चमकदार कपड़ा आपको एक अलग ही लुक देता है। आप इसे प्‍लंजिंग नेकलाइन, टर्टल नेकलाइन और बोटनेक स्‍टाइल में बनवा सकती हैं। ये नेकलाइन के डिजाइन न केवल आकर्षक होते हैं, बल्कि आपको साड़ी में शानदार लुक भी देते हैं। वेलवेट ब्‍लाउज में फुल स्‍लीव्‍ज, एलबो लेंथ, स्‍लीवलेस और पफ शोल्‍डर्स वाली स्‍लीव्‍ज भी बहुत फैशनेबल लगती हैं। आप इसे सिंपल, एंब्रॉयडरी या हैवी वर्क वाली सिल्‍क साड़ी के साथ पहन सकती हैं। यदि आप लाइटवेट और फ्लोई साड़ी के साथ इसे पहनती हैं, तो ये अधिक वाजिब और आरामदायक लगेगा। वेलवेट ब्‍लाउज में क्‍लासिक डिजाइन होने के बावजूद इसका लग्जरी टच इसे बहुत खास बनाता है।

इसे जरूर पढ़ें-Interesting Facts: ब्‍लाउज को ब्‍लाउज क्‍यों कहा जाता है?

2. ब्‍लैक सीक्वेंस ब्‍लाउजnew designs of blouse

सीक्वेंस ब्‍लाउज एक और शानदार विकल्प है, खासकर जब आप किसी पार्टी, शादी या विशेष मौके पर जा रही हों। ये ब्‍लाउज बाजार में रेडीमेड उपलब्ध होते हैं, जिससे आपको इन्हें बनवाने में ज्यादा समय नहीं लगता। यदि आप इसे कस्टमाइज करना चाहती हैं, तो आप इसे हॉल्टर नेकलाइन, स्लीवलेस, वी-नेकलाइन या बैकलेस डिजाइन में भी बनवा सकती हैं। सीक्वेंस ब्‍लाउज को आप जॉर्जेट, सिल्क या लाइटवेट सिल्क साड़ी के साथ पहन सकती हैं। यह साड़ी लुक को और भी ग्लैमरस बना देता है और आपकी व्यक्तिगत शैली को भी उभारता है। इस ब्‍लाउज का मुख्य आकर्षण उसकी सीक्वेंस डिजाइन होती है, जो साड़ी के साथ बहुत आकर्षक दिखती है, खासकर जब ब्‍लाउज पर रोशनी पड़ती है।

3. ब्‍लैक साटन सिल्‍क ब्‍लाउज

satan blouse

यदि आप एक साधारण, लेकिन फिर भी आकर्षक और सोबर लुक की तलाश में हैं, तो ब्‍लैक साटन सिल्‍क ब्‍लाउज आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। यह ब्‍लाउज काफी क्लासी और एलीगेंट लगता है। साटन का चिकना और मुलायम फैब्रिक टोन इस ब्लाउज को बहुत ही स्टाइलिश बनाता है। इसे आप सिल्क साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं, साथ ही शिफॉन, जॉर्जेट और कॉटन साड़ी के साथ भी इसे पहना जा सकता है। अगर आपको साड़ी के साथ कम चमकदार ब्‍लाउज की तलाश है, तो यह एक बेहतरीन चुनाव हो सकता है। इस ब्‍लाउज में ज्‍यादा वर्क नहीं होता है, मगर एक अच्‍छी नेकलाइन और स्‍लीव्‍ज, इसकी सुंदरता और एलिगेंस को बढ़ाती हैं और इसे किसी भी तरह की साड़ी के साथ बहुत ही आकर्षक दिखाती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Blouse Designs: लोकल टेलर से मात्र 500 रुपये में सिलवाएं शोरूम में मिलने वाले महंगे ब्रांडेड ब्‍लाउज

4. ब्‍लैक ब्रोकेड ब्लाउज

black blouse

ब्रोकेड ब्लाउज विशेष रूप से एक खास अवसर पर पहने जाने के लिए बहुत उपयुक्त होते हैं। ब्रोकेड फैब्रिक में गोल्डन, ब्‍लैक और कॉपर शेड्स में शानदार डिजाइंस आपको मिल जाएंगे। इस तरह के ब्लाउज को आप सिल्क, साड़ी, लहंगा और लॉन्ग स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं। ब्रोकेड ब्लाउज को न केवल पारंपरिक डिजाइन में बल्कि आप इसे शर्ट, ब्लेजर या क्रॉप टॉप के रूप में भी कस्टमाइज कर सकती हैं। यह डिजाइन बहुत फैशनेबल होता है और हर मौके पर आपको एक स्टाइलिश और ट्रेडिशनल साड़ी लुक प्रदान करता है। ब्रोकेड के जटिल पैटर्न और वर्क किसी भी पारंपरिक परिधान को शाही बना सकते हैं।

5. ब्‍लैक एंब्रॉयडरी ब्लाउज

choli designs

यदि आपके पास प्लेन और सिंपल बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी है, तो इसे एक हैवी एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ कैरी करने से उसका लुक और भी शानदार हो सकता है। ब्‍लैक एंब्रॉयडरी ब्लाउज में बहुत सारी डिजाइन और पैटर्न होते हैं, जो साड़ी के साथ इसे एक ग्लैमरस लुक देते हैं। इस ब्‍लाउज को आप कस्टमाइज भी करा सकती हैं। इसे आप बस्टर, क्रॉप टॉप, प्लंजिंग नेकलाइन या किसी भी अनोखे डिजाइन में बनवा सकती हैं। यह ब्‍लाउज एक मजबूत और आकर्षक शैली को प्रदर्शित करता है, खासकर यदि एंब्रॉयडरी का काम बहुत बारीकी से किया गया हो। यह ब्‍लाउज आपकी साड़ी को एक अलग ही ग्लैम लुक प्रदान करता है।

इन सभी ब्लाउज को आप अपनी साड़ी, लहंगे और अन्य पारंपरिक परिधानों के साथ सही तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। खासतौर पर ऊपर दिखाए गए ब्लाउज डिजाइन आपकी सिंपल सिल्‍क साड़ी को ग्रेसफुल बना सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- ensembleindia, enzeo/myntra, Tikhi Imli/flipcart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP